पहाड़ को गिराने नियमों को दरकिनार कर हैवी ब्लास्टिंग कर रही निर्माण एजेंसी हैवी ब्लास्टिंग से कांप रहा रीठी, तहसील कार्यालय की नाक मची अंधेरगर्दी, सीएम राइस स्कूल का मामला
पहाड़ को गिराने नियमों को दरकिनार कर हैवी ब्लास्टिंग कर रही निर्माण एजेंसी
हैवी ब्लास्टिंग से कांप रहा रीठी, तहसील कार्यालय की नाक मची अंधेरगर्दी, सीएम राइस स्कूल का मामला
कटनी । कटनी जिले के रीठी तहसील मुख्यालय में सीएम राइस स्कूल की बिल्डिंग का निर्माण कार्य कर रही एजेंसी द्वारा एक पहाड़ की चट्टान को तोड़ने के लिए नियमों को ताक में रखकर दिनदहाड़े बस्ती के बीच हैवी ब्लास्टिंग की जा रही है। जिससे पूरा रीठी नगर कांप उठता है। वहीं आसपास के घरों में रह रहे लोग दनक जाते हैं। खास बात यह है कि इस प्रकार की अंधेरगर्दी तहसील मुख्यालय के सबसे जिम्मेदार तहसील कार्यालय के सामने ही मची हुई है। जिससे साफ प्रमाण मिलता है कि रीठी का राजस्व अमला आंख में पट्टी बांध कर बैठा हुआ है। बताया गया कि रीठी तहसील कार्यालय के सामने ही चंद कदमों की दूरी पर सीएम राइस स्कूल की बिल्डिंग का निर्माण कार्य कर रही एजेंसी द्वारा एक चट्टान को तोड़ने के लिए हैवी ब्लास्टिंग का उपयोग किया जा रहा है। जबकि उक्त कार्य बस्ती के बीच हो रहा है। मंगलवार को भी शाम साढ़े चार बजे निमार्ण एजेंसी द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से दो बार हैवी ब्लास्टिंग की गई। देखा गया कि हैवी ब्लास्टिंग से बड़े-बड़े पत्थर तक हवा में उड़ते रहे और कुछ देर समूचे इलाके में धूल ही धूल हो गई। अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि बस्ती के निर्माण कार्य कर रही एजेंसी को चट्टान तोड़ने के लिए हैवी ब्लास्टिंग करने की अनुमति किस अधिकारी ने दे दी। बताया जाता है कि निर्माण एजेंसी द्वारा पूरे निर्माण स्थल को बाउंड्री वॉल कर सुरक्षित कर लिया गया है। लेकिन अब बाउंड्री वॉल के अंदर चट्टान को तोड़ने के लिए शासन के मापदंडों को दरकिनार कर मनमानी की जा रही है। एजेंसी द्वारा की जा रही हैवी ब्लास्टिंग से पत्थर के टुकड़े भी उचट रहे हैं जो हादसे को न्यौता तो दे ही रहे हैं साथ ही हैवी ब्लास्टिंग की तेज धमक आसपास के निजी घरों को हिलाने का भी काम कर रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें