स्कूल चलें हम अभियान के तहत ‘भविष्य से भेंट’ कार्यक्रम में कलेक्टर श्री यादव ने चाक थाम, ब्लैक बोर्ड में छात्राओं को पढ़ाया गणित और चाक थामकर टीचर बनें कलेक्टर, कलेक्टर श्री यादव और जिला पंचायत सीईओ पहुंचे के सी एस स्कूल, छात्राओं से भारत के मानचित्र में मध्यप्रदेश की स्थिति, हिन्दी विषय में रस, वैज्ञानिकों के नाम आदि से संबंधित पूछे सवाल
स्कूल चलें हम अभियान के तहत ‘भविष्य से भेंट’ कार्यक्रम में कलेक्टर श्री यादव ने चाक थाम, ब्लैक बोर्ड में छात्राओं को पढ़ाया गणित और चाक थामकर टीचर बनें कलेक्टर, कलेक्टर श्री यादव और जिला पंचायत सीईओ पहुंचे के सी एस स्कूल, छात्राओं से भारत के मानचित्र में मध्यप्रदेश की स्थिति, हिन्दी विषय में रस, वैज्ञानिकों के नाम आदि से संबंधित पूछे सवाल
ढीमरखेड़ा | स्कूल चलें अभियान के तहत जारी प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के दौरान बुधवार को जिले भर की शासकीय स्कूलों में भविष्य से भेंट कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसी कड़ी मे कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव नगर निगम परिसर स्थित कस्तूरचन्द स्वर्णकार कन्या माध्यमिक विद्यालय (केसीएस स्कूल) की कक्षा 10 वीं में श्भविष्य से भेंटश्कार्यक्रम में शामिल होने बुधवार को यहां पहुंचे। यहां कलेक्टर श्री यादव शिक्षक की भूमिका में दिखे, जहां उन्होंने खुद चाक थाम, ब्लैक बोर्ड पर छात्राओं को त्रिभुज के प्रकार और उनका क्षेत्रफल निकालने का आसान तरीका बताया। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत भी मौजूद रहें। स्थानीय केसीएस स्कूल की कक्षा 10 वीं में पहुंचे कलेक्टर श्री यादव ने छात्राओं से प्रेरणादायी संवाद कर जीवन में सफल होने का पाठ पढ़ाया। कलेक्टर ने 10वीं कक्षा में गणित (त्रिकोणमिति) के तहत चतुर्भुज व त्रिभुज के प्रकार, परिभाषा व परिमाप ज्ञात करने का फॉर्मूला व तरीका छात्राओं से पूछा। इसके बाद कलेक्टर ने खुद चाक थामकर,छात्राओं को इसे बड़े सहज भाव से समझाया। वहीं सामाजिक विज्ञान में न्यूटन के नियम के बारे में छात्राओं से पूछा। कलेक्टर ने छात्राओं से अनुशासन व मेहनत के साथ खूब मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कहते हुये छात्राओं से जीवंत संवाद स्थापित कर लिया। जिससे छात्राओं ने बिना किसी झिझक व हिचकिचाहट के कलेक्टर द्वारा पूछे गये सवालों का बेहिचक जवाब दिया। कलेक्टर ने छात्राओं से भारत देश के नक्शे में मध्यप्रदेश की स्थिति सहित हिन्दी विषय की चर्चा करते हुये छात्राओ से हिंदी की की विधा में रसों के प्रकार के बारे में पूछा। उन्होंने छात्राओं से यह भी कहा कि सबसे अच्छी पढ़ाई कौन से टीचर कराते हैं। जिनके द्वारा पढ़ाई गयी बातें आपको समझ आती है और अच्छी लगती है। इसके पहले कलेक्टर के कक्षा 10वीं में पहुंचने के दौरान यहां कक्षा शिक्षक रश्मि चतुर्वेदी विज्ञान विषय में छात्राओं को रासायनिक समीकरणों का पाठ पढ़ाते हुए मिलीं। इस दौरान एस. डी. एम. श्री प्रदीप कुमार मिश्रा,जिला शिक्षा अधिकारी पीपी सिंह, निगमायुक्त नीलेश दुबे, जिला परियोजना समन्वयक केके डेहेरिया मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें