प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र व पदक वितरण के साथ ग्रीष्म कालीन शतरंज प्रशिक्षण शिविर सत्र संपन्न
कटनी l म. प्र. शासन के निर्देशानुसार जिला खेल विभाग के संयोजन में जिला शतरंज संघ द्वारा संचालित ग्रीष्म कालीन शतरंज प्रशिक्षण शिविर का रविवार को संस्था कार्यालय होटल मंगलम मेनोर के वातानुकूलित सभागार में भव्यता के साथ समापन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कटनी जिला पंचायत के जिला पंचायत सी ई ओ (आई ए एस ) शिशिर गेमावत ने संघ की उर्जात्मक सक्रियता तथा सदस्यो के समर्पण भाव की सराहना करते हुए हर संभव सहायता का आशीर्वाद दिया। मुख्य अतिथि के साथ संघ संरक्षक डाँ. एस. के. खम्परिया अध्यक्ष जे. पी. निषाद एवं सी. बी. एस. अहिरवार मंचासीन थे। मंच संचालन वंदना गेलानी एवं मोनिका निषाद ने किया l प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी खिलाडियों तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियों को श्री गेमावत ने सार्टीफिकेट मैडल एवं शतरंज पत्रिका प्रदान की। मंगलम की संचालिका शशी निषाद सीटीएन न्यूज प्रस्तोक्ता दीपिका पांडे खेल विभाग से सुदर्शना सिरसाम श्रद्धा पांडे संघ के सदस्य वीरेन्द्र ताम्रकार जयशिका मांझी हिमानी बजाज श्याम निषाद के अलावा प्रशिक्षु खिलाडियों के अभिभावक बडी संख्या में उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें