पचपेढ़ी में राम भक्त घर घर जाकर दे रहे आमंत्रण
ढीमरखेड़ा । 22 जनवरी को हमारे आस्था का केंद्र आयोध्या नवनिर्मित मंदिर में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहीं हैं । इस संदर्भ में जगह जगह अक्षय निमंत्रण भेजे जा रहे हैं इसी श्रृंखला में पचपेढ़ी हनुमान मंदिर में आयोध्या से आए कलश और पत्रक अक्षय सभी देव स्थानों के साथ राम भक्तों द्वारा घर घर जाकर लोगों को आमंत्रण पत्रक और पीले चावल के साथ निमंत्रित किया और गांव के लोगों को बताया कि 22 जनवरी के दिन अपने घर में रंगोली बनाना दीपक रखना ऐसा लगे कि दिवाली आ गई । इस दौरान पूर्व सरपंच शैलेंद्र झारिया, उप सरपंच विवेक रिंकू मिश्रा, भल्लू झारिया, रजनीश झारिया, सोनू झारिया, सिक्कू बर्मन आदि कलश यात्रा में सम्मिलित रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें