सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

लोगों के दिलों में राज करने वाले अनिल बागरी को सिलौड़ी का मंडल अध्यक्ष बनाने की उठी मांग, अनिल सिंह बागरी जैसा नेता न हुआ न होगा जनता के दिलों में बसता हैं अनिल बागरी, गरीबों के मसीहा के रुप में करते हैं कार्य

 लोगों के दिलों में राज करने वाले अनिल बागरी को सिलौड़ी का मंडल अध्यक्ष बनाने की उठी मांग, अनिल सिंह बागरी जैसा नेता न हुआ न होगा जनता के दिलों में बसता हैं अनिल बागरी, गरीबों के मसीहा के रुप में करते हैं कार्य  ढीमरखेड़ा | सिलौड़ी क्षेत्र के समीप स्थित ग्राम पंचायत खमरिया बागरी के सरपंच अनिल सिंह बागरी का नाम भाजपा संगठन में एक समर्पित, कर्तव्यनिष्ठ, और कर्मठ नेता के रूप में विशेष पहचान रखता है। राजनीतिक क्षेत्र में उनकी सक्रियता और प्रतिबद्धता ने उन्हें जनता और कार्यकर्ताओं के बीच एक लोकप्रिय चेहरा बना दिया है। यही कारण है कि खमरिया बागरी सहित गौरा, कछार गांव बड़ा, इटौली, तिलमन, कुंसरी, और गनियारी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें सिलौड़ी मंडल अध्यक्ष बनाने की पुरजोर मांग उठाई है। *राजनीतिक सफर की शुरुआत और उपलब्धियां* अनिल सिंह बागरी ने मात्र 17 वर्ष की उम्र में सक्रिय राजनीति की शुरुआत की। 2004 से भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के रूप में उन्होंने संगठन की विचारधारा और कार्यों को जमीनी स्तर पर जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया। उनके समर्पण और लगन ने उन्हें 2013 से 2016 तक सिलौड़ी मंडल ...

पासिंग उमरिया जिले की, डम्पर निकल रहे ग्राम पंचायत पहरूआ से धन के कुबेर माने जाने वाले के डम्परों का पहरूआ में आतंक ओवरलोड डम्पर के कारण सड़क हो गई चौपट

 पासिंग उमरिया जिले की, डम्पर निकल रहे ग्राम पंचायत पहरूआ से धन के कुबेर माने जाने वाले के डम्परों का पहरूआ में आतंक ओवरलोड डम्पर के कारण सड़क हो गई चौपट  ढीमरखेड़ा | रसूख के दम पर शासन को हासिये में रखकर नियमों को रौंदने वाले कटनी निवासी मित्तल के द्वारा क्षेत्र में अवैध रूप से सफेद पत्थर का उत्खनन करवाया जा रहा है। रोज सैकड़ों डम्पर मैन रोड से गुजरते हुये कटनी पहुंचते है बावजूद इसके प्रशासन के आला अधिकारी आंखों में पट्टी बांध शांत बैठे हुये है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मित्तल के द्वारा उमरिया जिले अंतर्गत कुटल्ले भलवार में सफेद पत्थर का उत्खनन वाईट सीमेंट बनाने के लिये किया जाता है जिसमें शासन द्वारा जो अनुज्ञप्ति आदेश जारी किये गये है उसमें गाड़ी पासिंग की अनुमति कुटल्ले भलवार होते हुये अखराड़, चंदिया, उमरिया होते हुये कटनी पहुंचने की पासिंग दी गई लेकिन अपने रसूख का उपयोग कर उसके द्वारा कुटल्ले भलवार होते हुये ग्राम पंचायत पहरूआ कटनी ओवरलोड डम्पर पहुंच रहे है। इस बीच में अनेक अधिकारियों की आंखे इन ओवरलोड डम्पर में जाती होगी लेकिन मजाल है कि उनके द्वारा डम्परों को रोककर पतासाजी...

विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह के निर्देशन में योगेंद्र सिंह दादा ठाकुर के मार्गदर्शन में शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास ढीमरखेड़ा में प्रीति केवट आदि संस्कार हॉस्पिटल सिहोरा, उमरियापान के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

 विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह के निर्देशन में योगेंद्र सिंह दादा ठाकुर के मार्गदर्शन में शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास ढीमरखेड़ा में प्रीति केवट आदि संस्कार हॉस्पिटल सिहोरा, उमरियापान के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ढीमरखेड़ा |  ढीमरखेड़ा क्षेत्र के शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास में विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह के निर्देशन और योगेंद्र सिंह 'दादा ठाकुर' के मार्गदर्शन में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य छात्रावास में रह रही छात्राओं के स्वास्थ्य की देखभाल और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना था। प्रीति केवट जिनका हॉस्पिटल सिहोरा में हैं और उमरियापान में भी अपना मार्गदर्शन दे रही हैं, और उनके सहयोगियों ने समर्पण और संवेदनशीलता के साथ इस आयोजन में अपनी भूमिका निभाई। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्रावास में रह रही छात्राओं को स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति जागरूक करना और उन्हें गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना था। इस पहल से यह सुनिश्चित किया गया कि छात्राओं को उनके स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी समस्य...

सरकारी स्कूलों में आख़िर एडमिशन कम क्यूं हों रहे हैं, कई जगहों के सरकारी स्कूल बंद होने की कगार में हैं, मुफ्त में सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने का किसी का रूझान नहीं, सब पैसे देकर प्रायवेट स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं क्यूं न सरकार खुद सरकारी स्कूलों में बदलाव करके इंग्लिश मीडियम सरकारी स्कूलो को कर दिया जाए जिसमें कुछ फीस भी लगेगी तो लोग देगे और सरकारी स्कूलों का रूझान भी बढ़ेगा

 सरकारी स्कूलों में आख़िर एडमिशन कम क्यूं हों रहे हैं, कई जगहों के सरकारी स्कूल बंद होने की कगार में हैं, मुफ्त में सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने का किसी का रूझान नहीं, सब पैसे देकर प्रायवेट स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं क्यूं न सरकार खुद सरकारी स्कूलों में बदलाव करके इंग्लिश मीडियम सरकारी स्कूलो को कर दिया जाए जिसमें कुछ फीस भी लगेगी तो लोग देगे और सरकारी स्कूलों का रूझान भी बढ़ेगा ढीमरखेड़ा | यह सच है कि सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या कम हो रही है और कई स्थानों पर सरकारी स्कूलों का भविष्य भी अंधकारमय दिख रहा है। इसके कई कारण हैं और यह स्थिति देश के कई हिस्सों में देखी जा रही है। भारत में सरकारी स्कूलों के प्रति अविश्वास और अन्य कई कारणों से लोग अब अपने बच्चों को निजी स्कूलों में भेजने के लिए तैयार हो गए हैं। सरकारी स्कूलों में अक्सर अच्छे शिक्षक नहीं होते, शिक्षण सुविधाएं सीमित होती हैं और यहां तक कि इन्फ्रास्ट्रक्चर भी कई बार उपयुक्त नहीं होता। सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता पर सवाल उठाए जाते हैं, जिससे अभिभावक निजी स्कूलों का रुख करते हैं, जहाँ वे मानते हैं कि उ...

बड़वारा विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा विकास कार्यों का किया गया भूमिपूजन, योगेंद्र सिंह दादा ठाकुर के कार्य के चलते गोपालपुर के बैनर में मिला स्थान, योगेंद्र सिंह दादा ठाकुर की नज़र विकास को लेकर सिलौड़ी क्षेत्र की ओर

 बड़वारा विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा विकास कार्यों का किया गया भूमिपूजन, योगेंद्र सिंह दादा ठाकुर के कार्य के चलते गोपालपुर के बैनर में मिला स्थान, योगेंद्र सिंह दादा ठाकुर की नज़र विकास को लेकर सिलौड़ी क्षेत्र की ओर  ढीमरखेड़ा | बड़वारा विधायक ने जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया भूमिपूजन, 45 लाख रुपये की लागत से होंगे निर्माण कार्य, ग्रामीणों को मिलेंगी सुविधाएं, विकास को लगेंगे पंख गोपालपुर में सीसी सड़क बनने से आवागमन में होगी सहूलियत गौरतलब हैं कि बड़वारा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के प्रति विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह की सक्रियता का एक नया उदाहरण ग्राम पंचायत सिमरिया, लालपुर सगमा, मुरवारी, और गोपालपुर में हुआ विकास कार्य है। इन विकास योजनाओं में सीसी रोड निर्माण, सामुदायिक भवन का निर्माण और अन्य बुनियादी सुविधाओं के विकास ने न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन और सामुदायिक सेवाओं को बढ़ावा दिया है, बल्कि क्षेत्र की समृद्धि और विधायक के कार्यों के प्रति जनता के विश्वास को भी बढ़ाया है। *ग्राम पंचायत सिमरिया में सीसी रोड का भूमिपूजन* ग्राम पंचायत सिमरिया म...

ढीमरखेड़ा पुलिस और थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान सेवा, समर्पण और न्याय की मिसाल, लहू में लावा होगा उसके दिल में आग रही होगी लाठी लेकर कही जुल्म के पीछे भाग रही होगी , हम सपनो के रंग महल में आराम से सोते होगे तो वर्दी कहीं रात में जाग रही होगी

 ढीमरखेड़ा पुलिस और थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान सेवा, समर्पण और न्याय की मिसाल, लहू में लावा होगा उसके दिल में आग रही होगी लाठी लेकर कही जुल्म के पीछे भाग रही होगी , हम सपनो के रंग महल में आराम से सोते होगे तो वर्दी कहीं रात में जाग रही होगी  ढीमरखेड़ा | जब हम अपने घरों में सुरक्षित और निश्चिंत होकर सोते हैं, तब कहीं न कहीं हमारी सुरक्षा का भार ढीमरखेड़ा जैसे क्षेत्रों के पुलिस अधिकारियों पर होता है। पुलिसकर्मियों की यही मेहनत, लगन और त्याग हमें न केवल सुरक्षित महसूस कराता है, बल्कि समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है। ऐसी ही मिसाल पेश कर रहे हैं ढीमरखेड़ा थाने के थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान, जो न केवल कानून की रक्षा में जुटे हैं, बल्कि अपनी सेवा, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से समाज के लिए प्रेरणा बन गए हैं। मोहम्मद शाहिद खान के कार्यकाल को ढीमरखेड़ा क्षेत्र में एक नई दिशा देने वाला माना जाता है। उनकी कार्यशैली में कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और न्यायप्रियता का अनूठा मिश्रण है। एक पुलिस अधिकारी के रूप में वे केवल अपराधियों को पकड़ने तक सीमित नहीं रहे, बल्...

कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष बने पटेरा तहसीलदार डॉ.शैलेन्द्र शर्मा

 कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष बने पटेरा तहसीलदार डॉ.शैलेन्द्र शर्मा  दमोह। जिले की पटेरा तहसील में पदस्थ तहसीलदार डॉ.शैलेन्द्र शर्मा को कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ का प्रांतीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। संघ के द्वारा इस संबंध में बैठक आहूत कर पुर्नगठन कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें संघ के द्वारा सक्रिय अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। विदित हो कि दमोह में पदस्थापना से पूर्व श्री शर्मा कटनी जिले सहित अन्य जिलो में सेवाएं दे चुके है। हमेशा ही अपनी निष्पक्ष और सराहनीय कार्यप्रणाली को लेकर डॉ.शैलेन्द्र शर्मा तत्पर रहे है। कटनी जिले की स्लीमनाबाद तहसील में पदस्थापना के दौरान कई बार तत्कालीन कलेक्टर के द्वारा मुक्तकंठ से सराहना की गई थी। संघ के द्वारा श्री शर्मा की सक्रियता को देखते हुये उन्हें कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्री शर्मा के उपाध्यक्ष बनते ही सभी ने बर्धाइयां देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।