ओवरहॉलिंग कार्य के चलते समापार रेलवे फाटक सलैया फाटक दिनांक 09 दिसंबर से 12 दिसंबर तक रहेगा बंद
ढीमरखेड़ा | पश्चिम मध्य रेल मंडल के कटनी पत्र क्रमांक L-2/143 में बताया गया है कि समपार फाटक क्रमांक 342 सलैया फाटक (स्लीमनाबाद सेक्शन) किमी-1047बटे 29-31 अप रोड एवं 1047 बटे 28-30 डाउन रोड दिनांक 09.12.2023 (रात्रि 08:00) से 16.12.2023 (प्रात: 08:00) तक रेल पथ की सुरक्षा एवं संरक्षा को देखते हुए,अनुरक्षण कार्य एवं ओवरहॉलिंग कार्य हेतु फाटक दिन- रात बंद किये जाने की जानकारी दी गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें