दो माह बाद भी डीईओ नही ले सके फैसला, लंबित क्रमोन्नति के लिए शिक्षक करेंगे आंदोलन सिहोरा | जिले के सैकड़ों माध्यमिक शिक्षकों की द्वितीय क्रमोन्नति और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के द्वितीय समयमान वेतनमान के लाभ को डीईओ और जेडी कार्यालय लगातार लंबित रखा जा रहा है।विभाग से लगातार पत्राचार करने के बाद भी अधिकारी द्वय द्वारा अड़ियल रवैया अपनाने से आक्रोशित शिक्षको ने अब क्रमोन्नति आदेश होने तक लगातार आंदोलन की घोषणा की है। *दो अप्रैल को कलेक्टर को ज्ञापन* तत्संबंध में अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा जबलपुर के नरेन्द्र त्रिपाठी,रत्नेश मिश्रा,उमाशंकर पटेल,दीपक पटेल,अजय सिंह,आशीष उपाध्याय,महेंद्र अहवासी ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी कि आगामी दो अप्रैल को जबलपुर कलेक्टर को इस संबंध में ज्ञापन दे कार्यवाही की मांग की जावेगी।आगामी आंदोलन की घोषणा माननीय कलेक्टर जबलपुर से मिलने के पश्चात दो अप्रैल को ही की जावेगी। *क्या है पूरा मामला* जिले में सैकड़ों की संख्या में पूर्व में पदोन्नति प्राप्त और वर्तमान में माध्यमिक शिक्षक और उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर पद...