सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

प्रसूतिका की मौत के बाद भी नहीं जागा विभाग,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़गांव में बंद हुई प्रसव सुविधा, परेशान हो रहीं प्रसूता सिर्फ एक ड्रेसर के भरोसे पूरा अस्पताल, मरीजों के साथ स्वास्थ्य विभाग कर रहा छलावा, जिम्मेदार मौन

 प्रसूतिका की मौत के बाद भी नहीं जागा विभाग,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़गांव में बंद हुई प्रसव सुविधा, परेशान हो रहीं प्रसूता सिर्फ एक ड्रेसर के भरोसे पूरा अस्पताल, मरीजों के साथ स्वास्थ्य विभाग कर रहा छलावा, जिम्मेदार मौन  कटनी | जनपद पंचायत रीठी की बड़ी पंचायतों में शामिल ग्राम पंचायत बड़गांव में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करीब दो माह से प्रसव सुविधा बंद है। बताया गया कि क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक गावों की हजारों प्रसूताएं इसी स्वास्थ्य केंद्र पर आश्रित थी। लेकिन वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग में मची अंधेरगर्दी के चलते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़गांव में एक भी महिला नर्स उपलब्ध नहीं है। लिहाजा प्रसव पूर्व होने वाली जांच एवं प्रसव सुविधा पूर्ण रूप से बंद है। महिलाओं को मजबूरन भटकना पड़ रहा है। बताया गया कि पूर्व में पदस्थ महिला नर्सों के अवकाश पर जाने के बाद से अस्पताल परिसर सिर्फ एक ड्रेसर के भरोसे चल रहा है। यहां ना तो डॉक्टर हैं और ना ही नर्स। बड़गांव का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रदेशभर में लड़खड़ाई स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोल रहा है। बावजूद इसके जिले के हिट...

कौशिल्या बाई सोनी का निधन, सोनी परिवार में शोक की लहर

 कौशिल्या बाई सोनी का निधन, सोनी परिवार में शोक की लहर ढीमरखेड़ा ।  उमरियापान क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिक शिव प्रसाद सोनी की धर्मपत्नी कौशिल्या बाई सोनी का निधन हो गया, जिससे उमरियापान एवं सोनी परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी। आप उमरियापान उपसरपंच जागेश्वर प्रसाद सोनी , श्रमजीवी पत्रकार संघ ग्रामीण खबर के संपादक अज्जू सोनी , वनरक्षक राजेश सोनी, दिनेश पिंकू सोनी की माताजी थी । देर - रात स्वास्थ्य खराब होने के कारण जबलपुर ले जाया गया था बहरहाल स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ और गौलोक गमन हों गया ऐसी दुःख की परिस्थिति में पूरे परिवार को ईश्वर दुःख सहने की क्षमता प्रदान करे। पत्रकार और गणमान्य नागरिको ने श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवगंत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

मोती कश्यप भाजपा से हुए बागी और निर्दलीय से बड़वारा विधानसभा से लड़ेंगे चुनाव

 मोती कश्यप भाजपा से हुए बागी और निर्दलीय से बड़वारा विधानसभा से लड़ेंगे चुनाव ढीमरखेड़ा |  मोती कश्यप क्षेत्र के अंदर जनप्रतिनिधियो में वो नाम हैं जो क्षेत्र में विकास के नाम पर ढीमरखेड़ा क्षेत्र को चमकाया है। किसी भी वर्ग या धर्म का व्यक्ति हों उसके लिए समर्पित होकर कार्य करना ये मोती कश्यप की कार्यशैली है। जिस क्षेत्र में सड़को की उम्मीद नहीं थी वहां सड़को का निर्माण कराया गया। गरीबों के लिए कुछ ऐसा करके गए कि उनको प्यार से लोग दादा कहने लगे। मोती कश्यप के द्वारा बताया गया कि जनता मेरे लिए सर्वोपरी हैं जनता की सेवा के लिए में हमेशा तत्पर रहता हूं। मेरी धारणा यह रहती है कि जनता ने मुझे अपना जनमत देकर अपना प्रतिनिधी चुना है तो उनकी समस्या मेरी समस्या है।  *एक तहसील में तीन - तीन कॉलेज की दिया सौगात* जहां तहसील क्षेत्र में एक भी कॉलेज नहीं है वही मोती कश्यप ने ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र में तीन - तीन कॉलेज की सौगात दिया। हमारे बच्चे कहीं और पढ़ने ना जाए इसको ध्यान में रखते हुए मोती कश्यप ने अलग - अलग जगहों पर कॉलेज का निर्माण कराया। यह ढीमरखेड़ा क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब...

कांग्रेस नेता विजयराघवेंद्र बसंत सिंह के द्वारा विधायक रहते हुए जमकर भ्रष्टाचार का हुआ खेल, क्षेत्र से रहते थे नदारद, चुनाव के नजदीक आते ही क्षेत्र में नजर आने लगे

 कांग्रेस नेता विजयराघवेंद्र बसंत सिंह के द्वारा विधायक रहते हुए जमकर भ्रष्टाचार का हुआ खेल, क्षेत्र से रहते थे नदारद, चुनाव के नजदीक आते ही क्षेत्र में नजर आने लगे  ढीमरखेड़ा | राजनीति के चाणक्य अब चांदी कूट रहे हैं,है जो सब जगह फेल वही राजनीति में लूट रहे हैं, शीर्षक पढ़कर दंग मत होना यह कहानी है बड़वारा विधायक कांग्रेस नेता विजयराघवेंद्र बसंत सिंह की। जिन्होंने अपने कार्यकाल में जमकर चांदी काटी और तो और इनके प्रतिनिधि तक दलाली में लिप्त हो गए थे अब सोचा जा सकता है कि जब इनके प्रतिनिधि इनके नाम से क्षेत्र में चांदी काट रहे हैं तो साहब के क्या हाल रहे होगे इसी से अंदाजा लगाया जा सकता हैं। जब ये जनता से वोट मांगने जाएं तो जनता को पूछना चाहिए कि साहब अभी तक आप कहां थे। बिजली समस्या को लेकर केवल प्रदर्शन किए गए लेकिन सुधार कार्य नहीं हों पाया। केवल क्षेत्र में जनता परेशान होते ही दिखी। वही आम जनमानस के द्वारा एक ही बात सुनाई देती थीं कि विजयराघवेंद्र बसंत सिंह के विधायक बनते ही विकास होगा लेकिन विकास आज तक नहीं हुआ विकास के नाम पर केवल जनता को निराशा हाथ लगी। *नेतागिरी में आ जाओ...

*एक शिक्षक की दो से अधिक संतान तो कार्यवाही की लटकेगी तलवार* *टू चाइल्ड पॉलिसी उल्लंघन पर जा सकती हैं नौकरी*

 *एक शिक्षक की दो से अधिक संतान तो कार्यवाही की लटकेगी तलवार* *टू चाइल्ड पॉलिसी उल्लंघन पर जा सकती हैं नौकरी* ढीमरखेड़ा । शीर्षक पढ़कर दंग मत होना एक शिक्षक की दो से अधिक संतान तो कार्यवाही की लटकेगी तलवार यह कहानी है विकासखण्ड शिक्षा केन्द्र ढीमरखेड़ा की। जनपद शिक्षा केंद्र ढीमरखेड़ा में कई ऐसे शिक्षक हैं जिनकी दो से अधिक संताने हैं पर जांच आज तक नहीं हुई। जब इस विषय की बात आती हैं तो अधिकारी और कर्मचारी ऊहापोह की स्थिति में रहते हैं। बहरहाल अन्य शिक्षको के द्वारा जानकारी भी छिपा ली जाती है पर अब शिक्षको पर चिंता की लकीरें दिखाई दे रही हैं। वही जिला कटनी में बस कार्यवाही की तलवार नही लटकी अन्यत्र जगहों पर कार्यवाही की तलवार लटक चुकी हैं। *कुछ शिक्षक नहीं जाते स्कूल, दुकानों में बैठकर करते है नेतागिरी* अधिकांश जगहों पर देखा गया हैं कि शिक्षको का अधिकांश समय दुकानों पर नेतागिरी में कटता हैं। दोस्त मित्रों के साथ बैठकर बड़ी - बड़ी बाते की जाती हैं। उनको बच्चों की शिक्षा से कोई मतलब नहीं हैं स्मरण रहे कि इनको भुगतान सरकार बच्चों की शिक्षा के लिए करती हैं पर ये बच्चों को शिक्षा देने जा...

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का वचन पत्र जारी, 1290 वचन 225 मुख्य बिंदु शामिल

 मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का वचन पत्र जारी, 1290 वचन 225 मुख्य बिंदु शामिल ढीमरखेड़ा | विधानसभा चुनाव के कांग्रेस ने आज अपना वचन पत्र जारी कर दिया है। कमलनाथ ने इसे जारी करते हुए कहा इस वचन पत्र में आमजन से जुड़े 59 मुख्य विषयों को शामिल किया गया है। वचन पत्र में 225 मुख्य बिंदु हैं और 1290 वचन हैं। इसी के साथ उन्होने इस बार कांग्रेस का नारा दिया “कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी”। कमलनाथ ने कहा कि वचन पत्र के लिए उन्हें 9000 से अधिक सुझाव आए। लोगों ने पोस्टकार्ड और चिट्ठियों तक से सुझाव भेजे। इसके लिए उन्होने सभी का आभार व्यक्त किया। इस वचन पत्र के साथ 7 वर्गों के लिए अलग से पेपर बनाया है, उसे भी जारी किया गया। ‘कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी’ 2023 चुनाव के लिए कांग्रेस ने नारा दिया है “कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी”। कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस का उद्देश्य है कि मध्य प्रदेश का हर परिवार खुशहाल रहे इसीलिए ये नारा दिया गया है। उन्होने कहा कि युवाओं को रोजगार मिले, महिला सशक्तिकरण हो, स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो, किसानों के साथ न्याय हो और हर वर्ग को समान अवसर मिले। इसी उद्...

विचार -द्वन्द के पात्रों में अभी मथा जा रहा है कटनी विजयराघवगढ़ और बहोरीबंद के मक्खन -प्रत्याशी का मठ्ठा जल्द निकलेंगी बटर -टिक्कियां और तह में जाने वाले नामों से उफ़नाएगा असंतोष का फेन

 विचार -द्वन्द के पात्रों में अभी मथा जा रहा है कटनी विजयराघवगढ़ और बहोरीबंद के मक्खन -प्रत्याशी  का मठ्ठा जल्द निकलेंगी बटर -टिक्कियां और तह में जाने वाले नामों से उफ़नाएगा असंतोष का फेन ढीमरखेड़ा l प्रत्याशी के नामों से मुंह तक भरी हुई एक - एक हांडी को मथने की मशक्क़त कर रहे दिल्ली में बैठे राष्ट्रीय स्तर के मथानेबाजों ने अपनी पहली मथानी में 144 हंडियों को मथने के बाद ऊपर आए मक्खन नामों की घोषणा कर दी है , इसमें कटनी जिले की बड़वारा विधानसभा  ( हांडी ) से पुराना मक्खन नाम बसंत सिंह का ही रखा गया है ,  लेकिन तीन बड़ी हांडियां कटनी विजयराघवगढ़ और बहोरीबंद में अंतिम मथानी पूरी होने तक मक्खन नाम सामने आएँगे।144 हंडियों के मंथन से निकले नामों की सूची में बड़वारा से राघवेंद्र प्रताप सिंह ' बसंत सिंह ' पर कांग्रेस ने दोबारा यकीन किया है जिले की शेष तीन हंडिओं को मथा जा रहा है l  कांग्रेस के अंदर खाने से कभी खबर आती है कि कटनी की हांडी में आज विजेंद्र मिश्रा राजा भैया या अगले दिन प्रेम बत्रा का नाम है तो अगले घंटे में अप्रत्याशित रूप से निशीथ पटैल का नाम उतराने लगता है l...