उमरियापान पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गुमे बच्चों को चंद घंटों में मिलवाया परिजनों से
उमरियापान | उमरियापान थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय के मार्गदर्शन में गुमें बच्चे मिले चंद घंटों में। महेंद्र पिता मुन्ना कोरी उम्र 13 साल ,बसंत पिता मुन्ना कोरी उम्र 11 साल दोनों निवासी उमरिया पान पुरवा मोहल्ला के निवासी थे जो कि अचानक घर से बाहर निकल गए तो आनन - फानन में तत्काल थाना प्रभारी को सूचना तलब की गई। तो बिना देर किए थाना प्रभारी ने बच्चों की तलाश शुरू कर दी बहरहाल बच्चे पचपेढ़ी में ही मिल गए। उमरियापान थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय के द्वारा बच्चों को उनके मामा-तुलसीराम पिता दीप चंद्र कोरी उम्र 46 साल निवासी उमरियापान पुरवा मोहल्ला के सुपुर्द किये गये।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें