कौशिल्या बाई सोनी का निधन, सोनी परिवार में शोक की लहर
ढीमरखेड़ा । उमरियापान क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिक शिव प्रसाद सोनी की धर्मपत्नी कौशिल्या बाई सोनी का निधन हो गया, जिससे उमरियापान एवं सोनी परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी। आप उमरियापान उपसरपंच जागेश्वर प्रसाद सोनी , श्रमजीवी पत्रकार संघ ग्रामीण खबर के संपादक अज्जू सोनी , वनरक्षक राजेश सोनी, दिनेश पिंकू सोनी की माताजी थी । देर - रात स्वास्थ्य खराब होने के कारण जबलपुर ले जाया गया था बहरहाल स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ और गौलोक गमन हों गया ऐसी दुःख की परिस्थिति में पूरे परिवार को ईश्वर दुःख सहने की क्षमता प्रदान करे। पत्रकार और गणमान्य नागरिको ने श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवगंत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
बहुत ही दुख हुआ जानकर भगवान उनकी ज्योतिर मई आत्मा को अपने में विलीन करें और उनके परिवार के सदस्यों को इस कठिन दुख को सहने की सक्ति प्रदान करें ॐ शांति ॐ
जवाब देंहटाएं