अंतर्राष्ट्रीय शतरंज की मेजबानी करेगा कटनी
कटनी l विगत दिवस जिला शतरंज संघ की आवश्यक बैठक आगामी अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता की पूर्व तैयारियों को लेकर संस्था कार्यालय मंगलम् मनोर मे सम्पन्न हुई l जिसमें अप्रेल 7 एवं 8 को 2लाख रु नगद पुरस्कार की आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता के संदर्भ में चर्चा कर व्यवस्थित संचालन हेतु कार्य भार सोंपा गया।बैठक में संरक्षक डाँ खम्परिया के साथ अध्यक्ष जेपी निषाद उपाध्यक्ष पीआर पटनायक सचिव शेखर वर्मा सह सचिव शिखा पल्टा हिमानी बजाज वंदना गेलानी होटल प्रबंधक शशि निषाद मीडिया प्रभारी दीपिका स्वप्निल पांडे विशेष रूप से उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें