कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष बने पटेरा तहसीलदार डॉ.शैलेन्द्र शर्मा
दमोह। जिले की पटेरा तहसील में पदस्थ तहसीलदार डॉ.शैलेन्द्र शर्मा को कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ का प्रांतीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। संघ के द्वारा इस संबंध में बैठक आहूत कर पुर्नगठन कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें संघ के द्वारा सक्रिय अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। विदित हो कि दमोह में पदस्थापना से पूर्व श्री शर्मा कटनी जिले सहित अन्य जिलो में सेवाएं दे चुके है। हमेशा ही अपनी निष्पक्ष और सराहनीय कार्यप्रणाली को लेकर डॉ.शैलेन्द्र शर्मा तत्पर रहे है। कटनी जिले की स्लीमनाबाद तहसील में पदस्थापना के दौरान कई बार तत्कालीन कलेक्टर के द्वारा मुक्तकंठ से सराहना की गई थी। संघ के द्वारा श्री शर्मा की सक्रियता को देखते हुये उन्हें कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्री शर्मा के उपाध्यक्ष बनते ही सभी ने बर्धाइयां देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें