स्पा की आड़ में चल रहा देह व्यापार का धंधा
कटनी । कटनी जिले में संचालित स्पा मसाज पार्लर में देह व्यापार का धंधा इस समय इस कदर फल - फूल रहा है। जिले की पुलिस अनदेखी करते हुए नजर आ रही है बात करें आदर्श आचार संहिता की तो वह लोकसभा चुनाव के प्रभावी होते ही शुरू हो गई थी जिसमें जिले की पुलिस द्वारा आम लोगों पर कार्यवाही कर वाहवाही तो जरूर लूट ली लेकिन इन संचालित स्पा सेंटर पर पुलिस क्यों मेहरबान है। यह सवाल बना हुआ है अमूमन देखा जाए तो जिले में चल रही अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने जिले के पुलिस कप्तान लगातार प्रयासरत है मगर उनके अधीन अधिकारी इन संचालित स्पा सेंटरों पर क्यों मेहरबान नजर आ रहे हैं यह सवाल बना हुआ है जानकारी के मुताबिक ऐसे स्पा मसाज सेंटर जो मसाज की आड़ पर अवैध गतिविधियां संचालित कर रहे हैं उन पर जिले की पुलिस द्वारा जांच क्यों नहीं की जा रही जिससे उनकी हकीकत सामने आ सके अगर बात करें स्पा मसाज सेंटरों की तो उन पर कार्यवाही नहीं हों रही हैं बल्कि इन्हें अभय दान मिल रहा है और यह पुनः गुलजार हो रहे हैं। अगर बात करें इन मसाज सेंटरों की तो इन्हें सिर्फ मसाज करने की अनुमति जरूर मिली है लेकिन देह व्यापार की अनुमति इन्हे नहीं है लिहाज़ा नोटों के आगे सारे नियमों को ताक में रखकर काम किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें