ढीमरखेड़ा में गठित होगा नया पत्रकार संगठन, एकता, सहयोग और सकारात्मकता की मिसाल,सबके सुख दुःख में शामिल होगे वरिष्ठ पत्रकार साथी, दुकानों में बैठकर बुराई नहीं सबको आगे बढ़ाने में की जायेगी मदद इस संगठन की यहीं होगी विशेषता, कई लोगों ने छोड़ा संगठन कई और छोड़कर होगे शामिल
ढीमरखेड़ा में गठित होगा नया पत्रकार संगठन, एकता, सहयोग और सकारात्मकता की मिसाल,सबके सुख दुःख में शामिल होगे वरिष्ठ पत्रकार साथी, दुकानों में बैठकर बुराई नहीं सबको आगे बढ़ाने में की जायेगी मदद इस संगठन की यहीं होगी विशेषता, कई लोगों ने छोड़ा संगठन कई और छोड़कर होगे शामिल ढीमरखेड़ा | ढीमरखेड़ा में पत्रकारिता जगत में एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। क्षेत्रीय पत्रकारों ने एक नया संगठन बनाने का फैसला लिया है, जो न केवल पत्रकारों के अधिकारों और हितों की रक्षा करेगा, बल्कि पूरे क्षेत्र में निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता को भी बढ़ावा देगा। इस संगठन की सबसे बड़ी विशेषता यह होगी कि इसमें वरिष्ठ पत्रकारों की सक्रिय भूमिका रहेगी, जो युवा पत्रकारों का मार्गदर्शन करेंगे और उनके सुख - दुःख में सहभागी बनेंगे। आज के समय में पत्रकारिता सिर्फ खबरों तक सीमित नहीं रह गई है। यह समाज को जागरूक करने और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का एक सशक्त माध्यम बन चुकी है। लेकिन अक्सर यह देखने को मिलता है कि पत्रकारिता के क्षेत्र में आपसी प्रतिस्पर्धा के कारण पत्रकार एक-दूसरे के विरोधी बन जाते हैं। कहीं न कही...