सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सरगनाओं ने रखा दो करोड़ का ऑफर, राजनैतिक आकाओं के दरबार में कलेक्टर- एसपी का तबादला कराने मुंह मांगी रकम देने तैयार शिक्षा माफिया ! शहर के इतिहास में पहली बार स्कूल शिक्षा माफिया की काली करतूतों और अभिभावकों को लूटकर बेहसाब काली कमाई का भंडाफोड़ कर लगभग देश भर में चर्चा का विषय बन चुके कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस कप्तान आदित्य प्रताप सिंह का तबादला करवाकर काली कमाई का अंधेरा कायम रखने के लिए शिक्षा माफिया के मास्टरमाइंड और गैंग सरगनाओं ने अपने प्रयास प्रारंभ कर दिए हैं।

 सरगनाओं ने रखा दो करोड़ का ऑफर, राजनैतिक आकाओं के दरबार में कलेक्टर- एसपी का तबादला कराने मुंह मांगी रकम देने तैयार शिक्षा माफिया ! शहर के इतिहास में पहली बार स्कूल शिक्षा माफिया की काली करतूतों और अभिभावकों को लूटकर बेहसाब काली कमाई का भंडाफोड़ कर लगभग देश भर में चर्चा का विषय बन चुके कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस कप्तान आदित्य प्रताप सिंह का तबादला करवाकर काली कमाई का अंधेरा कायम रखने के लिए शिक्षा माफिया के मास्टरमाइंड और गैंग सरगनाओं ने अपने प्रयास प्रारंभ कर दिए हैं।  जबलपुर । सूत्रों के हवाले से यह बेहद चौकाने वाली खबर सामने आई है कि वर्षों से जिला, पुलिस और शिक्षा विभाग सहित पहुंच पकड़ वाले नेताओं को अपनी जेब में रखकर लूट के कारोबार पर मीडिया और अभिभावकों की आवाज दबाते आए शिक्षा के सौदागर कलेक्टर सक्सेना, कप्तान सिंह का सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो करें या कराए और सीधे रकम ले जाए जबलपुर से तबादला करवाने अपने आकाओं से गुहार लगा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस काम के लिए अभी तक दो करोड़ रुपए तक का ऑफर भी दिया जा चुका है और इसके लिए दिल्ली-भोपाल तक दौड़ भाग करने ...

नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत जिला स्‍तरीय समीक्षा बैठक में सीईओ जिला पंचायत द्वारा दिये गये निर्देश

 नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत जिला स्‍तरीय समीक्षा बैठक में सीईओ जिला पंचायत द्वारा दिये गये निर्देश ढीमरखेड़ा | पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत 05 जून से 16 जून तक चल रहे विशेष अभियान के संबंध में आज दिनांक 31.05. 2024 को मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिशिर गेमावत द्वारा बैठक में जिले की समस्‍त ग्राम पंचायतों में नदी, तालाबों, कुओं, बावड़ी तथा अन्‍य जल स्‍त्रोतों के संरक्षण एवं पुर्नजीवन तथा जल संरक्षण तथा संवर्धन के अपूर्ण कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करावें तथा कपिलधारा कूप, खेत तालाब सामुदायिक तालाब, मनरेगा अंतर्गत 05 वर्षो या उससे अधिक पुराने तालाबों का जीर्णोद्धार / गहरीकरण का कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये एवं अभियान के रूप में शामिल कर कार्य कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया । कैचमेंट क्षेत्र में अवरोध का चिन्‍हांकन कर उपस्थित अवरोधों अतिक्रमण को हटा कर फीडर चैनल बनाकर पानी की आवक में वृद्धि किये जाने और पानी का रिसाव रोकने के लिये पडल तथा आवश्‍यक हर्टिंग कार्य कराये जाने के निर्देश दिये । पूर्व में निर्मित त...

मुगल की ऊंगली थामे मोदी पहुंचे मुजरा धाम

 *खरी - अखरी*  मुगल की ऊंगली थामे मोदी पहुंचे मुजरा धाम *देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग 01 जून को होगी और चुनावी नतीजे 04 जून को आ जायेंगे जो तय कर देंगे की कौन सा गठबंधन दिल्ली की गद्दी पर बैठकर राज करेगा ।* *2024 का चुनाव पी एम नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी को लेकर कई मायनों में याद रखा जायेगा। आजाद भारत के इतिहास में नरेन्द्र मोदी अकेले ऐसे प्रधानमंत्री के रूप में याद रखे जायेंगे जिनने अपने चुनावी भाषणों में बड़ी बेदर्दी - बेशर्मी के साथ शाब्दिक मर्यादाओं का बलात्कार किया है। जितने ज्यादा निम्नस्तरीय मीम पीएम नरेन्द्र मोदी के बने आज तक किसी पीएम के नहीं बने होंगे । दिल्ली की गद्दी तक का सफर तय करने में कई तरह के आये पडाव भी याद रखे जायेंगे। जैसे सेवक (2014), चौकीदार (2019) और भगवान (2024)। वैसे भारतीय इतिहास बताता है कि हर युग में किसी न किसी को खुद के भगवान होने का भरम हुआ है जैसे सतयुग में हिरण्यकशिपु, त्रेतायुग में दशग्रीव रावण, द्वापर युग में कंस को।*  *वर्तमान चुनाव में देशवासियों की निजी जिंदगी से हररोज दो-चार होती रोजमर्रा की जरुरतों पर...

प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र व पदक वितरण के साथ ग्रीष्म कालीन शतरंज प्रशिक्षण शिविर सत्र संपन्न

 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र व पदक वितरण के साथ ग्रीष्म कालीन शतरंज प्रशिक्षण शिविर सत्र संपन्न  कटनी l  म. प्र. शासन के निर्देशानुसार  जिला खेल विभाग के संयोजन में जिला शतरंज संघ द्वारा संचालित ग्रीष्म कालीन शतरंज प्रशिक्षण शिविर का रविवार को संस्था कार्यालय होटल मंगलम मेनोर के वातानुकूलित सभागार में भव्यता के साथ समापन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कटनी जिला पंचायत के जिला पंचायत सी ई ओ (आई ए एस ) शिशिर गेमावत  ने संघ की उर्जात्मक सक्रियता तथा सदस्यो के समर्पण भाव की सराहना करते हुए हर संभव सहायता का आशीर्वाद दिया। मुख्य अतिथि के साथ संघ संरक्षक डाँ. एस. के. खम्परिया अध्यक्ष जे. पी. निषाद एवं सी. बी. एस. अहिरवार मंचासीन थे। मंच संचालन वंदना गेलानी एवं मोनिका निषाद ने किया l प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी खिलाडियों तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियों को श्री गेमावत  ने  सार्टीफिकेट मैडल एवं शतरंज पत्रिका प्रदान की। मंगलम की संचालिका शशी निषाद सीटीएन न्यूज प्रस्तोक्ता दीपिका पांडे खेल विभाग से सुदर्शना सिरसाम श्रद्धा पांडे संघ के सदस्य वी...

खुद के ही उलट चल रहा जगत नियंता महाप्रभु का कालचक्र

 *खरी - अखरी*  खुद के ही उलट चल रहा जगत नियंता महाप्रभु का कालचक्र ! *लगता है इन दिनों जगत नियंता महाप्रभु का कालचक्र ठीक नहीं चल रहा है तभी तो कोई मंदबुद्धि उन्हें नाशवान प्राणी का भक्त बता रहा है तो कोई उनके मंदिर को ही न्यायालय में चुनौती दे रहा है। अभी हाल ही में उड़ीसा के जगन्नाथ धाम पुरी में एक भाजपाई नेता संबित पात्रा ने महाप्रभु, जिनके बारे में जग जाहिर कहा जाता है "जगन्नाथ के भात को जगत पसारे हाथ", को दो टके नाशवान मनुष्य नरेन्द्र मोदी का भक्त बता दिया तो मध्यप्रदेश के कटनी जिले के मुख्यालय में सदी पुराने श्री जगदीश (जगन्नाथ) स्वामी मंदिर को ही उच्च न्यायालय मुख्य पीठ जबलपुर में चुनौती दे दी गई ।* *पहले तो श्री महाकाल सरकार सेवा नामक समिति के अध्यक्ष सत्य प्रकाश द्विवेदी पिता महावीर प्रसाद ने हाई कोर्ट में भारतीय संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत याचिका (क्रमांक 30708/2023) दाखिल कर श्री जगदीश स्वामी मंदिर ट्रस्ट कमेटी को कटघरे में खड़ा किया। जिसमें कलेक्टर कटनी को भी पार्टी बनाया गया। जिसे जस्टिस जी एस अहलूवालिया ने 02 जनवरी 2024 को प्रारंभिक सुनवाई में ही खारिज कर दिय...

सीएमओ सहित सहायक ग्रेड-2 लेखापाल एवं सहायक ग्रेड-3 निलंबित

 खबर का असर सीएमओ सहित सहायक ग्रेड-2 लेखापाल एवं सहायक ग्रेड-3 निलंबित कटनी । परिषद बरही के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, सहायक ग्रेड-2 लेखापाल एवं सहायक ग्रेड-3 के द्वारा बिना सक्षम अनुमति के अवकाश एवं मुख्यालय से बाहर रहने और समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया में इनके नेपाल यात्रा के संबंध में प्रकाशित व प्रसारित खबर पर संज्ञान लेते हुए आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास को अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु भेजे प्रस्ताव के आधार पर इन तीनों शासकीय कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास भरत यादव ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी रामशिरोमणि त्रिपाठी के अलावा सहायक ग्रेड दो लेखापाल रमेश कुमार तोमर, और सहायक ग्रेड तीन स्थापना तीरथ चतुर्वेदी को कलेक्टर श्री प्रसाद के भेजे प्रस्ताव के आधार पर निलंबित किया है। निलंबन अवधि में सीएमओ रामशिरोमणि त्रिपाठी का मुख्यालय संयुक्त संचालक कार्यालय नगरीय प्रशासन एवं विकास जबलपुर निर्धारित किया गया है। आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास भरत यादव शुक्रवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर परिषद बरही रामशिरोमणी त्रिपाठी के जारी निलंबन आ...

इस पुंगी को खूब बजा लिया गया, अब इसको खाने की बारी

 *खरी - अखरी*  इस पुंगी को खूब बजा लिया गया, अब इसको खाने की बारी ! _क्या दुनिया के सबसे बड़े अनरजिस्टर्ड संंघ के दुर्दिन की सुपारी अपनों ने ली है ?_ *भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा ने बिना किसी लाग-लपेट के भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बीच वर्तमान संबंधों को लेकर एक इंटरव्यू में कहा कि "जब उनकी पार्टी छोटी और आज की तरह सक्षम नहीं थी, उस समय वह संघ की मदद लेती थी, लेकिन आज स्थिति बदल चुकी है। पार्टी का विस्तार हो चुका है और उसकी क्षमता बढ़ चुकी है" । कहने को तो ऐ वाक्य पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा के मुंह से निकले हैं परन्तु न केवल राजनीति की विशिष्ट जानकारी रखने वाले बल्कि राजनीति का ककहरा पढ़ने वाले भी जानते हैं कि वर्तमान में मोदीमय हो चुकी भाजपा के भीतर पार्टी अध्यक्ष की हैसियत क्या है ! इसलिए बिना संकोच यह कहा जा सकता है कि नड्डा ने जो कुछ भी कहा है उसकी स्क्रिप्ट नरेन्द्र मोदी के ईशारे पर ही लिखी हुई है और उनके द्वारा दिखाई गई हरी झंडी के बाद ही सामने आई है !* *भले ही यह सब आज सामने आया है मगर वैसे देखा जाए तो यह सब अचानक नहीं हु...

50 हजार की रिश्वत लेते रेंजर और डिप्टी रेंजर पकड़ाए, वन विभाग के ऑफिस में ही रिश्वत लेते जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा

 50 हजार की रिश्वत लेते रेंजर और डिप्टी रेंजर पकड़ाए, वन विभाग के ऑफिस में ही रिश्वत लेते जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा   मध्यप्रदेश । नरसिंहपुर जिले में आज वन विभाग में उसे समय हड़कंप मच गया जब जबलपुर लोकायुक्त टीम ने आज बड़ी कार्यवाही करते हुए नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में पदस्थ रेंजर और डिप्टी रेंजर को रिश्वत लेते रखे हाथों पड़ा है इन दोनों पर लोकायुक्त जबलपुर टीम ने कार्यवाही की है कार्यवाही जारी है।जानकारी के अनुसार गोटेगांव में पदस्थ रेंजर दिनेश मालवीय और डिप्टी रेंजर कमलेश चौहान को ₹50000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त जबलपुर में गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार फरियादी योगेंद्र पटेल जो की टिंबर मर्चेंट का काम करते हैं कुछ दिन पहले गोटेगांव वन विभाग की टीम ने सतकटा लकड़ी लकड़ी से भरा हुआ ट्रक पर वन विभाग गोटेगांव के टीम ने कार्यवाही की थी और उक्त कार्रवाई में ट्रक को जप्त कर लिया गया था जिसे बाद में छोड़ने और काम जुर्माना लगाने के आवाज में रेंजर और डिप्टी रेंजर ने फरियादी से पैसों की मांग की थी जिस पर आज लोकायुक्त की टीम ने कार्यवाही करते हुए इन दोनों अधिकारियों को ₹ 5000...

गरीबों का आशियाना उजाड़कर न्यायालय बनाने की तैयारी शासकीय 8 एकड़ भूमि को छोड़कर गरीबों पर प्रशासन का जुल्म बेदखली नोटिस से चिंतित हैं ग्रामीण

 गरीबों का आशियाना उजाड़कर न्यायालय बनाने की तैयारी शासकीय 8 एकड़ भूमि को छोड़कर गरीबों पर प्रशासन का जुल्म बेदखली नोटिस से चिंतित हैं ग्रामीण ढीमरखेड़ा । ढीमरखेड़ा तहसील का सिमरिया गांव, जहां पर रोड़ के किनारे 10 से 15 मकान - हीन एवं भूमिहीन परिवार पिछले 25 - 30 वर्षों से  परिवार सहित मकान बनाकर शांतिपूर्ण तरीके से निवास कर रहे है। इस बीच समय - समय पर उनके द्वारा न्यायालय में जुर्माना भी जमा किया गया । साथ ही अपने जीवन की संपूर्ण कमाई मकान के निर्माण में लगा दी गई है। लेकिन कुछ दिनों पूर्व तहसीलदार ढीमरखेड़ा के द्वारा संबंधित लोगों को बेदखली के नोटिस जारी किये गये और बताया गया कि यहां पर व्यवहार न्यायालय का निर्माण होना है। लिहाजा पीड़ित परिवारों के द्वारा तहसीलदार के आदेश को एसडीएम के समक्ष चुनौती दी गई है।  इस संबंध में पीड़ित परिवारों के द्वारा बताया गया कि जहां पर प्रशासन के द्वारा व्यवहार न्यायालय बनाने का फैसला किया गया है वह गलत है क्योंकि उसी जगह से लगकर शासकीय भूमि लगी हुई है जो लगभग 8 एकड़ है और सेवा भूमि है जहां पर कोटवार कृषि कार्य कर रहा है। पूर्व में भी व्यवहार न्याय...

अयोध्या धाम में कटनी की पुलिस देख भागा किस्सू तिवारी तो घिर गया और हो गई गिरफ्तारी, खोजी अभियान की साहसी कथा सुनाई गई प्रेस - वार्ता में

 अयोध्या धाम में कटनी की पुलिस देख भागा किस्सू तिवारी तो घिर गया और हो गई गिरफ्तारी, खोजी अभियान की साहसी कथा सुनाई गई प्रेस - वार्ता में  ढीमरखेड़ा । एक बार फिर किशोर तिवारी उर्फ किस्सू नाटकीय घटनाक्रम के साथ पुलिस के हाथ लग गया है। नाटकीय ढंग से गिरफ्तार होना, फरार होना और सामने आ जाने का हुनर किस्सू तिवारी ने पहले भी करके दिखाया है। पुलिस ने सुबह कंट्रोल रूम में हुई प्रेस वार्ता में अपनी बहादुरी का किस्सा सुनाया कि कैसे अयोध्या में कटनी की पुलिस को सामने देखकर किस्सू भागने लगा था मगर पुलिस ने घेरा और गिरफ्तार कर कटनी ले आई l पुलिस अधिकारी के अनुसार पुलिस की पांचवीं टीम अयोध्या धाम जाकर महाराज (किस्सू तिवारी के समर्थकों का निक-नेम) से मुलाकात करने और अपने संरक्षण में कटनी लाने में कामयाब हुई। अब महाराज न्यायिक कस्टडी में जेल भेजे जाएंगे। पिछले एक सप्ताह में आए दिन जिले एवं जोन के पुलिस अफसरों ने जैसे-जैसे किस्सू महाराज की गिरफ्तारी पर अवार्ड बढ़ाते हुए उसकी वेल्यू 55 हजार तक पहुंचाई, वैसे-वैसे किस्सू के पुलिस  कस्टडी में लौट आने की संभावनाएं स्पष्ट होती चली गई थीं। यह च...

नेपाल से भेजा छुट्टी का आवेदन, आकस्मिक कार्य का बनाया बहाना, बरही नगर परिषद सीएमओ का कारनामा, लेखपाल और राजस्व निरीक्षक के पत्र अभी भी नहीं आए सामने,अब देखना होगा कि कलेक्टर अवि प्रसाद क्या करते हैं कार्यवाही

 नेपाल से भेजा छुट्टी का आवेदन, आकस्मिक कार्य का बनाया बहाना, बरही नगर परिषद सीएमओ का कारनामा, लेखपाल और राजस्व निरीक्षक के पत्र अभी भी नहीं आए सामने,अब देखना होगा कि कलेक्टर अवि प्रसाद क्या करते हैं कार्यवाही  ढीमरखेड़ा |  ठेकेदार के साथ आचार संहिता के दौरान बिना किसी वरिष्ठ अधिकारी को सूचना दिए विदेश यात्रा के मजे ले रहे बरही नगर परिषद के सीएमओ, आनन फानन में बरही नगर परिषद के सीएमओ ने नगर परिषद अध्यक्ष को संबोधित करते हुए 20 एवं 21 तारीख को किसी आवश्यक कार्य का हवाला देते हुए मुख्यालय से बाहर रहने की बात कही है। जहां एक तरफ विदेश यात्रा कर रहे बरही नगर परिषद के सीएमओ ने नगर परिषद अध्यक्ष के नाम छुट्टी का आवेदन सोशल मीडिया के माध्यम से भेजकर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली है, वहीं दूसरी तरफ लेखपाल और राजस्व निरीक्षक के अवकाश आवेदन अब तक नहीं आए हैं। हद दर्ज की लापरवाही की। एक तो बरही नगर परिषद सीएमओ अपने दो सहयोगियों के साथ विदेश यात्रा कर रहे हैं, वह भी बगैर अनुमति, उसके बाद छुट्टी भी नगर परिषद अध्यक्ष से मांग रहे हैं। जबकि विदेश यात्रा के लिए राज्य शासन की अनुमति अनिवार्य ...

मोदी आत्म चिंतन कर देश को बतायें कि 5 क्या वे सार्वजनिक जीवन में रहने लायक हैं !

 *खरी - अखरी*  *मोदी आत्म चिंतन कर देश को बतायें कि 5 क्या वे सार्वजनिक जीवन में रहने लायक हैं !* _जिस दिन मोदी ने अपने भाषण में धार्मिक विभाजन की चर्चा नहीं की तो उसी समय मोदी को हटाने में ना भाजपा - संघ देरी करेगा ना ही समर्थक - कार्यकर्ता_ *राजनीतिक समालोचकों के मुताबिक भारत तो छोड़िए विश्व में भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संभवतः ऐसे अकेले व्यक्ति होंगे जो अपनी बोली में जहां धुआँ ना भी हो तो वहां भी आग लगाने की क्षमता रखते हैं, साथ ही मामूली से मामूली चीज का भी संबंध वे मुसलमानों और विपक्षी नेताओं के बीच जोड़कर उसका दानवीकरण करने में सक्षम हैं। जिसके अनूठे नजारे उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान अपने भाषणों में बखूबी पेश किये हैं।* *भारतीय राजनीति की करीबी जानकारी रखने वालों की माने तो भाजपा और उसकी मातृ संस्था के प्रचार अभियान का मूलाधार सदा से ही मध्यकालीन इतिहास को विरूपित कर मुसलमानों का दानवीकरण तथा जातीय - लैंगिग पदक्रम पर आधारित प्राचीन भारत की सभ्यता और संस्कृति का महिमामंडन रहा है। जिसके लिए समयानुसार इन्होंने अलग - अलग विषयवस्तु का प्रयोग किया है। जैसे र...

संत -पुत्र की व्यवसायिक फर्मों समेत कई बड़े व्यापारियों के ठिकानों पर इंकम टैक्स का छापा

 संत -पुत्र की व्यवसायिक फर्मों समेत कई बड़े व्यापारियों के ठिकानों पर इंकम टैक्स का छापा कटनी l माधवनगर की प्रतिष्ठित फर्म अनिल इंडस्ट्रीज और कई बड़े व्यापारियों के मिलो और कई ठिकानों पर जबलपुर और भोपाल के इंकम टैक्स विभाग की टीम ने गुरुवार सुबह छापा मारा है l एक फर्म माधवनगर के निरंकारी पंथ के स्थानीय बाबा (संत ) जी के पुत्रों की है l अधिकारियों की टीम ने मिल सहित अनिल इंडस्ट्रीज के निरंकारी भवन के सामने स्थित बंगले में भी छापा मारकर जांच शुरू की। करीब  50 से ज्यादा लग्जरी कारों से जबलपुर भोपाल के अधिकारियों के दल ने एक साथ कई ठिकानों पर यह दबिश दी है जिससे पूरे माधवनगर क्षेत्र और विशेष रूप से मिल संचालकों में खलबली स्पष्ट देखी जा रही है l जाँच टीम ने सुबह से ही दस्तावेजों को खंगालने के लिये सूक्ष्म जांच शुरू की है l इंनकम टैक्स दल के साथ पुलिस टीम भी मौजूद है l अधिकृत जानकारी अभी नहीं मिली है शाम तक यह कार्यवाही जारी थी l माना जा रहा है कि करोड़ों रुपयों की टैक्स चोरी किए जाने के सुराग आयकर विभाग को मिले थे अगले दिनों में छापे में कितना कर अपवंचन किया गया इसकी जानकारी मिल स...

पुलिस के जन- कलेवा ऑपरेशन के शिकार हुए न्याय मांग रहे ग्रामीण और पत्रकार, अवैध कब्जे के खिलाफ आवाज उठाती जनता पर भारी पड़ा पुलिस की तीव्र गालियों का शोर

 पुलिस के जन- कलेवा ऑपरेशन के शिकार हुए न्याय मांग रहे ग्रामीण और पत्रकार, अवैध कब्जे के खिलाफ आवाज उठाती जनता पर भारी पड़ा पुलिस की तीव्र गालियों का शोर  कटनी ।  खोखली तारीफों के मैजेजमेंट में माहिर एसपी अभिजीत रंजन के प्रोत्साहन से उनका अधीनस्थ पुलिस स्टॉफ इन दिनों जन-कलेवा अभियान निडरता से पूरे जिले में चला रहा है, ठीक उसी तरह जैसे ट्रिपल-एस (सट्टा-शराब-शबाब) के गोरखधंधे ने जन-सेवा के मायने ध्वस्त कर दिए थे। अब जनसेवा आरक्षी केन्द्रों में प्रोफेशनल थानेदारों ने जन-कलेवा अभियान सख्ती से शुरू किया है, जिससे सभ्य नागरिकों में हडक़ंप मचा है। जनता की बेइज्जती करने का नया अध्याय ग्राम कन्हवारा में पुलिस ने लिखा है l जहां के आम देहाती नागरिकों के विरोध प्रदर्शन को पुलिस ने सफलतापूर्वक कुचलते हुए उनके वस्त्र पकड़कर गालियां देकर धरने से उठाया जिससे उनके कपड़े फट गए और इसकी वीडियो रिकार्डिग कर  रहे पत्रकार का हाथ पकडक़र उमेठ दिया गया। पुलिस प्रभावशाली अतिक्रामकों के पक्ष में अपनी ताकत का दुरूपयोग करते हुए जन-कलेवा अभियान चला रही थी l शिकायतें एसपी को दी गई, जिसे न कोई पढ़ेगा, ...

थाने की कार्यप्रणाली से हताश युवक ने पुलिस की अफसरशाला में जाकर कर लिया विषपान मरने से तो बचा लिया मगर कार्यवाही की नहीं लटक रही तलवार महीनों से जनसेवा अभियान के बज रहे डंके की पोल खुलती रहती है यूँ ही कभी - कभी

 थाने की कार्यप्रणाली से हताश युवक ने पुलिस की अफसरशाला में जाकर कर लिया विषपान मरने से तो बचा लिया मगर कार्यवाही की नहीं लटक रही तलवार महीनों से जनसेवा अभियान के बज रहे डंके की पोल खुलती रहती है यूँ ही कभी - कभी कटनी l  चुनाव संहिता लागू होते ही जिले में पुलिस का डंका बजाया जा रहा है कि वह जन संवाद कर रही है -जनता की सेवा में डटी है -अपराधियों में भयानक हड़कंप है - अराजक तत्व थरथरा रहे हैं -उनकी टांगे कंपकपा रही हैं l और असल में हो यह रहा है कि एक जन-शिकायत पर पुलिस ने ठेंगा दिखा दिया तो पीड़ित नागरिक इतना हताश हुआ कि उसने एस पी आफिस में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया l अब अफसरशाला में उससे पूछा जा रहा है कि तुम्हारे साथ हुआ क्या था l अफसरशाला वैसे पूछ लेती है जैसे एनकेजे में नाबालिग बच्ची को कमरे में बंद करने की शिकायत लिखाने गए पीड़ित परिवार से पूछ लिया था कि तुम्हारे साथ महिला थाना प्रभारी ने बुरा बर्ताव कैसे किया लेकिन अफसरशाला की जाँच में अपमानित परिवार को ठेंगा ही दिखाया गया l अफसरशाला में यही एपिसोड रिपीट होना है l कोतवाली थाना क्षेत्र के दुबे कॉलोनी निवासी विकास पांडे नामक य...

केंचुआ और सुको की चौखट पर दम तोड़ रहा लोकतंत्र

 *खरी - अखरी*  *केंचुआ और सुको की चौखट पर दम तोड़ रहा लोकतंत्र* *संभवतः 2024 का लोकसभा चुनाव ऐसा पहला और आखिरी चुनाव होगा जिसमें हर दिन नित नए सिरे से लोकतंत्र की दुहाई देकर तंत्र के द्वारा लोक (जन) का बेरहमी से बलात्कार किया जा रहा है। लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कराने (केंचुआ) और उस पर चैक एंड बैलेंस की जवाबदेही (सुको) रखने वाली संवैधानिक संस्थायें अस्तित्वहीन दिखाई दे रहीं हैं। तभी तो रिटर्निग आफीसर नंगा नाच नाच रहे हैं। चंडीगढ़ की धरती में उगे असंवैधानिक पौधे की कलम अलग - अलग तरीके से बेशरम पौधे की माफिक फैल कर लोकतांत्रिक व्यवस्था का गला घोंटती दिख रही है। आजाद हिन्दुस्तान के इतिहास में शायद यह मौका है जब केंचुआ प्रधानमंत्री के आगे रीढ़ विहीन मृतप्राय पड़ा हुआ है जिसे ना सुनाई देता है ना ही दिखाई देता है। वह तो उस खिलौने की माफिक उतना  ही चलता है जितनी चाबी भरी राम ने। इतना लाचार, निरीह तो इंदिरा गांधी के समय में भी नहीं था केंचुआ जिसे तानाशाह तक कहा गया है ।* *अभी कुछ दिन पहले ही सलेक्टेड न्यूज एंकरों ने मोदी के इंटरव्यू को दिखाया है जिसमें पीएम नरेन्द्र मोदी यह कहते...

घंटाघर रोड पर अतिक्रमण नहीं टूट सकता सैकड़ों नोटिस जरूर टूटकर मिट्टी में मिल गए, बेजा कब्जे की ठोकर से ट्रिपल एंजिन सरकार के कलपुर्जे चौपट

 घंटाघर रोड पर अतिक्रमण नहीं टूट सकता सैकड़ों नोटिस जरूर टूटकर मिट्टी में मिल गए, बेजा कब्जे की ठोकर से ट्रिपल एंजिन सरकार के कलपुर्जे चौपट  कटनी। जिले की राजनीति की आन-बान-शान क्या है, इसका सरल जबाव है- घंटाघर जगन्नाथ रोड। पिछले पांच विधान सभा चुनावों मेें और इतने ही लोक सभा चुनाव में इस सडक़ का मुद्दा अजेय बनकर तना रहता है। घंटाघर रोड अच्छी सडक़ बनने वाली है- ऐसा भोंपू भाजपा की ट्रिपल एंजिन वाली सरकार ने हमेशा बजाया है, लेकिन न तो सडक़ बनी, न ही इसके किनारों पर आबाद अवैध कब्जे टूटे। ननि प्रशासन ने अवैध कब्जों पर नोटिस के तीर छोड़े, सब तीर टुकड़े-टुकड़े होकर टूट गए और अतिक्रमण की अखण्ड सम्प्रभुता पर आंच नहीं आई। बेजा कब्जा की दीवारों पर ननि ने दस साल पहले  नाप लिख दी कि इतना बेजा कब्जा हटाया जाएगा, लेकिन एक सेंटीमीटर भी कब्जा नहीं  हटाया। ये नाम जोख के निशान आज  भी दीवारों पर अंकित है, जिसे देखने पढऩे वाले समझ गए हैं कि यह प्रशासनिक झूठ की इबारतों के अलावा कुछ नहीं है। वस्तु स्थिति यह है कि परचून ट्रांसपोर्ट का काम घंटाघर रोड से होता है। पहले थोक गल्ला मंडी यही हु...

ग्राम खाम्हा की एनेमिक गर्भवती महिला को बचाने आगे आया प्रशासन महिला बाल विकास की टीम, सी.एच.ओ.,सरपंच, ए.एन.एम, आशा कार्यकर्ता, पटवारी की समझाइश के बाद स्वजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उमरियापान में भर्ती कराने हुए राजी उमरियापान में गर्भवती का इलाज शुरू

 ग्राम खाम्हा की एनेमिक गर्भवती महिला को बचाने आगे आया प्रशासन महिला बाल विकास की टीम, सी.एच.ओ.,सरपंच, ए.एन.एम, आशा कार्यकर्ता, पटवारी की समझाइश के बाद स्वजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उमरियापान में भर्ती कराने हुए राजी उमरियापान में गर्भवती का इलाज शुरू ढीमरखेड़ा । कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा प्रसव के रेफरल मामलों की नियमित समीक्षा और निगरानी की वजह से संवेदनशील और जनोन्मुखी प्रशासन की सक्रियता और तत्परता से ढीमरखेड़ा क्षेत्र की ग्राम खाम्हा की मानसिक रूप से अस्वस्थ 8 माह की गर्भवती महिला को समय पर उपचार मिल सका। जिला प्रशासन की टीम की सक्रियता की वजह से बहोरीबंद के चरगवॉ गांव से ढीमरखेड़ा के खाम्हा गांव पहुंची 8 माह की हाईरिस्क गर्भवती आदिवासी महिला जिसका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है। साथ ही उसके पति की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। उसे परियोजना अधिकारी, आरती यादव, पटवारी महेन्द्र थूल, सरपंच सुशील पाल और सी.एच.ओ. सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ए.एन.एम. कुसुम और आशा कार्यकर्ता द्वारा गर्भवती के परिजनों को समझाइश देने के बाद वे उमरियापान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार हेतु भर्ती कराने ...

15 दिनों से बंद पड़े दो ट्रांसफार्मर, ग्रामीण परेशान उमरियापान के समीपी देवरी पाठक गांव का मामला, किसानों को नुकसान होने सता रही चिंता

 15 दिनों से बंद पड़े दो ट्रांसफार्मर, ग्रामीण परेशान उमरियापान के समीपी देवरी पाठक गांव का मामला, किसानों को नुकसान होने सता रही चिंता ढीमरखेड़ा  । समीपी ग्राम देवरी पाठक में घरेलू और कृषि कार्य हेतु लगाया गया बिजली ट्रांसफार्मर खराब है। बीते 15 दिनों से ग्रामीणों के अलावा किसानों को भी परेशान होना पड़ता है। बिजली ट्रांसफार्मर खराब होने से गांव के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर है। लोग लंबे समय से बिजली अनापूर्ति का दंश झेलते आ रहे हैं। आए दिन तकनीकी खराबी के कारण गांव में बिजली गुल हो जाती है।विभागीय लापरवाही का आलम यह है कि शिकायत के बाद भी 15 दिनों पहले फुंका ट्रांसफार्मर अभी तक दुरूस्त नहीं कराया गया। इसके मरम्मत की बात तो दूर, इतने दिन बाद भी ट्रांसफार्मर को मौके से उठाकर ले जाने तक की फुर्सत विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों के पास नहीं है। गांव के रवि दीक्षित, रामकिशोर हल्दकार, गणेश हल्दकार, ऋषि हल्दकार, आशीष हल्दकार सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि देवरी पाठक के वार्ड नंबर चार में घरेलू बिजली का लगा ट्रांसफार्मर बीते 15 दिनों से खराब पड़ा है। गांव में बिजली आपूर्ति बंद होने...

कलेक्टर ने नलकूप खनन की अनुमति प्रदान करने की प्रक्रिया का किया सरलीकरण, नलकूप खनन की अनुमति देने सिंगल विंडो सुविधा की व्यवस्था,अब तक जिले के 5 आवेदकों को दी जा चुकी है नलकूप खनन की अनुमति,कलेक्टर श्री प्रसाद ने नलकूप खनन की अनुमति देने अपर कलेक्टर को किया अधिकृत

 ब्रेकिंग कलेक्टर ने नलकूप खनन की अनुमति प्रदान करने की प्रक्रिया का किया सरलीकरण, नलकूप खनन की अनुमति देने  सिंगल विंडो सुविधा की व्यवस्था,अब तक जिले के 5 आवेदकों को दी जा चुकी है नलकूप खनन की अनुमति,कलेक्टर श्री प्रसाद ने नलकूप खनन की अनुमति देने अपर कलेक्टर को किया अधिकृत कटनी ।  जिले में नलकूप खनन की अनुमति प्रदान करने की प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है। इसके तहत कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा  सिंगल विंडो सुविधा मुहैया कराई गई है। सिंगल विंडो सुविधा के माध्यम से  अब तक जिले के 5  आवेदकों को नलकूप खनन की अनुमति प्रदान भी की जा चुकी है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने अब नलकूप खनन की अनुमति प्रदान करने के लिए अपर कलेक्टर साधना परस्ते को अधिकृत किया है।नलकूप खननकर्ता और भूमि स्वामी को एमपी ई-सर्विस पोर्टल पर सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होगा। अनुमति प्राप्त करने के लिए जरूरी दस्तावेजों में नलकूप खनन हेतु आवेदन के साथ प्रस्तावित भूमि का खसरा ,रजिस्ट्री की प्रति के साथ-साथ नलकूप खनन के प्रयोजन का लेख करना अनिवार्य होगा। साथ ही नलकूप खनन हेतु भूमि स्वामी क...

कहने को सरपंच सुनीता बाई कोल सरपंच पति की मनमानी चरम पर , ग्राम पंचायत पड़रभटा में लगा गंदगी का अंबार जिम्मेदार बेखबर

 कहने को सरपंच सुनीता बाई कोल सरपंच पति की मनमानी चरम पर , ग्राम पंचायत पड़रभटा में लगा गंदगी का अंबार जिम्मेदार बेखबर *ढीमरखेड़ा* | जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पड़रभटा में गंदगी का अंबार लगा हुआ हैं। साफ - सफाई के नाम पर फर्जी बिल लगाएं गए हैं जब इस विषय की सूचना ग्रामीणों से ली गई तो बताया गया कि साफ - सफाई के नाम पर फर्जी बिल लगाएं जा रहे हैं लिहाज़ा इन फर्जी बिलों की जांच तलब होनी चाहिए। स्मरण रहे कि गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए पंचायती राज का गठन किया गया है, ताकि समस्या को गांव के लोग आपस मे मिलकर सुलझा सके और गांवों की छोटी, मोटी समस्या को पंचायत के सरपंच-सचिव, ग्रामवासी मिलकर दूर कर सकें। इसके लिए ग्राम पंचायत में मूलभूत चौदहवें वित्त व पंचायत को टैक्स वसूली की योजनाओं से पंचायत के खाते में राशि आती है, जिससे पंचायत की आवश्यकता अनुसार खर्च किया जाता है लेकिन ग्राम पंचायत पड़रभटा में इस योजना का पैसा विकास के बजाय फर्जी बिल लगाकर किया गया है, जो सरकार व जनता के पैसे को सरपंच, सचिव व संबंधित विभाग में बैठे आला - अफसर की मिलीभगत दर्शाता है। सरपंच...

रीठी क्षेत्र में नहीं थम रहा अवैध खनन का सिलसिला, रात में बेखौफ दौड़ रहीं जेसीबी और ट्रालियां, प्रशासन मौन

 रीठी क्षेत्र में नहीं थम रहा अवैध खनन का सिलसिला, रात में बेखौफ दौड़ रहीं जेसीबी और ट्रालियां, प्रशासन मौन कटनी | कटनी जिले के रीठी तहसील क्षेत्र में इन दिनों अवैध खनन का कारोबार बड़ी तेजी से बढ़ता जा रहा है। रात का अंधेरा होता ही जेसीबी मशीन और ट्रेक्टर ट्रालियों द्वारा अंधाधुंध खनन कर तेज रफ्तार में मिट्टी व पत्थर का अवैध कारोबार किया जा रहा है। रीठी थाना अंतर्गत इस अवैध खनन का कारोबार किसकी मिलीभगत से चल रहा है, यह तो जांच का विषय है। लेकिन जिला प्रशासन का भी इस ओर कोई ध्यान नहीं है। इस अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से आज तक कोई भी कदम नहीं उठाया गया। रीठी क्षेत्र में अवैध खनन के कारोबार का खेल दिन छिपते ही शुरू हो जाता है और सूर्य उदय होने के साथ बंद कर दिया जाता है। रात के अंधेरे में लाखों रूपए कीमती मिट्टी व ग्राम पंचायत डांग के राजस्व क्षेत्र में संचालित अवैध पत्थर खदानों से पत्थर निकालकर उनका खनन होता है। इसका जीता-जागता सबूत रात के अंधेरे में रीठी क्षेत्र फर्राटे भरती जेसीबी मशीनें और ट्रेक्टर ट्रालियां हैं। इस अवैध खनन से शासन को भी लाखों रूपए के रा...

कलेक्टर की नियमित समीक्षा से कटनी जिले में मातृ मृत्यु दर में आई भारी कमी संस्थागत प्रसव में हुई वृद्धि : घर में होने वाले प्रसव में आई कमी कलेक्टर का नवाचार जोखिम वाली गर्भवती महिलाओ का घर-घर जाकर किया गया चिन्हांकन दिया गया परामर्श,की गई नियमित जांचें, दीं गईं दवाइयां

 कलेक्टर की नियमित समीक्षा से कटनी जिले में मातृ मृत्यु दर में आई भारी कमी संस्थागत प्रसव में हुई वृद्धि : घर में होने वाले प्रसव में आई कमी कलेक्टर का नवाचार जोखिम वाली गर्भवती महिलाओ का घर-घर जाकर किया गया चिन्हांकन दिया गया परामर्श,की गई नियमित जांचें, दीं गईं दवाइयां कटनी ।  ज़िले में बेहतर हुई स्वास्थ्य सुविधाओं की  वजह से मातृ मृत्यु दर में कमी आई है और जीवन प्रत्याशा बढ़ी है। जिले के मातृ मृत्यु दर में कमी लाने सुनियोजित कार्ययोजना के तहत कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा प्रसव पूर्व रेफ़रल प्रकरणों की निरंतर समीक्षा की जाती रही है और मातृ सुरक्षा के लिए नवाचार के तहत  गर्भवती महिलाओ के घर-घर  जाकर चिन्हित कर उन्हें परामर्श और उपचार दिया गया। इससे वर्ष 2023के प्रथम 4माहों के दौरान जो मातृमृत्यु दर 250 प्रति लाख थी,वह अब घटकर चालू साल के पहले 4 माहों में 116 प्रति लाख हो गई ।जो राज्य के औसत मातृमृत्यु दर  173 प्रति लाख के आंकड़े से कम है। *संस्थागत प्रसव में वृद्धि: घर के प्रसव में कमी* कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा किए गए  नवाचारों के परिणामस्वरूप जिल...