सबकी योजना, सबका विकास - जन योजना अभियान 2024 - 25 ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) ढीमरखेड़ा मंगलभवन में चालू हैं प्रशिक्षण
सबकी योजना, सबका विकास - जन योजना अभियान 2024 - 25 ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) ढीमरखेड़ा मंगलभवन में चालू हैं प्रशिक्षण ढीमरखेड़ा | भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा "सबकी योजना, सबका विकास" के तहत जन योजना अभियान 2024-25 शुरू किया गया है, जिसके अंतर्गत वर्ष 2025-26 की ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) तैयार की जानी है। इस अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत को अपनी वार्षिक विकास कार्ययोजना निर्धारित समयसीमा (02 अक्टूबर 2024 से 31 जनवरी 2025) के भीतर तैयार करनी होगी और उसे भारत सरकार के egramswaraj पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा। ढीमरखेड़ा क्षेत्र में इस अभियान को सफलतापूर्वक लागू करने हेतु ग्राम पंचायत प्लानिंग एवं फेसिलिटेशन टीम (GPPFT) का गठन किया गया है, जिसके प्रशिक्षण हेतु एक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण में जनपद पंचायत स्तर पर नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स द्वारा क्लस्टर स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रत्येक क्लस्टर में 3 से 4 ग्राम पंचायतें शामिल होंगी, और प्रत्येक ग्राम पंचायत से 6 प्रतिभागी इस प्रशिक्षण में भाग...