कोताही बरतने पर गौरा में पदस्थ शिक्षक लक्ष्मीकांत झारिया निलंबित
ढीमरखेड़ा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन और इससे संबंधित कार्य संपादन में लापरवाही बरतने वाले दो शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कलेक्टर ने शिक्षकों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई संबंधित अनुविभाग के एसडीएम द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर की है। विकासखंड ढीमरखेड़ा के अंतर्गत शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला गौरा में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक लक्ष्मीकांत झारिया को मतदान केंद्र क्रमांक 285 में बीएलओ नियुक्त कर मतदाता सूची का कार्य करने का दायित्व सौंपा गया था। सौंपे गए दायित्व का निर्वहन नहीं करने एवं द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 का कार्य केशव प्रसाद पटैल प्राथमिक शिक्षक बसेहरा ग्राम पंचायत गौरा से कराया गया। इस प्रकार निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य का निर्वहन नही करने और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने के कारण प्राथमिक शिक्षक लक्ष्मीकांत झारिया को कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बड़वारा ढीमरखेड़ा होगा। इन्हें शासन के नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें