संजय पाण्डेय निर्दोष छवि के प्रबंधक है, इनकी कार्यप्रणाली से किसान हमेशा संतुष्ट रहे हैं
ढीमरखेड़ा - जब उक्त समाचार का लगातार प्रकाशन किया गया और जब इसकी तहकीकात करने दैनिक ताजा खबर के संपादक राहुल पाण्डेय पहुंचे तो पाया कि संजय पाण्डेय निर्दोष छवि के धनी हैं सहकारिया विभाग में इनके रहते हुए हितग्राही हमेशा संतुष्ट रहे हैं समयावधि के अनुसार राशन वितरण किया जाता हैं और साथ ही मूंग का जो समाचार लगाया गया था इसके विषय में भी जानकारी जब उक्त किसानों से ली गई तो बताया गया कि ना हमसे कोई कमीशन की मांग की गई थीं और हमारी मूंग पहुंचते ही केन्द्र में तुलाई का कार्य आरंभ कर दिया जाता था। प्रभारी संजय पाण्डेय शांत और किसानों की बातों को सुनने वाले प्रभारी हैं इसलिए आज तक इनकी छवि में किसी प्रकार का कोई दाग नहीं हैं जिसने भी इनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की हैं उसका कारण आपसी रंजिश हों सकता हैं लेकिन सहकारिता विभाग में छोटे से पद में आसीम रहते हुए आज प्रबंधक के पद में केवल अपनी निष्ठा के कारण पहुंचे हैं उच्च पद में कर्मचारी अपनी कार्य प्रणाली के कारण पहुंचता हैं। उक्त सभी समाचारो का दैनिक ताजा खबर के संपादक राहुल पाण्डेय के द्वारा खंडन किया जाता हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें