श्रीमती हेमवती गौतम का निधन
दैनिक ताज़ा खबर ढीमरखेड़ा। ग्राम धरवारा के वरिष्ठ नागरिक रामाधार गौतम जी की माताश्री हेमवती गौतम का 100 वर्ष की आयु में मंगलवार की सुबह निधन हो गया। अंतिम संस्कार ग्रह ग्राम धरवारा में किया गया। श्रीमती हेमवती गौतम, सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम, पंकज गौतम, अंबुज गौतम, भास्कर गौतम की दादी थी। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को दु:ख सहन करने की क्षमता प्रदान करें।
ॐ शांति
जवाब देंहटाएं