गुंडों ने चाट का ठेला पलटाने की ताकत का किया प्रदर्शन पुलिस की शक्ति को परखते हुए पीड़ित की हिम्मत रिपोर्ट लिखाने की नहीं हुई
गुंडों ने चाट का ठेला पलटाने की ताकत का किया प्रदर्शन
पुलिस की शक्ति को परखते हुए पीड़ित की हिम्मत रिपोर्ट लिखाने की नहीं हुई
कटनी l मोहल्ले में दादागिरी का रौब दिखाने -जमाने वाले कुछ चुरकट टाइप के लड़कों ने चाट फुलकी का ठेला लगाने वाले लाचार श्रेणी के नागरिक पर अपनी गुंडागर्दी की मोहर लगाई l आजाद चौक में शाम को जिस समय उनकी गुंडागर्दी सड़क पर चल रही थी उसका दर्शन वहां से गुजरते हुए सभी नागरिकों ने किया l इन तत्वों का संबंध हुडदंग ब्रांड पार्टी से भी था अतः जिस लाचार ठेला चालक की धुनाई और समान की तुड़ाई की गई उसकी हिम्मत जनसेवा के थाना आश्रम में जाकर रिपोर्ट लिखाने की हिम्मत घटना के दो घंटे बाद तक नहीं हुई थी l एक वजह यह भी थी कि उसे हुड़दंगियों और खाकी दोनों की कुव्वत का अंदाजा था इसलिए उसने थाने जाकर खुद की लुटाई होने से तो बचा लिया l जनता में पुलिस के प्रति जिस अनुपात में निराशाजनक भावों की बढ़ोत्तरी हुई है इस उपलब्धि पर बड़े अफसर की तरफ से एक अवार्ड तो बनता है l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें