कलेक्टर अवि प्रसाद ने मामला लिया संज्ञान में केन्द्र प्रभारी शरद उर्फ बल्लू बर्मन की मनमानी चरम पर मुर्दा ने उर्पाजन केन्द्र में आकर तुलवा दी धान विपणन सेवा सहकारी समिति पान उमरिया का अजब-गजब कारनामा ढीमरखेड़ा । वर्तमान में धान के उर्पाजन का कार्य पूरे जिले में जोर-शोर से चल रहा है। इसी क्रम में विपणन सेवा सहकारी समिति पान उमरिया केन्द्र में एक अजब-गजब कारनामा सामने आया है जो सुनने में जरूर अटपटा लगता होगा लेकिन कड़वा सच है। जहां पर मृत व्यक्ति के नाम पर बिचौलियों के द्वारा धान की तौल करवा दी गई है और संबंधित कर्मचारियों और अधिकारियों के द्वारा आंख बंद कर संबंधित मृतक किसान के नाम पर धान का उर्पाजन कर उसका भुगतान भी कर दिया गया है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम उमरियापान निवासी रघुवर वल्द रामसहाय के द्वारा अपने अधिपत्य एवं स्वामित्व की कृषि जमीन मौजा-उमरियापान, खसरा नम्बर क्रमश:- 204, 206/1, 205, 207/1 जिसका रकवा क्रमश:- 0.454 हे, 0.205, 0.401 हे. तथा 0.304 हे. है जिसका किसान कोड नम्बर- 222420023776 है के माध्यम से कृषक के द्वारा प...