ढीमरखेड़ा सहायक यंत्री निर्माण कार्यो में ले रहा कमीशन
ढीमरखेड़ा | जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में पदस्थ सहायक यंत्री आनंद उसरेटे के द्वारा पंचायतों में किए जा रहे निर्माण कार्यो में जमकर कमीशन ले रहे हैं । सूत्रों ने बताया कि बिना लक्ष्मी के कोई भी कार्य नहीं किए जाते हैं । पूर्व में ढीमरखेड़ा में इंजीनियर पद में पदस्थ होने के कारण ढीमरखेड़ा की गतिविधियों से भली - भांति परिचित है । जिसका इनके द्वारा जमकर फायदा उठाया जा रहा हैं । जब पंचायतों के सरपंच सचिवों द्वारा इनको पैसा दे रहे हैं तो अनुमान लगाया जा सकता हैं कि आखिर पंचायत में कार्य कितने अच्छे होते होगे । इसी तारतम्य में ठेकेदारो से भी जमकर लक्ष्मी लेने का खेल चालू है। कुछ जगह तो ऐसा भी हों रहा हैं कि लक्ष्मी ले ली जाती हैं पर निर्माण कार्य बाद में होते हैं ऐसा सूत्रों के द्वारा बताया गया । सरकार की अनेकों योजनाएं आती हैं लेकिन योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट कमीशन के कारण चढ़ जाती हैं । जिसका खामियाजा कुछ समय के बाद जनता को भोगना पड़ता हैं । अनेकों निर्माण कार्य की फाइल बिना लक्ष्मी के आगे नहीं बढ़ती हैं, जब फाइल में वजन लक्ष्मी का रख दिया जाता है तभी कार्य पूर्ण कर दिये जाते हैं । जब सरकार के द्वारा इनको समय पर वेतन दिया जाता है तो छोटे कर्मचारियों से कमीशन लेकर पंचायत में आखिर क्यूं अनियमितता की जा रही है जो कि संदेह के घेरे में । अगर इसी तरह सहायक यंत्री आनंद उसरेठे के द्वारा कमीशन के खेल में लिप्त होंगे तो सरकार की मंशा, मंशा ही रह जायेगी ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें