शंकर सटोरिया पर किया हमला नदीपार शराब दुकान के सामने चली चाकू, तीन युवकों ने , सिर में चाकू से किया प्रहार, जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज
शंकर सटोरिया पर किया हमला
नदीपार शराब दुकान के सामने चली चाकू, तीन युवकों ने , सिर में चाकू से किया प्रहार, जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज
कटनी । सट्टे के अवैध व्यापार में लिप्त नदीपार निवासी शंकर सटोरिया को देर रात्रि तीन स्थानीय युवकों ने मारपीट करते हुए चाकू मार दी। घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घायल को इलाज के लिए शासकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराते हुए आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बस स्टैंड चौकी अंतर्गत नदीपार निवासी शंकर सिंह चौहान पिता राममिलन सिंह चौहान गत देर रात लगभग साढ़े आठ बजे नदीपार स्थित शराब दुकान के सामने खड़ा था। इसी दौरान नदीपार निवासी निहाल पिता राहुल, नीरज पिता योगेश कोल एवं लालचंद का भतीजा अपने कुछ अन्य साथियों के साथ आए और शंकर सटोरिए से विवाद करने लगे। उक्त तीनों युवकों ने विवाद करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया और इसी बीच उन्होंने शंकर पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में शंकर के सिर, पीठ एवं शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं।आरोपियों के द्वारा चाकू से वार किए जाने से घायल वहीं पर गिर पड़ा। चाकू से हमला करने के बाद सभी आरोपी वहां से भाग खड़े हुए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घायल शंकर को अस्पताल पहुंचाते हुए आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें