सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ठेकेदार के आलस्य रवैया के चलते नहीं हुआ पोड़ी फीटर का काम बिजली विभाग के जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान जिसका परिणाम भोग रहे 84 ग्राम

 ठेकेदार के आलस्य रवैया के चलते नहीं हुआ पोड़ी फीटर का काम बिजली विभाग के जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान जिसका परिणाम भोग रहे 84 ग्राम ढीमरखेड़ा |  विद्युत वितरण केन्द्र के अंतर्गत आने वाले 84 ग्राम ठेकेदार के आलस्य रवैया का परिणाम भोग रहे हैं लिहाज़ा बिजली की आपूर्ति किसी भी क्षेत्र की आर्थिक और सामाजिक विकास की धुरी होती है। यह न केवल रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करती है, बल्कि उद्योग, स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा और अन्य आवश्यक सेवाओं को भी सुचारु रूप से संचालित करती है। यदि किसी क्षेत्र में बिजली की समस्या होती है, तो यह क्षेत्र का विकास अवरुद्ध कर सकता है और लोगों के जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है। इसी परिप्रेक्ष्य में, पोड़ी फीटर का काम ठेकेदार के आलस्य रवैया और बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के कारण अधूरा रह जाने की घटना एक गंभीर मुद्दा है, जिसका खामियाजा 84 गांवों के निवासियों को भुगतना पड़ रहा है। *ठेकेदार का आलस्य रवैया* इस समस्या की जड़ ठेकेदार का आलस्य रवैया है। एक ठेकेदार को अपने अनुबंधित कार्य को समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा करने की जिम्मेदारी होत...

योगेंद्र सिंह ठाकुर की समाजसेवा की पहल बनी चर्चा का विषय, लगातार क्षेत्र के लोगों की कर रहे मदद

 योगेंद्र सिंह ठाकुर की समाजसेवा की पहल बनी चर्चा का विषय, लगातार क्षेत्र के लोगों की कर रहे मदद  ढीमरखेड़ा | योगेंद्र सिंह ठाकुर ढीमरखेड़ा क्षेत्र के राजनीति के एक प्रमुख नेता हैं गरीबों की मदद करते - करते अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं। उनके द्वारा किए - गए समाजसेवी कार्य और गरीबों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने उन्हें न केवल लोकप्रियता दिलाई है, बल्कि लाखों लोगों के दिलों में एक विशेष स्थान भी बनाया है। योगेंद्र सिंह ठाकुर का जन्म एक सामान्य परिवार में हुआ था, जहां उन्हें बचपन से ही समाज सेवा का संस्कार मिला। उनके माता-पिता ने उन्हें हमेशा गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए प्रेरित किया। शिक्षा के प्रति उनका समर्पण और गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए उनके प्रयास, उनके जीवन के शुरुआती दिनों से ही दिखाई देने लगे थे। *राजनीतिक यात्रा की शुरुआत* योगेंद्र सिंह ठाकुर की राजनीतिक यात्रा की शुरुआत समाज सेवा से हुई। उन्होंने देखा कि समाज के गरीब और पिछड़े वर्गों को अकसर सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता। इस असमानता को दूर करने के लिए उन्होंने राजनीति में कदम रखा। उनकी ईमानदारी और...

शासकीय प्राथमिक शाला नयागांव जंगलों के बीच में स्थित मूलभूत सुविधा का अभाव, निकलते हैं जंगली जीव जंतु बच्चों और शिक्षकों में भय व्याप्त

 शासकीय प्राथमिक शाला नयागांव जंगलों के बीच में स्थित मूलभूत सुविधा का अभाव, निकलते हैं जंगली जीव जंतु बच्चों और शिक्षकों में भय व्याप्त सिहोरा | जनपद शिक्षा केन्द्र सिहोरा के अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक शाला नयागांव में मूलभूत सुविधा का अभाव हैं स्मरण रहे कि शासकीय प्राथमिक शाला नयागांव में मूलभूत सुविधा का अभाव एक गंभीर समस्या है जो बच्चों के शिक्षा के अधिकार पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है। यह स्थिति न केवल बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता को प्रभावित करती है, बल्कि उनके स्वास्थ्य और समग्र विकास पर भी बुरा असर डालती है।नयागांव एक ग्रामीण क्षेत्र है जहां की शासकीय प्राथमिक शाला में अधिकांश छात्र आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आते हैं। इन बच्चों के लिए शिक्षा एक महत्वपूर्ण साधन है जिसके माध्यम से वे अपने जीवन को सुधार सकते हैं। हालांकि, इस स्कूल में मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण उनकी शिक्षा की गुणवत्ता में गिरावट आ रही है। *नहीं हैं बाउंड्री वॉल ना ही सुरक्षा के इंतजाम* स्कूल का भवन जर्जर स्थिति में है। छत से पानी टपकता है और दीवारें सीलन से भरी हुई हैं। बरसात के मौसम में स्थिति ...

आहत मन:स्थिति में मांगा पुराना शहर

 *खरी-अखरी*(सवाल उठाते हैं पालकी नहीं)    *आहत मन:स्थिति में मांगा पुराना शहर* *चौपाल से हटकर तीन सितारा होटल में शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, यातायात को लेकर कटनी विजन के नाम आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित प्रबुद्ध नागरिकों ने ढाई-तीन दशक से चल रही ट्रिपल इंजन की भाजपाई सरकार ने जिस तरह से शहर को बद से बदतर हालत में पहुंचा दिया है उस पर बेबाकी से अपनी बात रखी। प्रबुद्ध नागरिकों के तीखी आलोचना और सवालों से कार्यक्रम के मंच में बैठे सत्तापक्ष के तथाकथित सम्माननीयों के मुखमण्डल तनावपूर्ण तो दिखे मगर उन पर इसकी भी झलक दिखी कि फिलहाल जनता कितनी भी हाय-तौबा करे 2028 तक उनका बालबांका होने वाला नहीं है। कार्यक्रम में उपस्थित विपक्ष के तथाकथित नेताओं ने सत्ताधारियों को आड़े हाथों लेने का मौका हाथ से जाने नहीं दिया। तो सत्तापक्ष के नेता भी कटनी विजन के मुद्दों से हटकर विपक्ष पर ही कटनी की दुर्दशा के लिए दोषारोपण करते नजर आये।* *नगर विकास की सोच लिए जनों ने जनप्रतिनिधियों के बीच शहर विकास के मामलों में सामंजस्य नहीं होने की बात कही। जो सीधे तौर पर महापौर और विधायक की ओर ...

*कलेक्टर श्री प्रसाद ने खनिज, राजस्व तथा वन विभाग से अनापत्ति प्राप्त किए बिना शासकीय भूमि से मिट्टी और मुरुम उत्खनन और परिवहन की अनुमति देने पर जारी किया कारण बताओ नोटिस*तीन दिन के भीतर जवाब देने किया निर्देशित*

 *कलेक्टर श्री प्रसाद ने खनिज, राजस्व तथा वन विभाग से अनापत्ति प्राप्त किए बिना शासकीय भूमि से मिट्टी और मुरुम उत्खनन और परिवहन की अनुमति देने पर जारी किया कारण बताओ नोटिस*तीन दिन के भीतर जवाब देने किया निर्देशित* कटनी । खनिज, राजस्व तथा वन विभाग से अनापत्ति प्राप्त किए बिना शासकीय भूमि से मिट्टी और मुरूम उत्खनन और परिवहन की अनुमति प्रदान करने पर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्रीमती शारदा सिंह के कार्यों को पदीय दायित्वों के निर्वहन लापरवाही, उदासीनता व स्वेच्छाचारिता की श्रेणी में मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर जवाब मांगा है।  कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस में कहा गया है कि मेसर्स एस के आई रेल रोड प्राइवेट लिमिटेड  प्रताप बिहार कलवार रोड, जोतथवारा जयपुर राजस्थान को झिंझरी, बिलरी, देवगाँव से घूसरपुर पहुँच मार्ग लम्बाई 5.40 कि.मी. निर्माण की स्वीकृति ग्राम पोड़ी के शासकीय भूमि के खसरा क्रमांक 1053/2 के अंश भाग में मिट्टी / मुरुम का उत्खनन कर मार्ग के निर्माण कार्य में 7000 घनमी. मिट्टी/मुरुम के उपयोग हे...

खरी - अखरी (सवाल उठाते हैं पालकी नहीं) एमपी में क्षत्रपों से छुटकारा पाने छटपटा रही कांग्रेस

 खरी - अखरी  (सवाल उठाते हैं पालकी नहीं) एमपी में क्षत्रपों से छुटकारा पाने छटपटा रही कांग्रेस *राष्ट्रीय स्तर पर भले ही कांग्रेस ने अपने सांसदों का आंकड़ा सैकड़ा भर कर लिया है मगर मध्यप्रदेश में तो वह 2019 के एकमात्र सांसद को भी गवां बैठी है। मतलब सूपड़ा साफ हो गया है। जिसका ठीकरा प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के सिर फोड़ने की आवाजें सुनाई पड़ रही है। कहते हैं कि जीतू ने चुनाव परिणाम के बाद आलाकमान के सामने हार की जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद छोड़ने का प्रस्ताव रखा था मगर आलाकमान ने उसकी बातों को अनसुना  कर दिया है। जिससे कई छत्रपों का सुख चैन  छिन सा गया है। खबर है कि अब वे एकजुट होकर पटवारी से जरीब छीनने की प्लानिंग करने में लग गए हैं। देखा जाए तो जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष की कमान 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की दुर्गति हो जाने के बाद सौंपी गई है। जीतू अभी तक अपनी टीम तक नहीं बना पाया। कह सकते हैं कि सेनापति बिना सिपहसलारों के महासंग्राम में जूझ रहा था। देखा जाय तो कांग्रेस को इस स्थिति में आस्तीनी सांपों ने ही पहुंचाया है जिसमें आलाकमान भी जिम्मेदार है क...

नदियों के अस्तित्व पर निर्भर है मानव जीवन - मंत्री श्री पटेल जीवन और प्रकृति के संरक्षण के लिए नदियों को अविरल और पवित्र रखना ज़रूरी कटनी एवं केन नदी के उद्गम स्थल पर की पूजा - अर्चना कटनी नदी के उद्गम स्थल पर किया पौधारोपण

 नदियों के अस्तित्व पर निर्भर है मानव जीवन - मंत्री श्री पटेल जीवन और प्रकृति के संरक्षण के लिए नदियों को अविरल और पवित्र रखना ज़रूरी कटनी एवं केन नदी के उद्गम स्थल पर की पूजा - अर्चना कटनी नदी के उद्गम स्थल पर किया पौधारोपण ढीमरखेड़ा | पीढियों से जिन नदियों से हम सब अपने परिवार और समाज की प्रसन्नता एवं संपन्नता प्राप्त कर रहे है, लेकिन समाज ने नदियों के उद्गम स्थल के स्वरूप की सुध नहीं ली। वास्तव में यदि नदियों के उद्गम स्थल में स्त्रोंत होगा तो ही नदियों का अस्तित्व होगा और तभी जीवन संभव है। नदियां सदैव से हमारी संस्कृति और जीवन शैली रही है। एक नदी के सूखने पर एक संस्कृति नष्ट हो जाती है, जीवनशैली समाप्त हो जाती है। यह बात जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत रविवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने ढीमरखेड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत भूला के ग्राम जजनगरा में कटनी नदी और रीठी के ग्राम घनिया में केन नदी के उद्गम स्थल पर आयोजित जनसंवाद के दौरान ग्रामीणों से कही। उन्होंने नदियों के उद्गम स्थल पर कलश यात्रा के साथ और कन्या पूजन और पूजा - अर्चना किया और ग्रामीण से जनस...

जय सिंह बड़करे को गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई

 जय सिंह बड़करे को गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई 

अधूरी हसरतों का इल्जाम हम पर लगाना ठीक नहीं, वफा खुद से नहीं होती खता......... की कहते हो

 *खरी-अखरी*(सवाल उठाते हैं पालकी नहीं)  अधूरी हसरतों का इल्जाम हम पर लगाना ठीक नहीं, वफा खुद से नहीं होती खता......... की कहते हो _चुनाव आयोग, आरएसएस, भाजपा बतायें हसरतें किसकी पूरी की गई, वफा किसने नहीं की और खता का इल्जाम किस पर लगे_ *इन दिनों देशभर तीन मुद्दे सुर्खियों में छाये हुए हैं। जिन पर प्रबुद्ध वर्ग भी माथापच्ची करने में लगा हुआ है। ये मुद्दे हैं - चुनाव आयोग-ईवीएम, आरएसएस-भाजपा और नीट । चुनाव परिणाम आने के बाद भी ईवीएम का जिन्न बोतल में वापस जाने के बजाय बेताल बनकर विक्रम के कांधे लटका चुनाव आयोग की फजीहत करा रहा है। ये अलग बात कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार अपने चेहरे की शिकन को छिपाने का योगाभ्यास कर रहे हैं। वैसे तो ईवीएम के खिलाफ एक दशक से आंदोलन जैसा चल रहा है मगर चुनाव आयोग और सरकार जनता की आशंकाओं - कुशंकाओं को दूर करने के लिए कोई पहल नहीं कर रहे हैं। जनता की आशंकाएं - कुशंकाएं तो तब दम तोड़ देती हैं जब न्याय की आखिरी उम्मीद भी चुनाव आयोग और सरकार वाला राग देश की सबसे बड़ी अदालत अलापने लगती है। 2014, 2019 या उसके पहले हुए चुनावों में ईवीएम पर चर्चा चुनाव ...

महिला सशक्तिकरण केवल दिखावा, आज राजनीति में महिला सशक्तिकरण के पद पर हावी है पुरुष वर्ग

 महिला सशक्तिकरण केवल दिखावा, आज राजनीति में महिला सशक्तिकरण के पद पर हावी है पुरुष वर्ग ढीमरखेड़ा | आज महिला सशक्तिकरण को मजबूत बनाने के लिए केंद्र एवम सभी राज्य सरकारे वचनबद्ध है। ऐसे मे यह प्रश्न उपस्थित होता है कि क्या उनके अधिकार एवं पद का सही उपयोग वह कर रही है कि कोई और उनके पद और कुर्सी के अधिकारों का प्रयोग कर रहा है। न्याय पालिका, कार्य पालिका, व्यवस्थापिका, तीनो से यह प्रश्न पूछती है कि क्या भारत के संविधान पर यह कही लिखा है कि यदि महिला  राजनीतिक पद पर आसीन है तो उसके सम्पूर्ण दायित्व अधिकार का परिपालन पुरुष वर्ग करे केवल मात्र पुतले की तरह वह कार्य करे क्या ऐसा होना न्यायसंगत है? यदि है तो फिर यदि महिला डॉक्टर हो तो उसके बदले पुरुष वर्ग ईलाज करे, महिला कलेक्टर हो तो उनका पति कलेक्टर की कुर्सी पर बैठे, मजिस्ट्रेट महिला हो तो उनके पति न्याय करे, महिला शिक्षक हो तो उसकी जगह उनका पति अध्यन कराये, अर्थात जब किसी भी सरकारी पद पर यह नही हो सकता तो राजनीतिक पद पर ऐसा क्यो यह एक प्रश्न चिन्ह खड़े करता है। मेरी कलम यह प्रश्न पूछना चाहती है कि आखिर ऐसे मे महिला आरक्षण क्यो ज...

समाज में एक अलग छवि, लोगों की मदद करने वाले, प्रतिभा के माध्यम से अलग पहचान बनाने वाले आकाश शर्मा को जन्मदिन की बहुत - बहुत बधाई एवं मंगल शुभकामनाएं

 समाज में एक अलग छवि, लोगों की मदद करने वाले, प्रतिभा के माध्यम से अलग पहचान बनाने वाले आकाश शर्मा को जन्मदिन की बहुत - बहुत बधाई एवं मंगल शुभकामनाएं

समाजसेवी लगातार क्षेत्र के कार्यों में अव्वल अंतर्वेद गनियारी सरपंच गोकर्ण पंकज मिश्रा को जन्मदिन की बहुत - बहुत बधाई एवं मंगल शुभकामनाएं

 समाजसेवी लगातार क्षेत्र के कार्यों में अव्वल अंतर्वेद गनियारी सरपंच गोकर्ण पंकज मिश्रा को जन्मदिन की बहुत - बहुत बधाई एवं मंगल शुभकामनाएं

*खरी-अखरी*(सवाल उठाते हैं पालकी नहीं) *भाजपा के शैतान बच्चे की गलतियों पर पर्दा डालने की कवायद से ज्यादा नहीं है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बयानबाजी*

 *खरी-अखरी*(सवाल उठाते हैं पालकी नहीं)  *भाजपा के शैतान बच्चे की गलतियों पर पर्दा डालने की कवायद से ज्यादा नहीं है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बयानबाजी* *2024 के लोकसभा चुनाव में 400 पार के उडनखटोले में सवार भारतीय जनता पार्टी 240 पर क्या सिमटी गैर तो गैर अपने भी आंखें तरेरने लगे हैं। पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भाजपा को कटघरे में खड़ा कर नसीहत दी तो चार दिन बाद संघ से जुड़े इंद्रेश कुमार ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर दी। जिससे लोगों के बीच यह संदेश गया कि भाजपा का पितृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भाजपा से नाराज है। इसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की इस बात से भी जोड़कर देखा जा रहा है जिसमें नड्डा ने कहा था कि अब भाजपा को संघ की जरूरत नहीं है, भाजपा अब अपने फैसले लेने में सक्षम हो गई है। चुनाव परिणाम जब भाजपा के मनमुताबिक नहीं आये तो यह कहा जाने लगा कि संघ के लोगों ने भाजपा के लिए मन लगाकर प्रचार नहीं किया। संघ भाजपा के लिए समर्पित हो कर चुनाव प्रचार ना करें असंभव है।* *आरएसएस और भाजपा के बीच चोली-दामन सा नाता है या यूं कहें कि आरएसएस और भाजपा दो शरीर एक जान ह...

पशुपालन से समूह सदस्यों का होगा आर्थिक विकास,8 पशुओं का किया क्रय, उमरियापान में पशुधन क्रय मेले का किया गया आयोजन,279 पशुओं का किया जाएगा क्रय

 पशुपालन से समूह सदस्यों का होगा आर्थिक विकास,8 पशुओं का किया क्रय, उमरियापान में पशुधन क्रय मेले का किया गया आयोजन,279 पशुओं का किया जाएगा क्रय ढीमरखेड़ा | स्व. सहायता समूह के सदस्यों की आजीविका के उन्नयन हेतु शनिवार को उमरियापान शासकीय गौशाला में पशुधन क्रय मेला का आयोजन किया गया। मेले में ग्रामीण क्षेत्र से स्व सहायता समूह के सदस्य पहुँचे और पशुधन क्रय किया।इस मौके पर विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई महत्वाकांक्षी योजना से समूह सदस्यों का आर्थिक विकास होगा। रोजगार का यह अच्छा साधन है। दूध का संग्रह होगा। जिससे लोगों की आमदनी भी बढ़ेंगी। दुग्ध संघ के सीईओ बीपी सिंह ने कहा कि पशुओं से मिलने वाले दूध का क्रय किया जाएगा। इसके लिए समूह सदस्यों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत ने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 वाटरशेड विकास के तहत मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्व सहायता समूह सदस्यों की आजीविका उन्नयन हेतु एनआरएलएम और वाटरशेड के सहयोग से पशुधन क्रय मेला आयोजित किया गया।उन्होंने बताया कि अभी...

जनशिक्षक सत्येन्द्र बागरी को मूलपद स्थापना खमरिया बागरी पदस्थापना का डीईओ ने दिया आदेश

 जनशिक्षक सत्येन्द्र बागरी को मूलपद स्थापना खमरिया बागरी पदस्थापना का डीईओ ने दिया आदेश ढीमरखेड़ा | जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा जनपद शिक्षा केंद्र ढीमरखेड़ा अंतर्गत दशरमन संकुल में अस्थाई रूप से पदस्थ जन - शिक्षक दीपक सिंह ठाकुर को तत्काल कछारगांव बड़ा संकुल अंतर्गत एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला  खमरिया बागरी ज्वाइन करने का आदेश दिया गया है। लिहाज़ा प्राप्त जानकारी के अनुसार संकुल प्राचार्य कछारगांव बड़ा द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा गया था जिसमें अंकित किया गया था कि सत्येंद्र सिंह ठाकुर शिक्षक की शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला खमरिया बागरी में पदस्थापना है पत्र के परिपालन संबंधित सत्येंद्र सिंह ठाकुर की नवीन पद स्थापना अस्थाई रूप सीएसी जन - शिक्षा केंद्र शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दशरमन में की गई थी अब लेकिन शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दशरमन में वर्ष 2021- 22 में नवीन सीएसी सत्यदेव महोबिया की पदस्थापना हो गई है शासकीय माध्यमिक शाला खमरिया बागरी में तीन शिक्षक कार्यरत है अशोक कुमार बागरी, दिनेश कुमार पांडे और सत्येंद्र सिंह ठाकुर अश...

ग्राम बिजौरी सिद्ध आश्रम नया टोला में बह रही धर्म की गंगा

 ग्राम बिजौरी सिद्ध आश्रम नया टोला में बह रही धर्म की गंगा विलायतकला |  ग्राम बिजौरी सिद्ध आश्रम नया टोला में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है कथा वाचक बाल विदुषी पूजा गोस्वामी ने गोवर्धन पूजा व बाल लीला का वर्णन किया इस दौरान मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं की कथा के माध्यम से श्रोताओं को सुनाया गया कथा में शामिल होने बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह भी पहुंचे इस दौरान अजय सोनी, पुष्पेंद्र गोस्वामी, अखिलेश श्रीवास्तव, राजेंद्र कोल, गणेशपुरी गोस्वामी कार्यक्रम समिति के मुखिया सुरेश पुरी गोस्वामी विजयपुरी गोस्वामी कमलपुरी गोस्वामी हेमू गोस्वामी एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण मौजूद रहे।

क्षेत्र में जनसेवा के कार्यों में अव्वल रहने वाले और लगातार लोगों की मदद करने वाले जन - जन की आवाज राधेश शर्मा वरिष्ठ नेता को 45 वे जन्मदिन की बहुत - बहुत बधाई एवं मंगल शुभकामनाएं

  क्षेत्र में जनसेवा के कार्यों में अव्वल रहने वाले और लगातार लोगों की मदद करने वाले जन - जन की आवाज राधेश शर्मा वरिष्ठ नेता को 45 वे जन्मदिन की बहुत - बहुत बधाई एवं मंगल शुभकामनाएं

ग्राम पंचायत पोड़ी खुर्द की आम जनता को सूचनार्थ

 *कार्यालय ग्राम पंचायत पोड़ी खुर्द जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा जिला कटनी म. प्र.*   आम जनता को सूचित किया जाता है कि ग्राम पंचायत पोड़ी खुर्द की ग्राम सभा दिनांक 08 . 06 .2024 प्रस्ताव क्रमांक 02 के अनुसार ग्राम पंचायत पोड़ी खुर्द में 40 L. E. D. स्टीट लाईट 5 वे वित्त की राशि से लगवाया जाना है। L.E.D. स्टीट लाईट से संबंधित कोटेशन लिये जा रहे है, अतः आप सभी विक्रेता दुकान - दार भाई दिनांक 14 .06.2024 से 20 .06.2024 शाम 5 बजे तक पंचायत कार्यालय मे  उपस्थित होकर कोटेशन जमा करे।  बाद में जमा किये गये कोटेशनो पर कोई विचार नही किया जावेगा।       *नियम व शर्ते* 1 . L E D सामग्री  उच्च गुणवत्ता की हो । 2 . पंचायत का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।            *आदेशानुसार* *ग्राम पंचायत पोड़ी खुर्द* *सरपंच माया बाई कोल* *उपसरपंच अरविंद पटैल* *सचिव रमेश पटैल*

ग्राम पंचायत धरवारा में पचासों सालों से इंतजार की सड़क का निर्माण प्रगतिरत

 ग्राम पंचायत धरवारा में पचासों सालों से इंतजार की सड़क का निर्माण प्रगतिरत ढीमरखेड़ा | जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत धरवारा में भोई आदिवासी के खेत से जजनगरा ग्राम तक बन रही सुदूर सड़क से कई सैकड़ा किसान व आमजन होंगे लाभान्वित,इस सड़क निर्माण की लड़ाई कई दशकों से चली आ रही थी लेकिन कुछ परिणाम और सफलता नही मिल रही थीं स्मरण रहे कि 5 वर्षों से ग्राम पंचायत धरवारा के उपसरपंच अमित गर्ग द्वारा इस सुदूर सड़क को बनाने के लिए विधानसभा प्रश्न से लेकर ,अतिक्रमण हटाने के लिए राजस्व कार्यालय के घेराव सहित जिन किसानों के खेतों से नक्शे में सड़क मार्ग था उनसे जूझना पड़ा और स्वीकृति उपरान्त ग्राम में मनरेगा मद अंतर्गत 11.37 लाख की सड़क का निर्माण कार्य चालू है, किसान जीवन कोल,किस्सू कोल,रामसुजान चौधरी, प्रीतम चौधरी ,लखन पांडेय,लखन कोल सहित अन्य किसानों ने बताया कि सड़क न होने से एक - एक बोरी खाद्य बीज सहित ट्रांसफार्मर जल जाने की स्थिति में नाको तले चने दबाना पड़ता था अब ग्राम पंचायत की सक्रियता और समर्पण से रोड बन गई है जिसका बहुत लाभ होगा, लिहाज़ा उपसरपंच अमित गर्ग की छवि ग्राम मे...

सिद्धेश्वरधाम.. जहां पर्चे पर लिख देते मन की बात पं. धीरेन्द्र शास्त्री की राह पर चल रहे सिद्धेश्वर धाम के पंडित राजेंद्र कृष्ण शास्त्री

 सिद्धेश्वरधाम.. जहां पर्चे पर लिख देते मन की बात पं. धीरेन्द्र शास्त्री की राह पर चल रहे सिद्धेश्वर धाम के पंडित राजेंद्र कृष्ण शास्त्री ढीमरखेड़ा । बुंदेलखंड से प्रसिद्धी पाकर समूचे देश में विख्यात हुए बागेश्वरधाम के संत पं. धीरेन्द्र शास्त्री की राह पर इसी इलाके के एक और संत चल पड़े हैं। खबर आ रही है कि पन्ना जिले की अमानगंज तहसील के ग्राम गहादरा से। यहां सिद्धेश्वर धाम पर दिव्य दरबार लग रहा है। बताया जा रहा है कि सिद्धेश्वर धाम के पीठाधीश्वर द्वारा श्रद्धालुओ की मन की बात जानकर उनकी बीमारी एवं पीड़ा को दूर किया जा रहा है बता दे की पन्ना जिले के अमानगंज से 15 किलोमीटर दूर ग्राम गहादरा में पीठाधीश्वर सिद्धेश्वर धाम के पंडित राजेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा दिव्य दरबार मंगलवार एवं शनिवार को लगाया जा रहा है जिसमें दूर-दूर से लोग अपनी बीमारी एवं पीड़ा लेकर पहुंचते हैं बता दे की दिव्य दरबार में सिद्धेश्वर धाम के पीठाधीश श्रद्धालु के बताने के पहले ही उनका पर्चा लिख देते हैं पर्चा लिखने के बाद मरीज से पूछते हैं कि बताओ तुम्हारी समस्या क्या है तो भक्त जो कुछ भी बोलता है वह पहले ही उन्हें ...

रिश्वत लेते पकड़े जाते ही रोने-गिड़गिड़ाने लगा आरआई, जमीन सीमांकन के नाम मांगी थी 50 हजार की रिश्वत

 रिश्वत लेते पकड़े जाते ही रोने-गिड़गिड़ाने लगा आरआई, जमीन सीमांकन के नाम मांगी थी 50 हजार की रिश्वत  मध्यप्रदेश | अक्सर देखा और सुना जाता है कि ज्यादातर मामलों में आरआई और पटवारी बगैर रिश्वत लिए कोई भी काम शायद ही करते हो। इसी क्रम में एक आरआई को जमीन के सीमांकन के नाम 16 हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है। रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद वह रोने और गिड़गिड़ाने लगा। लोकायुक्त की टीम ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की है। मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में राजस्व विभाग में आरआई के पद पर पदस्थ राजेश खरे को जमीन का सीमांकन करने के बदले फरियादी से 16 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा है। बताया गया कि आरआई राजेश खरे डूंगरपुर गांव निवासी फरियादी सजन सिंह की जमीन का सीमांकन करने के बदले 50 हजार की रिश्वत मांग रहा था। फरियादी और आरआई के बीच बातचीत के बाद सौदा 20 हजार में तय हो गया। लेकिन आरआई राजेश खरे के द्वारा बगैर रिश्वत लिए फरियादी का सीमांकन कार्य नहीं कर रहा था जिससे परेशान होकर फरियादी ने माम...

इतिहास ने खुद का एक पक्ष दुहराया, दूसरा पक्ष दुहराने वाला बुजदिल निकला

 *खरी - अखरी*(सवाल उठाते हैं पालकी नहीं)  इतिहास ने खुद का एक पक्ष दुहराया, दूसरा पक्ष दुहराने वाला बुजदिल निकला *कहते हैं इतिहास अपने आपको को दुहराता है। ऐसा ही कुछ 2024 में भाजपा के साथ 20 साल बाद हो गया है। जब 400 पार के नारे के उडनखटोले में सवार मोदी भाजपा तीसरी बार चुनाव में उतरी थी मगर अपने बूते सत्ताई कुर्सी में बैठने के लिए जादुई आंकड़े 272 से वह तीन दर्जन सीटों से पिछड़ गई। यह अलग बात है कि गठबंधन (नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस) ने बहुमत का आंकड़ा जुटा लिया है। हांं तो ऐसा ही कुछ घटा था 20 साल पहले 2004 में तब की भाजपा (जनसंघ के नये कलेवर) के गठन कर्ताओं में से एक अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के साथ जब वह शाइनिंग इंडिया के नारे के साथ तय समय से पहले कराये गये लोकसभा चुनाव उतरे थे ।* *तब बाजपेई सरकार 139 सीटों पर सिमट गई थी तथा कांग्रेस 145 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। दोनों पार्टियों के पास अपने बूते सरकार बनाने के लिए जरूरी 272 सीटें नहीं थी मगर यूपीए के पास बहुमत का आंकड़ा था। 15 मई को कांग्रेस ने अपने संसदीय दल के नेता के रूप में श्रीमती सोनिया गांधी को चु...

_एनडीए का नेता चुने जाने के बाद भी पी एम पर सस्पेंस बरकरार, भाजपा संसदीय दल ने अभी तक नहीं चुना किसी को भी आधिकारिक तौर पर अपना नेता - फिर कैसे ले पायेंगे नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ तीसरी बार_

 *खरी - अखरी*  _एनडीए का नेता चुने जाने के बाद भी पी एम पर सस्पेंस बरकरार, भाजपा संसदीय दल ने अभी तक नहीं चुना किसी को भी आधिकारिक तौर पर अपना नेता - फिर कैसे ले पायेंगे नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ तीसरी बार_ *ताजी खबर मिल रही है कि नरेन्द्र मोदी को एकबार फिर नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (एनडीए) का नेता चुन लिया गया है और उन्होंने राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू को पत्र सौंप कर सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति ने मोदी को सरकार बनाने का न्यौता भी दे दिया है। सबाल यह है कि नरेन्द्र मोदी भले एनडीए के नेता चुन लिए गए हों मगर उन्हें अभी तक भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित सांसदों ने संसदीय दल की बैठक बुलाकर आधिकारिक तौर पर अपना नेता नहीं चुना है ना ही ऐसी कोई खबर सामने आई है। परम्परागत तौर पर पहले भाजपा के नवनिर्वाचित सांसदों को संसदीय दल की बैठक में नरेन्द्र मोदी को आधिकारिक रूप से अपना नेता चुना जाना चाहिए था उसके बाद ही एनडीए में शामिल घटक दलों की बैठक बुलाकर उसमें मोदी को एनडीए का नेता चुना जाना चाहिए था मगर यहां तो भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद...

जिले में संचालित जल गंगा संवर्धन अभियान की अगुवाई करेगा समाज जल स्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन के लिए एकजुटता से करेंगे कार्य विधायक, महापौर , जिला पंचायत अध्यक्ष और कलेक्टर की मौजूदगी में जल सम्मेलन आयोजित

 जिले में संचालित जल गंगा संवर्धन अभियान की अगुवाई करेगा समाज जल स्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन के लिए एकजुटता से करेंगे कार्य विधायक, महापौर , जिला पंचायत अध्यक्ष और कलेक्टर की मौजूदगी में जल सम्मेलन आयोजित कटनी |  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशानुसार जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले में जल स्रोतों तथा नदी, कुओं, तालाबों और बावड़ियो तथा अन्य जल स्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन के लिए 16 जून तक संचालित अभियान को सभी की समन्वित भागीदारी से क्रियान्वित किया जाएगा। जनप्रतिनिधि और समाज जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान की अगुवाई करेंगे तथा सामाजिक संगठन और स्वयं सेवी संस्थाएं सहयोग करेंगी।जनप्रतिनिधियों ,सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं की मौजूदगी में आयोजित जल सम्मेलन में सभी ने भावी पीढ़ी के लिए जल स्रोतों का संरक्षण व संवर्धन कर पानी को सहेजने के जतन में सम्मिलित भागीदारी निभाने का संकल्प लिया। जल सम्मेलन में विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल , महापौर प्रीति सूरी ,जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा, कलेक्टर अवि प्रसाद ,जिला योजना समिति के सदस्य दीपक टंडन सोनी, उपाध्यक्ष अशोक विश...