सहायक यंत्री ने सभी स्वीकृत कार्य प्रारंभ करने के दिए निर्देश
ढीमरखेड़ा | सहायक यंत्री ढीमरखेड़ा आनंद उसरेठे ने सनकुई , परसेल, पिपरिया सहलावन आदि ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। परसेल में सामुदायिक भवन का कार्य शीघ्र पूर्ण करने कार्य को गुणवत्ता पूर्वक करने के निर्देश सचिव और रोजगार सहायक को दिए। सनकुई में 15 वे वित्त के कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। पिपरिया सहलावन में प्रस्तावित कार्य स्थल का निरीक्षण कर चयनित कार्यों के प्रस्कलन तीन दिवस में उपलब्ध कराने एवं प्रगतिरतकार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। 15 वे वित्त से जिला स्तर एवं जनपद स्तर से स्वीकृत निर्माण कार्यों को प्रारंभ कर मस्टर जनरेट करने के निर्देश उपयंत्रियो को दिए गए। अचार संहिता लगने के पूर्व सभी स्वीकृत कार्य प्रारंभ करने के निर्देश संबंधित कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए। भ्रमण में उपयंत्री मनीष हल्दकार, ओ. पी. गुप्ता, नरेश परौहा, पी. सी. ओ. और ग्राम पंचायतों के सरपंच,सचिव और रोजगार सहायक उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें