नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में सीईओ जिला पंचायत द्वारा दिये गये निर्देश
ढीमरखेड़ा | पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत 05 जून से 16 जून तक चल रहे विशेष अभियान के संबंध में आज दिनांक 31.05. 2024 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिशिर गेमावत द्वारा बैठक में जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में नदी, तालाबों, कुओं, बावड़ी तथा अन्य जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुर्नजीवन तथा जल संरक्षण तथा संवर्धन के अपूर्ण कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करावें तथा कपिलधारा कूप, खेत तालाब सामुदायिक तालाब, मनरेगा अंतर्गत 05 वर्षो या उससे अधिक पुराने तालाबों का जीर्णोद्धार / गहरीकरण का कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये एवं अभियान के रूप में शामिल कर कार्य कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया । कैचमेंट क्षेत्र में अवरोध का चिन्हांकन कर उपस्थित अवरोधों अतिक्रमण को हटा कर फीडर चैनल बनाकर पानी की आवक में वृद्धि किये जाने और पानी का रिसाव रोकने के लिये पडल तथा आवश्यक हर्टिंग कार्य कराये जाने के निर्देश दिये । पूर्व में निर्मित तालाब के पाल की मिट्टी के कटाव अथवा क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में बंड को उसके मूल स्वरूप में पुन: निर्मित किया जावे। मनरेगा के अतिरिक्त अन्य मद से जल संरचनाओं से गाद निकालना एवं गहरीकरण का कार्य किया जाना। चयनित जल संरक्षण तथा संवर्धन संरचनाओं का जीर्णोद्धार/उन्नयन कार्य स्थानीय, सामाजिक, अशासकीय संस्थाओं एवं जनभागीदारी के माध्यम से कराने एवं विस्तृत डीपीआर तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में आयुक्त नगर निगम, कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, समस्त् मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद एवं जल स्त्रोतों के क्षेत्र में कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता भरत नामदेव एवं निर्भय सिंह भी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें