तीसरे स्थान तक पहुंचे युवा बॉडी - बिल्डर शुभम
कटनी । इंडियन बॉडी बिल्डर फेडरेशन द्वारा जनवरी और फरवरी में तीन स्थानों पर बॉडी-बिल्डिंग स्पर्धा आयोजित की गई जिसमें कटनी के उभरते शरीर सौष्ठव के खिलाड़ी शुभम तिवारी ने भाग लेकर अपने प्रदर्शन में निरंतर सुधार किया और पांचवे-चौथे से ऊपर आकर बैतूल में प्रथम तीन स्थानों में खुद को स्थापित किया। युवा बॉडी बिल्डर शुभम तिवारी उर्फ कृष्णा में जनवरी मासांत में उज्जैन में हुई प्रादेशिक बाड़ी बिल्डिंग के अपने वर्ग में पांचवी रैंक प्राप्त की थी। फरवरी के पहले सप्ताह भोपाल में खेली गई बाडी बिल्डिंग स्पर्धा में उन्हें चौथा क्रम मिला और बैतूल में तीसरे प्रयास में वे तीसरे स्थान पर आए। उनकी इस सफलता पर कोचिंग स्टॉफ, खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें