जनपद अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे ने तिलक लगाकर, बच्चों को स्कूल में कराया प्रवेश ढीमरखेड़ा | शिक्षा के प्रचार-प्रसार और बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे "स्कूल चले हम" अभियान के प्रथम दिवस, एक अप्रैल को, ढीमरखेड़ा जनपद अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर ग्राम मंगेली के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पहली के बच्चों का तिलक लगाकर एवं लड्डू खिलाकर विद्यालय में प्रवेश दिलाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी देवी सिंह राजपूत, ग्राम के गणमान्य नागरिक एवं विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। *शिक्षा को बढ़ावा देने का संकल्प* शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने और बच्चों को विद्यालय भेजने हेतु सरकार एवं समाजसेवियों की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है। इस कार्यक्रम के दौरान जनपद अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे ने बच्चों को पाठ्य पुस्तकें, पेन एवं अन्य शिक्षण सामग्री वितरित की। विद्यालय में सर्वाधिक उपस्थिति दर्ज कराने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया, जिससे अन्य विद्यार्थियों को भी नियमित रूप स...