सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अवैध खनन-बेजा वसूली- कोयला गबन की शिकायतों ने दरोगा को कराया लाईन हाजिर, जबलपुर के उच्चाधिकारियों तक शिकायतें पहुंची तो कार्यवाही हुई अभिषेक चौबे पर

 अवैध खनन-बेजा वसूली- कोयला गबन की शिकायतों ने दरोगा को कराया लाईन हाजिर, जबलपुर के उच्चाधिकारियों तक शिकायतें पहुंची तो कार्यवाही हुई अभिषेक चौबे पर



कटनी ।  कुठला पुलिस थाने को चौबीस घंटे मुनाफा कमाने वाली दुकान के रूप में कुछ वर्षों से चला रहे थाना प्रभारी अभिषेक चौबे की गागर झलक गई और डीआईजी जबलपुर ने उनकी वसूली की तथा थाने से जब्त कोयले की खुर्द-बुर्दगी की शिकायत पर उनकी जांच शुरू करा दी, फलत: एसपी को लाचार होना पड़ा कि चौबे जी को थाने से हटाकर पुलिस लाइन में अटैच कर देवें। गुरूवार को विवादित टीआई अभिषेक चौबे को लाईन हाजिर कर दिया गया है। पिछले दिनों दीपक सिह ने दरोगा चौबे के ऊपर बेहद शर्मनाक इल्जाम थोपते हुए डीआईजी अतुल सिंह के पास शिकायत की थी। यह मामला अवैध खनन पर प्रतिमाह लाखों की वसूली से जुड़ा था। आरोप था कि दरोगा चौबे ने तीन लाख रूपये उनसे वसूले और अधिक राशि की मांग की। उसके घर पर खड़ी जेसीबी मशीन, हाइवा को उठवाकर अवैध खनन का फर्जी केस दर्ज करवा दिया। शिकायत में बताया गया कि दरोगा जी के संरक्षण में एक दूसरा व्यक्ति मुरूम का अवैध खनन लंबे समय से कर रहा है। यह शिकायत एसपी के यहां भी दी गई थी, जिस पर स्वाभाविक रूप से कोई ध्यान नहीं दिया गया।

*ढाबे व पशुवाहक वाहनों से वसूली*

डीआईजी स्तर पर शिकायतें पहुंची कि दरोगा जी पशु का परिवहन करने वाले सभी ट्रकों से दस-दस हजार रूपया वसूलते हैं, न मिलने पर उन्हें पशु क्रूरता अधिनियम में रगड़ देते हैं। क्षेत्र के ढाबों से भी ऊंची दरों पर वसूली की शिकायतें उच्चाधिकारियों तक पहुंचती रहती थी।

*20 टन कोयला ढो गया छोटा हाथी*

बताया जाता है कि कुठला थाने में 20 टन कोयला जब्त कर रखा गया था। वह थाने से उठकर कहीं चला गया। सीसीटीवी की नजर से बचने के लिए थाने के पीछे से छोटे हाथी पर लदकर अज्ञात जगह चला गया। ऐसी तमाम शिकायतें जो स्थानीय स्तर पर सुपुर्द-ए -खाक कर दी जाती थीं, वे शिकायतें जबलपुर जाने पर जांच में शामिल हो गईं और कुठला थानेदार अभिषेक चौबे को लाईन हाजिर करने की स्थितियां बन गईं। वैसे चौबे जी ने हमेशा हर आरोप को झूठा-मनगढंत बताकर शिकायतें खारिज की हैं, मगर अब उन्हें विभागीय जांच में उन्हें खारिज कराना पड़ेगा।

*एक साल से अधिक थाना प्रभार न दिए जाए*

जनता कहती है कि किसी भी थाने में दरोगा को एक साल से अधिक नहीं रखा जाना चाहिए। एक साल बाद वे व्यवहारिक ज्यादा हो जाते हैं और अपराध बढ़ जाते हैं।

टिप्पणियाँ

popular post

तीसरी संतान होने पर गई महिला शिक्षक की नौकरी, मध्यप्रदेश के शिक्षकों में मचा हड़कंप लेकिन ढीमरखेड़ा में कार्रवाई से क्यों बच रहे हैं दोषी? ढीमरखेड़ा तहसील के एक बाबू पर बहुत जल्द गिरेगी तीन संतान पर गाज

 तीसरी संतान होने पर गई महिला शिक्षक की नौकरी, मध्यप्रदेश के शिक्षकों में मचा हड़कंप लेकिन ढीमरखेड़ा में कार्रवाई से क्यों बच रहे हैं दोषी? ढीमरखेड़ा तहसील के एक बाबू पर बहुत जल्द गिरेगी तीन संतान पर गाज  ढीमरखेड़ा |  मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से आई एक खबर ने पूरे राज्य के सरकारी शिक्षकों के बीच हड़कंप मचा दिया है। छतरपुर के धमौरा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की महिला शिक्षक रंजीता साहू को सिर्फ इसलिए नौकरी से निकाल दिया गया क्योंकि उन्होंने तीसरी संतान होने की बात को छिपाया था। ये घटना ना सिर्फ नियमों के उल्लंघन का प्रतीक है, बल्कि यह भी उजागर करती है कि कुछ जिलों में सख्त प्रशासनिक रवैया अपनाया जा रहा है, जबकि कुछ स्थानों पर, जैसे ढीमरखेड़ा विकासखंड में, ऐसे नियमों को पूरी तरह नज़रअंदाज किया जा रहा है। रंजीता साहू, जो कि छतरपुर जिले के धमौरा क्षेत्र में सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ थीं, उन पर 2022 में यह आरोप लगा कि उन्होंने तीसरी संतान होने के बावजूद यह जानकारी विभाग से छुपाई और अपनी नौकरी जारी रखी। जबकि 2001 में राज्य सरकार द्वारा यह नियम लागू कि...

पुलिस विभाग के बब्बर शेर, सहायक उप निरीक्षक अवध भूषण दुबे का गौरवशाली पुलिस जीवन, 31 मार्च को ढीमरखेड़ा थाने से होगे सेवानिवृत्त, सेवानिवृत्त की जानकारी सुनके आंखे हुई नम

 पुलिस विभाग के बब्बर शेर, सहायक उप निरीक्षक अवध भूषण दुबे का गौरवशाली पुलिस जीवन, 31 मार्च को ढीमरखेड़ा थाने से होगे सेवानिवृत्त,  सेवानिवृत्त की जानकारी सुनके आंखे हुई नम  ढीमरखेड़ा |   "सच्चे प्रहरी, अडिग संकल्प, निर्भीक कर्म" इन शब्दों को अगर किसी एक व्यक्ति पर लागू किया जाए, तो वह हैं अवध भूषण दुबे। अपराध की दुनिया में जिनका नाम सुनते ही अपराधियों के दिल कांप उठते थे, आम जनता जिन्हें एक रक्षक के रूप में देखती थी, और जिनकी उपस्थिति मात्र से ही लोग सुरक्षित महसूस करते थे ऐसे थे ढीमरखेड़ा थाने के सहायक उप निरीक्षक अवध भूषण दुबे। 01 मार्च 1982 को जब उन्होंने मध्य प्रदेश पुलिस की सेवा में कदम रखा था, तब किसी ने नहीं सोचा था कि यह व्यक्ति आने वाले चार दशकों तक अपने साहस, कर्तव्यपरायणता और निडरता के लिए बब्बर शेर के नाम से जाना जाएगा। 43 वर्षों से अधिक की सेवा के बाद, 31 मार्च 2025 को वे ढीमरखेड़ा थाने से सेवानिवृत्त हो रहे हैं, लेकिन उनके किए गए कार्य और उनकी यादें हमेशा लोगों के दिलों में जीवित रहेंगी। *अपराधियों के लिए काल "बब्बर शेर"* अपराध की दुनिया में कुछ प...

फांगो का जंगी मुकाबला 2025 आयोजक प्रकाश बागरी पंडा बाबा दिनांक 24.03.2025 दिन सोमवार ग्राम सिमरिया में होगा आयोजित गायक मंगो बाई की रहेगी उपस्थिति

 फांगो का जंगी मुकाबला 2025 आयोजक प्रकाश बागरी पंडा बाबा दिनांक 24.03.2025 दिन सोमवार ग्राम सिमरिया में होगा आयोजित गायक मंगो बाई की रहेगी उपस्थिति