पुनर्गठन आयोग के समक्ष सिहोरा जिला का दावा प्रस्तुत किया
ढीमरखेड़ा | सर्वदलीय लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने आज 12 दिसंबर को भोपाल पहुंचकर पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव को सिहोरा जिला बनाए जाने के संबंध में अपना दावा लिखित रूप में प्रस्तुत किया। समिति ने सिहोरा जिला क्यों बनाया जाना चाहिए इसके संदर्भ में विस्तृत ब्यौरा समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। सौंपे गए अभ्यावेदन में पूर्व में सिहोरा जिला के गठन की की गई कार्रवाई, आज तक राजनेताओं द्वारा दिए गए आश्वासन और सिहोरा जिला बनाए जाने से बहोरीबंद, ढीमरखेड़ा और मझौली के लोगों को मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में अपना पक्ष समिति द्वारा अध्यक्ष के सम्मुख रखा गया। समिति के संयोजक दिलीप दुबे की अगुवाई में भोपाल के हिंदी भवन में मौजूद पुनर्गठन आयोग के कार्यालय में उपस्थित सभी सदस्यों ने पूरी शिद्दत से सिहोरा जिला बनाए जाने की वकालत की। इस दौरान समिति के अनिल जैन, कृष्ण कुमार कुररिया, संतोष पांडे, विकास दुबे,सुशील जैन, नरेंद्र त्रिपाठी, आशीष भार्गव,संतोष वर्मा मानस तिवारी सहित अनेक समिति के सदस्य मौजूद थे। पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने समिति को आश्वस्त किया कि वह समिति के द्वारा पेश किए गए प्रत्येक दावे का परीक्षण करने के उपरांत अपनी अनुशंसा मध्य प्रदेश शासन के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें