देवरी मंगेला खरीदी केन्द्र पुन: चालू किया जाये
किसानों ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
ढीमरखेड़ा । सेवा सहकारी समिति मर्यादित देवरी मंगेला सोसायटी अंतर्गत किसानों से उनकी उपज खरीदने हेतु 2 केन्द्र बनाये जाते थे जिसमें से एक केन्द्र टोला रहता था और दूसरा देवरी मंगेला। दो केन्द्र बनाये जाने से किसानों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता था लेकिन विगत 2 वर्ष से बिना किसी युक्ति युक्त कारण के देवरी मंगेला उर्पाजन केन्द्र बंद कर दिया गया है जिस कारण से क्षेत्रीय किसानो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में क्षेत्रीय किसानों के द्वारा एक ज्ञापन कलेक्टर जिला कटनी, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग, सहायक आयुक्त सहकारिता विभाग सहित अन्य को दिया गया है, जिसमें किसानों के द्वारा यह मांग की गई है कि पूर्व की भांती सेवा सहकारी समिति मर्यादित देवरी मंगेला के अंतर्गत दो केन्द्र बनाये जावे जिसमें देवरी मंगेला उर्पाजन केन्द्र पुन: बहाल किया जावे जिससे किसानों को हों रही परेशानी से निजात मिल सके। किसानों ने इस संबंध में बताया कि देवरी मंगेला की जगह मात्र एक केन्द्र बनाये जाने से हम लोगों को आर्थिक बोझ भी उठाना पड़ रहा है। चूंकि देवरी मंगेला उर्पाजन केन्द्र पास पड़ता है और जो दूसरा केन्द्र ग्राम टोला के पास बनाया जाता है वह काफी दूर है। लिहाजा किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से आला अधिकारियों से यह मांग की है कि पूर्व की भांती देवरी मंगेला को पुन: उर्पाजन केन्द्र बनाया जाये।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें