घूसखोर लूटतंत्र और अधमरे जनप्रतिनिधित्व ने अन्याय-यातना का रचा इतिहास, पटाखा व्यापारियों के लायसेंस बहाल पर माल लेना है तो भटको - भोपाल, गगन से ऊंचे नामदार सांसद- मंत्री सभी कार्य कर सकते हैं, न्याय को छोड़कर
घूसखोर लूटतंत्र और अधमरे जनप्रतिनिधित्व ने अन्याय-यातना का रचा इतिहास, पटाखा व्यापारियों के लायसेंस बहाल पर माल लेना है तो भटको - भोपाल, गगन से ऊंचे नामदार सांसद- मंत्री सभी कार्य कर सकते हैं, न्याय को छोड़कर ढीमरखेड़ा । माधवनगर के पटाखा बाजार को राजनेता और अफसरों ने फुटबाल बनाकर रख दिया है। उनके लाइसेंस तो जिला प्रशासन ने बहाल कर दिए लेकिन उनके जब्त पटाखों को नहीं छोड़ा है। जबकि लाइसेंस सस्पेंड होते ही जब्ती रिलीज हो जानी चाहिए। लेकिन अन्याय-मनमानी के नियम जब लोकतंत्र में हावी हों तो न्याय बेचारा तो उसी बिन्दु पर मर जाता है। जब्ती जिला प्रशासन ने बनाई और माल छोड़ेगा भोपाल स्थित भाजपा शासन। तो, व्यापारियों को फुटबाल बनाकर कटनी से राजधानी की लंबी किक जिले के नामदार भाजपा नेताओं द्वारा ठोंकी गई है। कटनी जिले के सांसद बीडी शर्मा का पालिटिकल पॉवर अरबो-खरबों किलोवाट का जग जाहिर है, लेकिन संसदीय क्षेत्र की जनता को उनके पावर स्टेशन से टिमटिमाती रोशनी भी नसीब नहीं होती, यह बीडी भैया और जिला पालक मंत्री के लिए गर्व की बात है अथवा शर्म की, इसका निर्णय जनता स्वयं कर लेगी। भाजपा के जिला प्रशासन