सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आम जनता और जनप्रतिनिधियों के द्वारा नदियों के सूखने के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 आम जनता और जनप्रतिनिधियों के द्वारा नदियों के सूखने के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन  ढीमरखेड़ा | तहसील क्षेत्र ढीमरखेड़ा  अंतर्गत बहने वाली नदियों से ग्रीष्म काल में अनैतिक जल दोहन सिचाई प्रयोजन में उपयोग किये जाने से उत्पन्न स्थितियों की वजह से नदियों के सूख जाने व प्रशासन द्वारा ठोस कार्यवाही न किये जाने के कारण क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों और आम जनता के द्वारा आंदोलनात्मक कार्यवाही किये जाने के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया गया। स्मरण रहे कि तहसील ढीमरखेड़ा में सदैव सदा बहने वाली नदियां जैसे बेलकुंड, मौरी व अन्य नदियां लगातार अवैध रेत उत्खनन व अवैध सिचाई किये जाने से प्रभावित होकर ग्रीष्म ऋतु में लगभग सूख गई है। जिस वजह से ग्रामो में भू जल का स्तर भी प्रभावित हुआ है साथ - साथ मवेशियों व वनचर प्राणियों को जल की सुगम सुलभता प्रभावित हुई है इसके साथ ही नल - जल योजना व हैंडपंप भी सूखने लगे है , लिहाज़ा समय से राजस्व में मैदानी अमले के सक्रिय न रहने से ठोस कार्यवाही न करने से नदी के अगल बगल मनचाही सिचाई में नदी के पानी का उपयोग करने ...

मानसिक तौर पर बिके - हारे हुए सैनिकों के बूते जंग नहीं जीती जाती

 *खरी - अखरी*  *मानसिक तौर पर बिके - हारे हुए सैनिकों के बूते जंग नहीं जीती जाती* *बाॅयलर मुर्गे को जिसे कांग्रेस बाज की माफिक पेश कर रही है उससे भाजपा इतनी भयभीत है कि वह लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव लड़ने से पलायन करने लगी है। क्योंकि लोकतांत्रिक तरीके से वही चुनाव लड़ सकता है जिसमें हारने का माद्दा होता है जो फिलहाल तो भाजपा के पास दिखाई नहीं देता है । यही कारण है कि चंडीगढ़ में खेले गए खेल को तरीका बदल - बदल कर 2024 के लोकसभा चुनाव में खेला जा रहा है।* *पूरे देश ने क्या सारी दुनिया ने देखा कि किस तरह से चंडीगढ़ में नगर निगम के चुनाव में प्रिसाइडिंग अधिकारी अनिल मसीह ने कैमरे के सामने 8 वोटों को खुद ही टैंपर कर भाजपा प्रत्याशी मनोज सोनकर को मेयर बना दिया था वह तो भला हो सुप्रीम कोर्ट का जिसने अनिल मसीह द्वारा की गई बेईमानी को न केवल निर्वस्त्र कर दिया बल्कि हरा दिए गए मेयर उम्मीदवार कुलदीप की ताजपोशी भी कर दी। इससे भाजपा ने की गई चूक से सबक सीखा और अगली चाल मध्यप्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट में निर्वाचन अधिकारी सह कलेक्टर के माध्यम से इंडिया एलाइंस कैंडीडेट मीरा यादव का नामांक...

श्रेयश बागरी ने बढ़ाया माता - पिता का नाम, शिक्षको को किया गौरवान्वित

 श्रेयश बागरी ने बढ़ाया माता - पिता का नाम, शिक्षको को किया गौरवान्वित  ढीमरखेड़ा । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कछारगांव बड़ा से कक्षा 10 वीं के छात्र श्रेयश बागरी पिता सुभाष बागरी ने 500 में से 474 अंक प्राप्त कर 94 प्रतिशत के साथ विद्यालय एवं अपने माता - पिता का नाम रोशन किया। छात्र श्रेयश के पिता सुभाष बागरी एवं मां रमा बागरी खुद शिक्षक हैं। आज के दौर में यह भी एक कटु सत्य है कि जिस तरह से शासकीय विद्यालयों की शिक्षा प्रणाली जर्जर हुई है उसे देख बहुत कम माता पिता ही हैं जो अपने बच्चों को निजी विद्यालयों कि जगह शासकीय विद्यालय में पढ़ा रहे हैं, जिसे देखते हुए यह साफ समझ में आ रहा है कि अगर सक्षम अधिकारी शिक्षक चाहें तो आज भी शासकीय विद्यालयों के सिस्टम में पूर्ण सुधार संभव है। श्रेयश बागरी का कहना है कि में सुबह उठकर ज्यादा पढ़ाई करता था क्यूंकि सुबह अच्छी पढ़ाई होने के साथ - साथ याद करने की क्षमता भी उन्नतिशील थीं। पढ़ाई में आलस्य को नहीं होना चाहिए। जो विद्यार्थी आलस्य का त्याग करेगा वहीं आगे बढ़ेगा। सबसे पहले परीक्षा को लेकर रणनीति होनी चाहिए हमको पुराने पेपरों को उठा...

कुटेश्वर माइंस में संचालित क्रेशर प्लांट की धूल से प्रदूषित हो रहा वातावरण एनजीटी के निर्देशों का नहीं हो रहा पालन धूल के कारण बिमार हो रहे ग्रामीण,धूल रोकने नही किया इंतजाम लोगों के जान से हो रहा खिलवाड़

 कुटेश्वर माइंस में संचालित क्रेशर प्लांट की धूल से प्रदूषित हो रहा वातावरण एनजीटी के निर्देशों का नहीं हो रहा पालन धूल के कारण बिमार हो रहे ग्रामीण,धूल रोकने नही किया इंतजाम लोगों के जान से हो रहा खिलवाड़ ढीमरखेड़ा । गैरतलाई मे संचालित भारत सरकार का उपक्रम कुटेश्वर लाइमस्टोन माइन्स में नियम को ताक मे रखकर क्रेशर प्लांट संचालित हो रहे है क्रेशर की उड़ती धूल से वातावरण प्रदूषित हो रहा है। बताया गया धूल को रोकने के लिए कोई इंतजाम नही किया गया जिसके कारण लोगों की जान से खिलवाड़ हो रहा है लोग बीमार हो रहे हैं लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उल्लेखनीय है कि क्रेशर प्लांट संचालक के उपरांत आसपास एरिया में पानी का छिड़काव व वृक्षारोपण कराना चाहिए लेकिन यहां शासन के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। एनजीटी के निर्देशों का पालन नहीं किया जाता ग्रामीण क्रेशर प्लांट की उड़ती धूल से परेशान है। बताया गया है कि गैरतलाई सफाई बस्ती के प्रभावित गरीब आदिवासी ग्रामीण खासी खासी दमा चरम रोग सहित अन्य बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। *ठेका कंपनी नियमों का ...

प्रश्नोत्तर शैली में बच्चों ने पाया अच्छे बुरे स्पर्श का ज्ञान

 प्रश्नोत्तर शैली में बच्चों ने पाया अच्छे बुरे स्पर्श का ज्ञान कटनी l   अच्छा और बड़ा स्पर्श क्या होता है ,  बुरे स्पर्श से अपनी रक्षा करने के लिए क्या करना चाहिए , इन बेहद बारीकी वाले मनोविज्ञान को शिशु मंदिर से लेकर प्राथमिक शाला के बालक बालिकाओं को साधारण बोलचाल की शैली से परिचित कराया गया l चाइल्ड हेल्पलाइन की सदस्य श्रीमती पायल जेतवानी ने विद्यार्थी बच्चों से सहज प्रश्न उत्तर करते हुए यह जानकारी दी और सावधान रहते हुए बचाव का प्रशिक्षण भी दिया l उन्होंने बच्चों को  निडरता से तत्काल आत्म रक्षा के लिए बेड टच करने वाले पर आक्रमण करने की तकनीक भी बताई साथ ही उनसे नियमित व्यायाम करने के लिए प्रेरित किया l  हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित फर्स्ट स्टेप शाला की नन्हे भूत बच्चों से श्रीमती पायल ने बात-बात में उनकी पारिवारिक दिनचर्या  को पुछा और बताया कि स्नान के वक़्त सिर्फ माता पिता उनके संवेदनशील अंगों को स्पर्श करते हैं यह गुड टच है लेकिन कोई दूसरा ऐसा करेगा तो यह बेड टच होगा और तुरंत अपने घर वालों को बताना चाहिए l  घर के बाहर आपको यदि कोई आदमी स्पर्श कर...

अरबों की वन भूमि पर खनन कारोबारी की नजर, रची जा रहीं साजिशें आरोप- वन अफसरों की मिलीभगत से खनन कारोबारी सुप्रीम कोर्ट में दायर विशेष अनुमति याचिका वापस लेने की तैयारी में है जिस जमीन का पट्टा अमान्य, उसे पास कराने जी तोड़ मेहनत कर रहे भ्रष्ट अफसर हजारों सागौन के जंगल से भरी अरबों की वनभूमि डकारना चाहता हैं कटनी का खनन कारोबारी आनंद गोयनका तहसील क्षेत्र ढीमरखेड़ा के ग्राम झिन्ना का मामला

 अरबों की वन भूमि पर खनन कारोबारी की नजर, रची जा रहीं साजिशें आरोप- वन अफसरों की मिलीभगत से खनन कारोबारी सुप्रीम कोर्ट में दायर विशेष अनुमति याचिका वापस लेने की तैयारी में है जिस जमीन का पट्टा अमान्य, उसे पास कराने जी तोड़ मेहनत कर रहे भ्रष्ट अफसर हजारों सागौन के जंगल से भरी अरबों की वनभूमि डकारना चाहता हैं कटनी का खनन कारोबारी आनंद गोयनका तहसील क्षेत्र ढीमरखेड़ा के ग्राम झिन्ना का मामला  ढीमरखेड़ा |  मध्यप्रदेश के कटनी जिले के वन क्षेत्र ग्राम झिन्ना, तहसील ढीमरखेड़ा की 48.562 हेक्टेयर भूमि को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। आरोप है कि तकरीबन 120 एकड़ की इस वन भूमि पर कटनी के खनन कारोबारी आनंद गोयनका की नजर है। शायद इसलिए तो वन अफसरों की मिलीभगत से सुप्रीम कोर्ट में दायर विशेष अनुमति याचिका वापस लेने की साजिशें रची जा रही हैं। इस संबंध में एक शिकायत मुख्यमंत्री को की गई थी। जिसकी जांच वन मंडल कटनी द्वारा की गई और जांच रिपोर्ट भोपाल स्थित वन भवन भेज दी गई है।  *पहले पूरा मामला समझिए* कटनी के खनन कारोबारी आनंद गोयनका मेसर्स सुखदेव प्रसाद गोयनका को मध्य प्रदेश की तत्कालीन द...

भाजपानेत्री के खिलाफ लोक प्रतिनिनिधित्व और फ़ौजदारी एक्ट के तहत हुई एफ. आई. आर. जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर बूथ से लौटे पीठासीन अधिकारी ने कराई रिपोर्ट

 खबर पर संज्ञान  भाजपानेत्री के खिलाफ लोक प्रतिनिनिधित्व और फ़ौजदारी एक्ट के तहत हुई एफ. आई. आर. जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर बूथ से लौटे पीठासीन अधिकारी ने कराई रिपोर्ट  कटनी  l  स्लीमनाबाद भाजपा मंडल सोशल मीडिया ग्रुप में  मतदान करती हुई भाजपानेत्री रानी दुबे की वायरल पोस्ट पर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है l जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर आवि प्रसाद के संज्ञान में वायरल पोस्ट आ चुकी थी ज़ब शाम को मतदान दल अपनी सामग्री लेकर कटनी पहुंचा तो कलेक्टर ने विवादित बूथ के प्रिसाइडिंग ऑफिसर को तलब कर लिया उस समय तक उसने रिपोर्ट नहीं की थी l कलेक्टर के निर्देश पर उसने तत्काल स्लीमनाबाद थाने में लिखित शिकायत दी और उस आधार पर पुलिस ने रानी दुबे के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम और दंड प्रक्रिया संहिता के प्रावधानों के तहत केस दर्ज कर लिया है l पी आई सुरेश पांडे ने पुलिस को शिकायत दी कि श्री मति रानी दुबे निवासी स्लीमनाबाद  दिनांक 26 अप्रेल को लोकसभा निर्वाचन   निर्वाचन क्षेत्र खजुराहो के विधान सभा क्षेत्र 0.94. बहोरीबंद के मतदान केन्द्र  140 क...

आचार संहिता का उलंघन और कलेक्टर की बातों का उलंघन कर दिन दहाड़े राजा तिवारी द्वारा अवैध तरीके से कराया जा रहा बोर

 ब्रेकिंग न्यूज़  ढीमरखेड़ा आचार संहिता का उलंघन और कलेक्टर की बातों का उलंघन कर दिन दहाड़े राजा तिवारी द्वारा अवैध तरीके से कराया जा रहा बोर  ग्राम डाला निवासी राजा तिवारी के द्वारा इस टाइम फुल दबंगई से कटनी कलेक्टर की बातों को नकार तथा आचार संहिता का उलंघन कर दिन दहाड़े बोर बाहरी मशीनों के द्वारा किया जा रहा है जबकि कटनी कलेक्टर के द्वारा यह पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है लेकिन दबंगों को इन बातो से कोई लेना देना नही है।  पुलिस और SDM के द्वारा कभी नही की गई इनकी गाड़ी पर कभी भी कोई कार्यवाही कलेक्टर की बातों को सीधे चुनौती दे रहे राजा तिवारी

भाजपा जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय के पुत्र के सागौन के खेत में दबंगो ने लगाई आग

 भाजपा जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय के पुत्र के सागौन के खेत में  दबंगो ने लगाई आग  ढीमरखेड़ा । तहसील क्षेत्र ढीमरखेड़ा के अंतर्गत आने वाली उपतहसील सिलौड़ी के अंतर्गत आने वाली ग्राम नेगई निवासी दबंग रामलाल काछी ने भाजपा जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय के पुत्र के सागौन के खेत में आग लगा दी। जिसके कारण लगभग 1600 सागौन के पौधे पूरी तरह जलकर खाक हो गये। जिसमें लगभग 15 से 20 लाख रूपये का नुकसान हो गया। पुलिस ने घटनास्थल में पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। स्मरण रहे कि जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय के द्वारा बताया गया कि आज सुबह मेरे फॉर्म हाऊस के कर्मचारी ने फोन लगाकर बताया की रामलाल काछी ने सागौन के खेत में कब्जा करने के उद्देश्य से सागौन के खेत में आग लगा दी। जिसके कारण मेरा 15 से 20 लाख का नुकसान हो गया है। दबंग भूमाफिया रामलाल काछी ने मेरे पुत्र के नाम की 2 एकड़ भूमि एवं सरकारी 10 एकड़ भूमि पर अवैध कब्जा किया हुआ है । नेगई में अनेको जगह पर सरकारी जमीन में कब्जा किया गया है, सरकारी जगह में बाउंड्री बनाकर बोर किया है। उसके नाम पर कोई जमीन नहीं है। प्रशासन ने अनेको...

रेड लाइन क्रॉस करने पर लाइसेंस ड्राईवर का जप्त होगा या कार के मालिक का

 *खरी - अखरी*  *रेड लाइन क्रॉस करने पर लाइसेंस ड्राईवर का जप्त होगा या कार के मालिक का* *जवाहरलाल नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक प्रधानमंत्री रहते हुए जो इतिहास नहीं रच सके वह नरेन्द्र मोदी ने रच दिया है। वे देश के ऐसे अकेले प्रधानमंत्री बन गये हैं जिन्होंने सर्वाधिक झूठ बोलने, सर्वाधिक साम्प्रदायिक भाषण देने, धर्म और जातीयता के आधार पर विषाक्त वमन करने का रिकॉर्ड तो बनाया ही केन्द्रीय चुनाव आयोग द्वारा परोक्ष रूप से ही सही नोटिस नोटिस प्राप्त करने वाले भी बन गए हैं।* *नवम्बर 2022 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि "देश को घुटनों के बल झुककर सरकार की हाॅं में हाॅं मिलाने वाला चुनाव आयुक्त नहीं चाहिए। यसमैन नहीं चाहिए। देश को ऐसे चुनाव आयुक्त की जरूरत है जो जरूरत पड़ने पर प्रधानमंत्री पर भी कार्रवाई करे। उसके घुटने कमजोर नहीं होने चाहिए। अगर चुनाव आयुक्त ऐसे में प्रधानमंत्री पर कार्रवाई नहीं कर सकता तो क्या ये पूरी व्यवस्था के चरमरा जाने वाली बात नहीं होगी" । कहीं न कहीं चुनाव आयुक्तों की सरकार के आगे नतमस्तक होने वाली प्रवृति को ध्यान में रखकर ही सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश पारित किया...

ईवीएम और विविपेट के साथ बटन दबाकर सेल्फी ली और ग्रुप में वायरल किया बीजेपी नेत्री ने निर्वाचन अधिकारी संज्ञान ले पाएंगे क्या इस नियम -भंग पर

 ईवीएम और विविपेट के साथ बटन दबाकर सेल्फी ली और ग्रुप में वायरल किया बीजेपी नेत्री ने निर्वाचन अधिकारी संज्ञान ले पाएंगे क्या इस नियम -भंग पर कटनी l केंचुआ के निर्देशानुसार पोलिंग बूथ के अंदर की फोटो लेना अपराध है और चुनाव आयोग के निर्देश साफ साफ हैं कि ऐसा नियम भंग करने वाले मतदाता पर एफ आई आर की जाएगी तो लीजिए केंचुआ के इस निर्देश की टांग तोड़कर भाजपा नेत्री रानी दुबे ने दिखा दिया है l  अब नियम की टांग तोड़ने वाले का संबंध भाजपा पार्टी से जुडा हुआ है तो स्वाभाविक है कि उन पर कार्यवाही होनी चाहिए l  अमूमन देखा समझा यह गया है कि भाजपा नेताओं द्वारा झूठ पुराण सुनाने पर भी केंचुआ  संज्ञान नहीं ले पाता है भले ही केंचुआ के अफसरों ने कह दिया है कि नियम तोड़ने वाले बख्शे नहीं जाएंगे लेकिन केंचुआ भाजपा नेताओं के खिलाफ त्वरित एक्शन नहीं ले पाता है l इसलिए जिला निर्वाचन अधिकारी के ऊपर सारा दारोमदार है कि स्लीमनाबाद पोलिंग बूथ पर मतदान करती हुई सेल्फी लेकर उसे भाजपा कार्यकर्ता मंडल सोशल ग्रुप में वायरल करने वाली भाजपानेत्री रानी दुबे द्वारा नियम भंग पर कानूनन कार्यवाही होती है अथ...

बकवास ड्राफ्ट पॉलिसी पेश करने पर सरकार ने मांगी माफी साइलेंट किलर बोरवेल मामले में

 बकवास ड्राफ्ट पॉलिसी पेश करने पर सरकार ने मांगी माफी साइलेंट किलर बोरवेल मामले में ढीमरखेड़ा । बोरवेल के संबंध में सरकार के द्वारा पेश की गयी  ड्राफ्ट   पॉलिसी हाईकोर्ट ने जमकर नाराजगी व्यक्त की थी। हाईकोर्ट ने ड्राफ्ट तैयार करने वाले अधिकारी का नाम 24 घंटो में कोर्ट को बताने के आदेश जारी किये थे।याचिका पर गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान महिवक्ता ने व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर सरकार की तरफ से माफी मांगते हुए नया ड्राफ्ट तैयार करने दो सप्ताह का समय प्रदान करने का आग्रह किया। चीफ जस्टिस रवि विजय कुमार मलिमथ तथा जस्टिस विशाल मिश्रा की युगलपीठ ने सरकार के रवैये पर जमकर नाराजगी व्यक्ति की। गौरतलब है कि सीहोर जिले के ग्राम मुंगावली में विगत 6 जून को तीन साल की मासूम सृष्टि खेलते समय खेत में खुले हुए बोरवेल के अंदर गिर गयी थी। बच्ची बोरवेल में 40 फीट अंदर जाकर फंस गयी थी। उसे बचाने के लिए रोबोटिक विशेषज्ञों, सेना,एनडीआरएफ और एसडीआरएफ कर्मियों की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ किया था। रेस्क्यू ऑपरेशन में इस्तेमाल की जा रही मशीनों के कंपन के कारण वह 100 फीट गहराई तक चली गय...

बिना अनुमति असुरक्षित तरीके से बोर करनें बोरिंग मशीन मालिक के विरूद्ध स्लीमनाबाद पुलिस थाना मे दर्ज हुई एफ.आई.आर बोरिंग मशीन वाहन जब्त

 बिना अनुमति असुरक्षित तरीके से बोर करनें बोरिंग मशीन मालिक के विरूद्ध स्लीमनाबाद पुलिस थाना मे दर्ज हुई एफ.आई.आर बोरिंग मशीन वाहन जब्त ढीमरखेड़ा | सुप्रीम कोर्ट की गाईडलाइन के उल्लंघन और कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा कटनी जिले को जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित करने के आदेश का पालन नहीं कर बिना अनुमति लिए बेरिंग करने वाले बोरिंग मशीन मालिक ब्रमहदत्त पटेल के विरूद्ध स्लीमनाबाद पुलिस थाना में बुधवार को एफ.आई.आर दर्ज कराई गई है। सुप्रीम कोर्ट की गाईडलाइन और कलेक्टर द्वारां जारी आदेश के उल्लंघन पर यह एफ.आई.आर दर्ज की गई है। साथ ही खेत में बोर करने वाली बोरिंग मशीन लीलेंड वाहन को जब्त किया गया है। *जान माल की सुरक्षा सर्वाेपरि, हुई कार्यवाही* जिले मे वर्तमान में मध्यप्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम लागू होने के कारण बिना अनुमति नलकूप खनन पाये जाने वाली फर्म, ठेकेदारों, खनन एजेंसी और व्यक्तियों व संस्थाओं पर कार्यवाही हेतु सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी गाईडलाइन जारी की गई है। गाईडलाइन के अनुसार बोरवेल और टयूबवैल खनन के लिए सक्षम अधिकारी के पास कम से कम 15 दिन की अग्रिम लिखित सूचना देने की अनिवार्यत...

पहला सूखा चुनाव है जब सभी पक्ष के कार्यकर्ताओं के कण्ठ सूखे रह गए भाजपा का मकसद-रिकार्ड विजय के साथ शिवराज का कद बौना हो जाए

 पहला सूखा चुनाव है जब सभी पक्ष के कार्यकर्ताओं के कण्ठ सूखे रह गए भाजपा का मकसद-रिकार्ड विजय के साथ शिवराज का कद बौना हो जाए ढीमरखेड़ा । ऐतिहासिक रूप से नीरस और अरूचिकर लोक सभा चुनाव में खजुराहो सीट की विजय संख्या में भाजपा को दिलचस्पी है। वह इस सीट पर मुरैना के आदमी को लादकर फिर थॉपकर अपने इलेक्शन विक्ट्री मैनेजमेंट (ई. वी. एम.) के प्रहार से चुनौती देने वाले मजबूत प्रत्याशी को निपटा चुकी है , ताकि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष की निश्चिय हार से पार्टी की किरकिरी को बचा सके। इंडिया गठबंधन की सपा प्रत्याशी मीरा यादव के पति हाल ही में यू. पी. की जेल से बेल पाकर छूटे हैं, इसलिए उस पर ईवीएम नीति की चोट करने से ही काम हो गया, मजबूत प्रत्याशी ने अपनी चुनौती की खुद हत्या कर दी। अब भाजपाई ईवीएम इस सपने को पूरा करने में जुटी है कि-भाईसाहब को नौ लाख मतों से विजयी बनाकर एक विश्व रिकार्ड बना लें। लेकिन जानकारी का मानना है कि रिकार्ड मत संख्या से जीतने का असली मकसद है कि- वीडी भैया का कद शिवराज सिंह से बड़ा कर दिया जाए। वैसे भी साफ नजर आता है कि-शिवराज सिंंह-वसुंधरा राजे सिंधिया के कद की शॉर्प -कटिंग...

स्पा सेंटर की आड़ में दुष्कर्म के आरोपी को जमानत नहीं

 स्पा सेंटर की आड़ में दुष्कर्म के आरोपी को जमानत नहीं ढीमरखेड़ा । विशेष न्यायाधीश निशा गुप्ता की अदालत ने स्पा सेंटर की आड़ में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी हाथीतला कालोनी जबलपुर निवासी अमन शर्मा उर्फ आर्यन की जमानत अर्जी निरस्त कर दी। अभियोजन की ओर से व आपत्ति कर्ता की ओर से जमानत अर्जी का विरोध किया गया। उन्होंने दलील दी कि मदन महल पुलिस ने पांच मार्च 2024 को आरोपी को गिरफ्तार किया था, जो फिलहाल जेल में है। उस पर आरोप है कि उसने पीडि़ता व उसकी सहेली को स्पा सेंटर में काम पर रखने के बहाने शोषण किया है। अधिक पैसा कमाने के लिए बाहर जाने दबाव बनाया जाता था। साथ ही स्वयं भी दुष्कर्म किया जाता था। अदालत ने सभी तर्क सुनने के बाद अपने आदेश में कहा कि यह मामला गंभीर प्रकृति का है, अत: जमानत आवेदन निरस्त किया जाता है।

प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती मामले में फैसला सुरक्षित, बीएड डिग्री धारकों को नियुक्ति देने का मामला

 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती मामले में फैसला सुरक्षित, बीएड डिग्री धारकों को नियुक्ति देने का मामला ढीमरखेड़ा । मप्र हाईकोर्ट ने प्राथमिक शिक्षक के पद  बीएड डिग्री धारकों को नियुक्ति देने संबंधी मामले में अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है। मामले की पिछली सुनवाई दौरान न्यायालय ने तुलनात्मक चार्ट पेश करने के निर्देश दिये थे। मामले में बुधवार को जस्टिस जस्टिस शील नागू व जस्टिस अमरनाथ केसरवानी की युगलपीठ के समक्ष सरकार की ओर से समय की राहत चाही गई। जिस पर न्यायालय ने कहा कि यदि सरकार कोर्ट को सहयोग करना नहीं चाहती तो कोई बात नहीं, याचिकाकर्ताओं को सुनकर न्यायालय अपना फैसला देगी। जिसके बाद महाधिवक्ता ने पक्ष रखा और न्यायालय ने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया। उल्लेखनीय है कि सैकड़ों डीएलएड छात्रों की ओर से मप्र हाईकोर्ट में याचिका दायर कर प्राथमिक शिक्षक के पद पर बीएड डिग्री धारकों को नियुक्ति देने को चुनौती दी है। जिनकी ओर से कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट ने 8 नवंबर  2023 को प्राथमिक शिक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए बीएड डिग्री धारियों को अयोग्य घोषित किया था। इस फैसले के स्पष्टीकरण के लिए...

आस्तीनी सांपों से डसे जाने का दोष भाजपा पर मढना ठीक नहीं

 *खरी - अखरी*  आस्तीनी सांपों से डसे जाने का दोष भाजपा पर मढना ठीक नहीं *सूरत में भाजपा ने एकबार फिर अपनी सूरत दिखा दी मगर इसके लिए सारा दोष भाजपा के खाते में नहीं नहीं डाला जा सकता है। सूरत में कांग्रेस कैंडीडेट के परचा निरस्त होने के लिए भाजपा को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। हां बसपा सहित बाकी 8 कैंडीडेट के नाम वापिस कराने का जो अलोकतांत्रिक खेल भाजपा द्वारा परदे के पीछे से खेला गया उससे कहा जा सकता है कि लोकतंत्र की हत्या जरूर हुई है। सूरत के खेल की तुलना न तो चंडीगढ़ में मेयर के चुनाव में हुए लोकतंत्र के चीरहरण से की जा सकती है न ही खजुराहो में इंडिया एलायंस के कैंडीडेट के नामांकन परचे के निरस्त करने से । चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में भाजपा के ईशारे पर जो घिनौना खेल खेला गया था उस पर तो सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए अपनी मुहर लगा दी कि यह तो लोकतंत्र की हत्या है और हम ऐसा होते हुए नहीं देख सकते। चंडीगढ़ का सारा खेला भाजपा द्वारा बिछाई गई चौसर पर खेला गया था। यहां पर भाजपा को निश्चित तौर पर लोकतंत्र के हत्यारों की कतार में खड़ा किया जा सकता है। मध्य प्रदेश में खजुराहो संसदीय क्षेत्...

जरा सी बात में दूल्हे के बड़े पिताजी को मार डाला वजह थी सलैया गांव देरी से पहुंची डीघी से बारात

 जरा सी बात में दूल्हे के बड़े पिताजी को मार डाला वजह थी सलैया गांव देरी से पहुंची डीघी से बारात  कटनी l  ग्राम डीघी से उमरिया जिले के इंदवार थाना अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम सलैया गई हुई बारात कुछ विलम्ब से पहुंची इस बात पर कन्या पक्ष ने हंगामा खड़ा कर दिया और मारपीट होने लगी। दूल्हे के पिता का बड़े भाई ने बीच बचाव किया तो उन्हें भी मारपीट दिया गया किसी तरह उन्हें बरही अस्पताल लाया गया मगर उनकी मौत हो गई l बारात बहू को लेकर नहीं लौटी बड़े दादा का शव लेकर आई मामला उमरिया पुलिस का है जो विवेचना कर रही है l बताया जाता है कि देरी से बारात पहुँचने पर कहा-सुनी इतनी बढ़ी की मारपीट की नोबत आ गई।बीच-बचाव में पहुँचे दूल्हे के बड़े पिता सभापति पिता रामविशाल पटेल निवासी डीघी के ऊपर भी आक्रोशित लोगों ने हमला कर दिया था, जिन्हें घायल अवस्था मे उनके पुत्र अपने चार.पहिया वाहन में बैठाकर चलने लगे तो आक्रोशित लोगों ने वाहन में भी हमला कर दिया। बरही अस्पताल पहुँचने पर घायल सभापति को मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि वाहन के धक्के से मौत हुई है। बरही में अमरपुर चौकी पुलिस के साथ...

न एंबुलेंस मिली न मिला स्ट्रेचर , ठेला-रिक्शा में मजदूर पहुंचा ओपीडी तक, गारंटियों से लदे श्रमिक का फिर शुरू हुआ ईलाज

 न एंबुलेंस मिली न मिला स्ट्रेचर , ठेला-रिक्शा में मजदूर पहुंचा ओपीडी तक, गारंटियों से लदे श्रमिक का फिर शुरू हुआ ईलाज  कटनी। मोदी भाई की गारंटियों वाला भारत 2047 तक पूर्ण विकसित होने वाले पथ पर बहुत तेज गति से बढ़ रहा है, इसके साक्षात दर्शन श्री हनुमान जयंती पर्व पर प्रात:काल जिला स्वास्थ्य केन्द्र में मिले जब रथ पर सवार होकर एक मजदूर वहां उपचार कराने पहुंचा। वह ओपीडी तक ठेला रथ पर बिठाकर लाया गया, जहां गारंटी वाला उपचार उसे दिया गया। विश्व की टॉप फाइव आर्थिक महाशक्ति वाले राष्ट्र का प्रतिनिधी मजदूर नागरिक का कहना था कि उसने अस्पताल आने के लिए एंबुलेंस सेवा में डायल किया तो डायर 108 ने बताया कि उसकी तरह के मरीज को इस सेवा का लाभ नहीं मिल पाएगा। खिरहनी फाटक निवासी मरीज श्यामलाल के पैर में तकलीफ थी और आटो रिक्शा में बैठ नहीं पा रहा था इसलिए बेचारा फ्री एंबुलेंस सर्विस से मदद मांग बैठा। लेकिन श्रमिक वर्ग भी बड़ा जुगाडू होता है मजदूर के मोहल्ले में एक श्रमिक सामान ढोने वाला ठेला रिक्शा चलाकर आर्थिक प्रगति कर रहा था। उसने अपना ठेला रिक्शा उठाया और उस पर मरीज नामक जिन्दा-समान को...

कलेक्टर श्री प्रसाद की अध्यक्षता में उपार्जन समिति की बैठक संपन्न उपार्जन केन्द्रों द्वारा गोदाम परिसर में खरीदी पाये जाने पर होगी कार्यवाही सार्थक एप में दर्ज करें उपस्थिति एवं गतिविधियां - कलेक्टर अवि प्रसाद

 कलेक्टर श्री प्रसाद की अध्यक्षता में उपार्जन समिति की बैठक संपन्न उपार्जन केन्द्रों द्वारा गोदाम परिसर में खरीदी पाये जाने पर होगी कार्यवाही सार्थक एप में दर्ज करें उपस्थिति एवं गतिविधियां - कलेक्टर अवि प्रसाद कटनी | कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को जिला उपार्जन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री प्रसाद ने निर्देशित किया कि किसी भी समिति द्वारा ऐसे गोदाम में केन्द्र न खोला जाए जो गोदाम स्तरीय केन्द्र नहीं है।कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा हिदायत देते हुए कहा गया कि ऐसे उपार्जन केन्द्रों द्वारा गोदाम परिसर में खरीदी करते हुये पाये जाने पर उपार्जन केन्द्र एवं समितियों पर अनुशासनात्क कार्यवाही करने की हिदायत दी गई। इस कार्य की मॉनिटरिंग करने का दायितव कलेक्टर ने सभी एस.डी.एम को भी सौपते हुए सहकारिता, खाद्य  अमले को भी इस पर नजर रखने के निर्देश दिए।सहायक आयुक्त सहकारिता को सहकारिता विभाग में स्थापित कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सभी नोडल अधिकारी एवं कर्मचारियों को फोन करके सार्थक एप्लीकेशन में उपस्थिति एवं गतिविधि दर्ज करने हेतु निर्देश...

बहुविवाह मामले में पूरे परिवार को बनाया अनावेदक, हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

 बहुविवाह मामले में पूरे परिवार को बनाया अनावेदक, हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब  ढीमरखेड़ा । मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने बहुविवाह मामले में पति के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों को परिवाद में अनावेदक बनाये जाने के संबंध में जवाब मांगा है। जस्टिस विनय सराफ की एकलपीठ ने अनावेदिका सतना निवासी मीनल कुशवाहा को नोटिस जारी किये है। सतना निवासी उमाकांत कुशवाहा, रंगलाल कुशवाहा, देवकी कुशवाहा सहित 11 लोगों लोगों ने बहुविवाह मामले में उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किये जाने को चुनौती देते हुए उक्त याचिका दायर की गयी थी। उनकी तरफ से एकलपीठ को बताया कि मीनल ने जिला अदालत सतना में एक परिवाद दायर कर अपने पति उमाकांत पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाये थे। न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी की अदालत ने परिवाद पर संज्ञान लेते हुए परिवार के सभी 11 लोगों को समन जारी कर दिया है। उन्होंने दलील दी कि सुप्रीम कोर्ट और कर्नाटक हाईकोर्ट ने बहुविवाह नियम के तहत गाइडलाइन जारी कर यह स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों में केवल पति या पत्नी को ही आरोपी बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि परिवाद में उक्त गाइडलाइन का उल्लंघन क...

घर रिश्तेदारों में बांट आया शादी का कार्ड, रिश्तेदार कार्ड पढ़ते ही हों गए बेहोश, जानिए क्या राज छुपा निमंत्रण पत्र में

 घर रिश्तेदारों में बांट आया शादी का कार्ड, रिश्तेदार कार्ड पढ़ते ही हों गए बेहोश, जानिए क्या राज छुपा निमंत्रण पत्र में मध्यप्रदेश ।   शादियों का सीजन चल रहा है। लोग लगन में काफी व्यस्त है। ऐसे में कभी - कभी शादियों से जुड़े मामले सामने आ जाते है जिन्हे देखने के बाद हर कोई दंग हो जाता है। भारत ही एक ऐसा देश है जहां ऐसे मजेबुल शादी के कार्ड वायरल होते है। लोग अपनी शादी को अनोखा बनाने के लिए कई तरह के छोटे बड़े कार्य करते रहते है। आज हम आपको ऐसी ही एक शादी से रूबरू कराने जा रहे है। यहां एक दोस्त ने अपने दोस्त को शादी में ना बुलाने की अपील लोगों से कर डाली और यह अपील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी। दरअसल, एक शादी के कार्ड में इनवाइट किया गया लेकिन एक नोट भी लिखा गया कि सौरभ को शादी में नहीं लाना है। अगर वो आ भी जाता है तो उसको भगा दिया जाएगा। *ऐसी निभाई दुश्मनी* सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस शादी के कार्ड में व्यक्ति ने दोस्तों को निमंत्रण भेजो सेवा में कई लोगों के नाम लिखे गए पर नीचे एक नोट छोड़ा गया जिसमें लिखा गया कि उसकी शादी में सौरभ का आना बिल्कुल मना है अगर व...

सिलौड़ी में हनुमान जयंती पर विविध आयोजन

 सिलौड़ी में हनुमान जयंती पर विविध आयोजन  ढीमरखेड़ा | सिलौड़ी में हनुमान जयंती पर श्री बालाजी मंदिर में हनुमान जी के पूजन अर्चन के साथ भंडारे का आयोजन किया गया है लिहाज़ा रात में सुंदर कांड एवं महाआरती होगी । बड़े हनुमान जी मंदिर एवं छोटे हनुमान जी मंदिर में पूजन अर्चन एवं प्रसाद वितरण होगा । इसी तरह मुख्य बाजार में हनुमान कुटी बरगद के नीचे नवीन मंदिर में हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा ,सुंदर कांड एवं भंडारा का कार्यक्रम सम्पन्न होगा । हनुमान जी कुटी धर्मपुरा में भी सुंदर कांड महाआरती प्रसाद वितरण होगा । पंचमुखी दरबार में भी हनुमान जी का पूजन अर्चन एवं प्रसाद वितरण होगा । साथ ही सिलौड़ी के सभी हनुमान जी के मंदिरों में भी विशेष पूजन अर्चन होगा । कार्यक्रम में सभी भक्तों से पहुँचने की अपील की गई है ।

एमपीपीएससी सहित अन्य से हाईकोर्ट ने मांगा जवाब संशोधित नियम की वैधानिकता कटघरे में

 एमपीपीएससी सहित अन्य से हाईकोर्ट ने मांगा जवाब संशोधित नियम की वैधानिकता कटघरे में ढीमरखेड़ा । मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा उस संशोधित नियम की वैधानिकता को चुनौती दी गई है जिसके तहत केवल एक सत्र विशेष के अतिथि विद्वानों को आयु सीमा व अनुभव के अंक का लाभ दिया गया है। जस्टिस शील नागू व जस्टिस अमरनाथ केसरवानी की खंडपीठ ने एमपीपीएससी व अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। दमोह निवासी मोहम्मद आरिफ  खान की ओर से यह मामला दायर किया गया है। जिसमें कहा गया कि पीएससी ने शासकीय महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक भर्ती के लिए 30 दिसंबर 2022 को विज्ञापन जारी किया था। इसकी परीक्षा 9 जून 2024 से शुरू होंगी। इसके ठीक एक दिन पहले 29 दिसंबर को मप्र एजुकेशनल सर्विस रिक्रूटमेंट रूल्स 1990 के नियम आठ में संशोधन कर दिया। इसके तहत शैक्षणिक सत्र 2019-20 में शासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत गेस्ट फैकल्टी को आयुसीमा व अनुभव के अंक का लाभ दिया जाएगा। याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि यह अन्य समान रूप से कार्य करने वाले अतिथि विद्वानों के साथ भेदभाव है। यह प्रश्नचिन्ह भी लगाया गया कि ...

काम-क्षुधा तृप्ति केंद्र के ग्राहकों की डायरी नहीं खुल सकी मृत व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने वाला प्रथम जिला बना दिया किस ढर्रे को अपना रही हैं जिले की महिला पुलिस अधिकारी

 काम-क्षुधा तृप्ति केंद्र के ग्राहकों की डायरी नहीं खुल सकी मृत व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने वाला प्रथम जिला बना दिया किस ढर्रे को अपना रही हैं जिले की महिला पुलिस अधिकारी ढीमरखेड़ा । जिले की महिला पुलिस अधिकारी ऐसे कौन से ढर्रे पर अपराध-उन्मूलन करना चाहती है यह बात नागरिकों के साधारण दिमाग में नहीं घुस पा रही है। आखिर जनता जो प्रजातंत्रिक-व्यवस्था की मालिक है वह जानना और समझना चाहती है कि-स्पॉ सेंटर में बरामद रजिस्टर डायरियां , मोबाइल फोन काल्स की डिटेल्स से महिला थाने की तफ्तीश आगे क्यों नहीं बढ़ पाई। महिला पुलिस अफसर ने मरे हुए व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने  का रिकार्ड किस उद्देश्य से बना दिया और एसपी साहिब चुपके क्यों बैठे  हैं l बरगवां स्थित मसाजपुर्सी सेंटर में महिला पुलिस थाना प्रभारी द्वारा छापा मारकर कुछ कामदग्ध पुरूषों की कामक्षुधा शांत करती कुछ महिलाएं को हिरासत में लिया गया था। स्पॉ सेंटर से रजिस्टर डायरी और मोबाइल आदि जब्त हुए। उस समय डंका बजाया गया था कि-डायरी-रजिस्टर और काल डिटेल्स से महत्वपूर्ण जानकारियां खंगाली जाएगी। इससे ग्राहकों की शिनाख्त हो...

कार-विहीन गृहमंत्री के बाद पड़ोसी सीएम भी करके चले गए विपक्ष का निंदा-पाठ रिकार्ड जीत की अपील सब कर गए ताकि रिकार्ड विफलता का दाग मिटाने का बज जाए डंका

 कार-विहीन गृहमंत्री के बाद पड़ोसी सीएम भी करके चले गए विपक्ष का निंदा-पाठ रिकार्ड जीत की अपील  सब कर गए ताकि रिकार्ड विफलता का दाग मिटाने का बज जाए डंका ढीमरखेड़ा । चुनावी शपथ पत्र  के अनुसार कार विहीन गृह मंत्री अमित शाह ने बरही में और उसके बाद छग के सीएम विष्णुदेव साय ने बाकल में अलाल सांसद प्रत्याशी वी डी शर्मा की सुनिश्चित विजय पर रिकार्ड मतों से जिताने की अपील करते हुए जनता को कांग्रेस का निंदा-चालीसा सुनाया, मोदी को ब्रम्हाण्ड नायक जैसे प्रशंसा के शब्द पुष्पों से नवाजते हुए कई तरह के कोरे-भाव वाले नारे लगाए। मगर ये राज नहीं बताया कि-वी डी शर्मा ने सांसद रहकर पांच साल में कुछ नहीं कर पाए तो उसकी वजह क्या थी और जीतकर क्या करेंगे, क्योंकि यह एक नीरस-उबाऊ-फीकी जीत होनी है, फिर भी जीत तो जीत है। छग सीएम विष्णुदेव कह गए कि कांग्रेस अपना घर नहीं संभाल पाई। श्री साय कृपा करके इतना और बता जाते कि-डबल एंजिन वाली सत्ता और नमो शाह का अमृतप्रेम पीने वाले, विश्व की सबसे विराट भाजपा संगठन के प्रदेशाधिपति का रूतबा धारण करने वाले सांसद वी डी शर्मा जनप्रतिनिधित्व की कसौटी पर- न लीपन...

मोदी की गारंटियों को पहले ही चुनावी जुमला बता चुके हैं अमित शाह

 खरी - अखरी मोदी की गारंटियों को पहले ही चुनावी जुमला बता चुके हैं अमित शाह *इन दिनों चल रहे चुनाव प्रचार के दौरान भाजपाई खेमे से यही स्लोगन सुनाई दे रहा है "मोदी की गारंटी। मोदी है तो मुमकिन है। मोदी का मतलब है हर चीज की गारंटी"। इस स्लोगन का जाप भाजपाईयों से ज्यादा खुद नरेन्द्र दामोदर दास मोदी करते हुए मिंया मिठ्ठू हो रहे हैं। भाजपा का घोषणापत्र भी पार्टी के घोषणापत्र की जगह नरेन्द्र मोदी की गारंटी का घोषणापत्र बनकर रह गया है। जबकि संसदीय प्रणाली में पार्टी की जनघोषणा ही घोषणापत्र या वचनपत्र होता है। देश पार्टी से बड़ा है और पार्टी व्यक्ति से बड़ी है। व्यक्ति आते-जाते रहते हैं मगर पार्टी जनघोषणा पत्र से भाग नहीं सकती। पार्टी का घोषणापत्र या वचनपत्र किसी व्यक्ति के नाम की गारंटी नहीं हो सकता है । कभी खुद को सबसे अलग चाल-चरित्र-चेहरा बताने वाली पार्टी का चाल-चरित्र-चेहरा आज एक व्यक्ति (नरेन्द्र दामोदर दास मोदी) के आगे सिमट कर बौना हो चुका है। जबकि मोदी से लाख दर्जे ऊंचा व्यक्तित्व अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और मुरलीधर मनोहर जोशी जैसों का था मगर उन्होंने भी पार्टी को ...

पत्रकार सुरक्षा कानून और संगठन की समीक्षा को लेकर जेसीआई ने किया मंथन पूरे देश में लागू हो पत्रकार सुरक्षा कानून जेसीआई ने भेजा केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री को पत्र मान्यताप्राप्त व श्रमजीवी पत्रकारो के साथ गैर मान्यताप्राप्त पत्रकार भी हो इसके दायरे में शामिल

 पत्रकार सुरक्षा कानून और संगठन की समीक्षा को लेकर जेसीआई ने किया मंथन पूरे देश में लागू हो पत्रकार सुरक्षा कानून जेसीआई ने भेजा केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री को पत्र मान्यताप्राप्त व श्रमजीवी पत्रकारो के साथ गैर मान्यताप्राप्त पत्रकार भी हो इसके दायरे में शामिल ढीमरखेड़ा | पत्रकारों की राष्ट्रीय संस्था जर्नलिस्ट काउंसिल आफ इंडिया ने आए दिन पत्रकारों पर हो रहे हैं हमले और उत्पीड़न को लेकर एक वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 अनुराग सक्सेना एवं संचालन संगठन के राष्ट्रीय संयोजक डॉ0 आर0 सी0 श्रीवास्तव ने किया। वैसे तो संगठन के मीटिंग का सायं काल 3:00 बजे से 5:00 बजे तक का था परंतु जब संगठन के पदाधिकारीयों ने उक्त विषय पर अपने क्रांतिकारी विचार रखना शुरू किया तो फिर समय का ध्यान ही नहीं रहा और मीटिंग करीब साढ़े तीन घंटे तक चली। सर्वप्रथम डॉ0 आर0 सी0 श्रीवास्तव द्वारा पत्रकारों पर आए दिन हो रहे हमले और उत्पीड़न को लेकर सभी के आगे मुद्दा रखा कि किस प्रकार से पत्रकारों की सुरक्षा और स्थानीय पत्रकारों को उनकी पहचान दिलाई जाए जिससे वह भी निर्भी...