लोकतंत्र को समृद्ध करने जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने इमलिया पहुंचकर दिलाई मतदाता शपथ 26 अप्रैल को बढ़ चढ़कर मताधिकार का उपयोग करें - सीईओ
लोकतंत्र को समृद्ध करने जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने इमलिया पहुंचकर दिलाई मतदाता शपथ 26 अप्रैल को बढ़ चढ़कर मताधिकार का उपयोग करें - सीईओ
कटनी | लोकतंत्र को समृद्ध और सशक्त बनाने जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने शनिवार की देर शाम विकासखंड कटनी के ग्राम इमलिया पहुंचकर कैंडल मार्च में शामिल होकर मतदाता शपथ दिलाई। इस दौरान सीईओ ने खजुराहो लोकसभा संसदीय क्षेत्र में होने वाले 26 अप्रैल के मतदान दिवस पर बढ़-चढ़कर मताधिकार का उपयोग करने की अपील की। श्री गेमावत ने कहा कि आप सभी स्वयं मतदान करें और अपने आसपास के मित्रों, रिश्तेदारों, करीबियों को भी मतदान केंद्र तक पहुंचने में सहायता करते हुए प्रेरक बने। आपका एक छोटा सा प्रयास लोकतंत्र के महायज्ञ में मतदान के रूप में आहुति प्रदान करेगा। इस दौरान नागरिकों के साथ जनपद पंचायत कटनी के सीईओ प्रदीप सिंह, सहायक परियोजना अधिकारी मृगेंद्र सिंह एवं अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें