ईवीएम और विविपेट के साथ बटन दबाकर सेल्फी ली और ग्रुप में वायरल किया बीजेपी नेत्री ने निर्वाचन अधिकारी संज्ञान ले पाएंगे क्या इस नियम -भंग पर
ईवीएम और विविपेट के साथ बटन दबाकर सेल्फी ली और ग्रुप में वायरल किया बीजेपी नेत्री ने निर्वाचन अधिकारी संज्ञान ले पाएंगे क्या इस नियम -भंग पर
कटनी l केंचुआ के निर्देशानुसार पोलिंग बूथ के अंदर की फोटो लेना अपराध है और चुनाव आयोग के निर्देश साफ साफ हैं कि ऐसा नियम भंग करने वाले मतदाता पर एफ आई आर की जाएगी तो लीजिए केंचुआ के इस निर्देश की टांग तोड़कर भाजपा नेत्री रानी दुबे ने दिखा दिया है l अब नियम की टांग तोड़ने वाले का संबंध भाजपा पार्टी से जुडा हुआ है तो स्वाभाविक है कि उन पर कार्यवाही होनी चाहिए l अमूमन देखा समझा यह गया है कि भाजपा नेताओं द्वारा झूठ पुराण सुनाने पर भी केंचुआ संज्ञान नहीं ले पाता है भले ही केंचुआ के अफसरों ने कह दिया है कि नियम तोड़ने वाले बख्शे नहीं जाएंगे लेकिन केंचुआ भाजपा नेताओं के खिलाफ त्वरित एक्शन नहीं ले पाता है l इसलिए जिला निर्वाचन अधिकारी के ऊपर सारा दारोमदार है कि स्लीमनाबाद पोलिंग बूथ पर मतदान करती हुई सेल्फी लेकर उसे भाजपा कार्यकर्ता मंडल सोशल ग्रुप में वायरल करने वाली भाजपानेत्री रानी दुबे द्वारा नियम भंग पर कानूनन कार्यवाही होती है अथवा सब कुछ जय श्रीराम होकर रह जाएगा l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें