सिलौड़ी में हनुमान जयंती पर विविध आयोजन
ढीमरखेड़ा | सिलौड़ी में हनुमान जयंती पर श्री बालाजी मंदिर में हनुमान जी के पूजन अर्चन के साथ भंडारे का आयोजन किया गया है लिहाज़ा रात में सुंदर कांड एवं महाआरती होगी । बड़े हनुमान जी मंदिर एवं छोटे हनुमान जी मंदिर में पूजन अर्चन एवं प्रसाद वितरण होगा । इसी तरह मुख्य बाजार में हनुमान कुटी बरगद के नीचे नवीन मंदिर में हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा ,सुंदर कांड एवं भंडारा का कार्यक्रम सम्पन्न होगा । हनुमान जी कुटी धर्मपुरा में भी सुंदर कांड महाआरती प्रसाद वितरण होगा । पंचमुखी दरबार में भी हनुमान जी का पूजन अर्चन एवं प्रसाद वितरण होगा । साथ ही सिलौड़ी के सभी हनुमान जी के मंदिरों में भी विशेष पूजन अर्चन होगा । कार्यक्रम में सभी भक्तों से पहुँचने की अपील की गई है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें