रेत में डस्ट मिलाकर हो रहा का निर्माण कार्य, जिम्मेदार बेखबर कटनी जिले के रीठी विकास खंड मुख्यालय का मामला
रेत में डस्ट मिलाकर हो रहा का निर्माण कार्य, जिम्मेदार बेखबर
कटनी जिले के रीठी विकास खंड मुख्यालय का मामला
ढीमरखेड़ा | कटनी जिले के रीठी विकास खंड मुख्यालय हो रहे शासकीय निर्माण कार्यों में ठेकेदारों द्वारा जमकर मनमानी की जा रही है, अभी खेल मैदान के निर्माण कार्य अनियमितताओं का मसाला लगाने का मामला प्रकाश में आया ही था कि दूसरा मामला पोस्टमार्टम हाउस का सामने आ गया है। जहां ठेकेदार द्वारा रेत में डस्ट मिलाकर पोस्टमार्टम हाउस का गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य किया जा रहा है। वहीं निर्माण कार्य में घटिया किस्म की ईंट भी लगाई जा रही है। देखा गया कि पहले से बनी बाउंड्री वॉल में छपाई कर नया करने का भी किया जा रहा है। खास बात तो यह है कि उक्त निर्माण कार्य किस मद से, कितने रूपयों की राशि से और निर्माण कार्य कर कौन रहा इसका अता-पता भी किसी को नहीं है। निर्माण एजेंसी से मौके पर जानकारी दर्शाता बोर्ड तक नहीं लगाया है। ताकि मनमानी करने में खुली छूट मिली रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें