प्रसूतिका की मौत के बाद भी नहीं जागा विभाग,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़गांव में बंद हुई प्रसव सुविधा, परेशान हो रहीं प्रसूता सिर्फ एक ड्रेसर के भरोसे पूरा अस्पताल, मरीजों के साथ स्वास्थ्य विभाग कर रहा छलावा, जिम्मेदार मौन
प्रसूतिका की मौत के बाद भी नहीं जागा विभाग,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़गांव में बंद हुई प्रसव सुविधा, परेशान हो रहीं प्रसूता सिर्फ एक ड्रेसर के भरोसे पूरा अस्पताल, मरीजों के साथ स्वास्थ्य विभाग कर रहा छलावा, जिम्मेदार मौन कटनी | जनपद पंचायत रीठी की बड़ी पंचायतों में शामिल ग्राम पंचायत बड़गांव में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करीब दो माह से प्रसव सुविधा बंद है। बताया गया कि क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक गावों की हजारों प्रसूताएं इसी स्वास्थ्य केंद्र पर आश्रित थी। लेकिन वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग में मची अंधेरगर्दी के चलते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़गांव में एक भी महिला नर्स उपलब्ध नहीं है। लिहाजा प्रसव पूर्व होने वाली जांच एवं प्रसव सुविधा पूर्ण रूप से बंद है। महिलाओं को मजबूरन भटकना पड़ रहा है। बताया गया कि पूर्व में पदस्थ महिला नर्सों के अवकाश पर जाने के बाद से अस्पताल परिसर सिर्फ एक ड्रेसर के भरोसे चल रहा है। यहां ना तो डॉक्टर हैं और ना ही नर्स। बड़गांव का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रदेशभर में लड़खड़ाई स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोल रहा है। बावजूद इसके जिले के हिट...