सिद्धेश्वरधाम.. जहां पर्चे पर लिख देते मन की बात पं. धीरेन्द्र शास्त्री की राह पर चल रहे सिद्धेश्वर धाम के पंडित राजेंद्र कृष्ण शास्त्री
सिद्धेश्वरधाम.. जहां पर्चे पर लिख देते मन की बात पं. धीरेन्द्र शास्त्री की राह पर चल रहे सिद्धेश्वर धाम के पंडित राजेंद्र कृष्ण शास्त्री
ढीमरखेड़ा । बुंदेलखंड से प्रसिद्धी पाकर समूचे देश में विख्यात हुए बागेश्वरधाम के संत पं. धीरेन्द्र शास्त्री की राह पर इसी इलाके के एक और संत चल पड़े हैं। खबर आ रही है कि
पन्ना जिले की अमानगंज तहसील के ग्राम गहादरा से। यहां सिद्धेश्वर धाम पर दिव्य दरबार लग रहा है। बताया जा रहा है कि
सिद्धेश्वर धाम के पीठाधीश्वर द्वारा श्रद्धालुओ की मन की बात जानकर उनकी बीमारी एवं पीड़ा को दूर किया जा रहा है बता दे की पन्ना जिले के अमानगंज से 15 किलोमीटर दूर ग्राम गहादरा में पीठाधीश्वर सिद्धेश्वर धाम के पंडित राजेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा दिव्य
दरबार मंगलवार एवं शनिवार को लगाया जा रहा है जिसमें दूर-दूर से लोग अपनी बीमारी एवं पीड़ा लेकर पहुंचते हैं बता दे की दिव्य दरबार में सिद्धेश्वर धाम के पीठाधीश श्रद्धालु के बताने के पहले ही उनका पर्चा लिख देते हैं पर्चा लिखने के बाद मरीज से पूछते हैं कि बताओ तुम्हारी समस्या क्या है तो भक्त जो कुछ भी बोलता है वह पहले ही उन्हें
उस पर्चे में लिखा मिलता है यह देखकर लोग अचंभित रह जाते हैं और वह भक्त का कष्ट दूर करने के साथ-साथ उनके परिवार की तीन पीढियां तक के नाम उस पर्चे में लिख देते हैं जो उनको खुद पता नहीं रहता है कि हमारे पूर्वजों के क्या नाम है।
*बातचीत में बोले- मैं कुछ नहीं करता, जो कुछ भी करते हैं वह हनुमान जी*
सिद्धेश्वर धाम के पीछे पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बातचीत में बताया कि मैं कुछ नहीं करता हूं जो कुछ भी करते हैं वह हनुमान जी है और उन्हीं का आदेश होता है तो इस पर्ची में सब कुछ लिख देते है इस स्थान पर बाबा जी की कृपा बरसती है लोग दूर-दूर से अपनी पीड़ा और बीमारी लेकर पहुंचते हैं और यहां पर सभी लोगों का निदान हो जाता है धाम में मरीज को 11 पेशी करनी पड़ती है एवं अपनी अर्जी लगानी पड़ती है। सिद्धेश्वर धाम में सैकड़ो लोग अपनी पीड़ा एवं बीमारी लेकर पहुंचे उनसे बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि धाम पर उन्हें बहुत आराम मिला है और महाराज जी ने जो भी पर्चे में लिखा है वह सब बातें 100 प्रतिशत सच रही है हम लोगों ने उन्हें कुछ नहीं बताया उन्होंने पहले पर्चा लिख दिया और फिर हमसे पूछा और पर्चे में जो कुछ लिखा था वह पूर्णता सत्य है ऐसे ही एक मरीज मिले जो लकवा से ग्रसित थे उन्होंने बताया कि मैं यहां तीसरी बार धाम आ रहा हूं पहले मैं ठीक से खड़ा भी नहीं हो पता था और अब मैं अपने पैरों पर थोड़ा सा सहारा लेकर चल पाता हूं यह सब कृपा सिद्धेश्वर धाम की है जो मैं धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहा हूं। सिद्धेश्वर धाम में हनुमान जी की कृपा बरस रही है। मीडिया के कैमरे के सामने पंडित राजेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज जी ने बिना समस्या पूछे ही उनका पर्चा बनाना शुरू कर दिया और उनसे फिर पूछा कि आपकी पीड़ा क्या है, तो उन्होंने जो कुछ भी बताया वह पर्ची में पहले से लिखा हुआ था यहां तक कि उनके परिवार के पूर्वजों के नाम भी परिचय में लिखे हुए थे।
Guru ji apke dham par kisi se bat nhi ho Rahi kirpa kijiye parbhu ji das par dham ka nambar mil jaye or aap ji ke darshan kar sake jai shree ram
जवाब देंहटाएं