आवास प्लस सर्वे कार्य अब 30 अप्रैल तक
ढीमरखेड़ा | प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस की सूची अद्यतन करने के लिए आवास प्लस सर्वे के माध्यम से स्थायी प्रतीक्षा सूची में शामिल हितग्राहियों के नाम जोडे जाने के लिए सर्वे कार्य की अवधि बढ़ाई गई है तदानुसार अब 30 अप्रैल तक सर्वे कार्य पूर्ण कराया जा सकेगा।प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के संचालक द्वारा जारी पत्र द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा योजना को आगामी पांच वर्ष के लिए मंजूरी प्रदान की गई। उक्त संबंध में ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आवास प्लस की सूची को अद्यतन करने हेतु आवास प्लस 2024 सर्वे प्रारंभ किया जा रहा है. जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में स्थाई प्रतीक्षा सूची में पात्र परिवारों के नाम जोड़ने की कार्यवाही की जा रही है। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के सक्षम प्राधिकारी द्वारा आवासप्लस 2024 सर्वे की समय सीमा को एक महीने के लिये बढ़ा कर 30 अप्रैल 2025 की गई है। अतः समस्त जिलों को निर्देशित किया गया है कि उक्त समय-सीमा मे पात्र परिवारों का सर्वे कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करे तथा यह भी सुनिश्चित करे कि सर्वे से कोई भी पंचायत, ग्राम, फलिया, टोला, मजरा आदि न छूटे एवं समस्त पात्र परिवारों का सर्वे सूची में नाम दर्ज हो।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें