उल्लास नव भारत साक्षरता परीक्षा का आयोजन 17 मार्च को
ढीमरखेड़ा में 4346 परीक्षार्थी लेंगे हिस्सा
ढीमरखेड़ा | भारत सरकार की महत्वपूर्ण नवभारत साक्षरता योजना के अंतर्गत जिले के निरक्षरों को साक्षर बनाने के क्रम में विकास खंड ढीमरखेड़ा के 214 सामाजिक चेतना केंद्रों मे रविवार 17 मार्च को पंजीकृत निरक्षरों की परीक्षा सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कराई जाएगी। जिसमें ढीमरखेड़ा के नौ जनशिक्षा केंद्रों के 4346 निरक्षर महिला पुरुष भाग लेंगे। साक्षरता परीक्षा को सफल बनाने के लिए जन प्रतिनिधियों,जन अभियान परिषद के सदस्यों,आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओ,सहायकों,शिक्षकों एवं विद्ययालीन बच्चों से उनके घर के आस-पास रहने वाले निरक्षरों को परीक्षा में बैठाने के लिए बीआरसी प्रेम कोरी,साक्षरता प्रभारी अनिल दुबे,हेमंत सामल सूर्यकान्त त्रिपाठी,अजय पाण्डेय,सुशील पटेल,आशीष चौरसिया,बाबूराम माझी,अवधेश पटेल,अशोक पटेल, जगन पटेल,सतेंद्र बागरी,मनोज गौतम,कमलनारायण दुबे, संतोष बर्मन ने सहयोग की अपील की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें