दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही पर जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने की कड़ी कार्यवाही,खाम्हा और कुआं सचिव निलंबित, पात्रतानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा ,जीआरएस कुआं को 15 बिंदु और तीन पेज का शोकाज़ नोटिस, संविदा समाप्ति की होगी कार्यवाही,निलंबन अवधि में मुख्यालय ढीमरखेड़ा और बड़वारा नियत
दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही पर जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने की कड़ी कार्यवाही,खाम्हा और कुआं सचिव निलंबित, पात्रतानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा ,जीआरएस कुआं को 15 बिंदु और तीन पेज का शोकाज़ नोटिस, संविदा समाप्ति की होगी कार्यवाही,निलंबन अवधि में मुख्यालय ढीमरखेड़ा और बड़वारा नियत
ढीमरखेड़ा | शासकीय कार्यों में घोर लापरवाही, स्वेच्छाचारिता और पदीय दायित्वों के विपरीत कर्तव्यों का निर्वहन करने के फलस्वरूप जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत ने कड़ी कार्यवाही करते हुए जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत खाम्हा के सचिव कमलेश हल्दकार और बड़वारा की ग्राम पंचायत कुआं के सचिव कामता प्रसाद बर्मन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जिला सीईओ ने निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय क्रमशः ढीमरखेड़ा और बड़वारा नियत किया है। निलंबित लोक सेवकों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने लोकसेवकों पर मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 में वर्णित प्रावधानों के तहत निलंबन की कार्रवाई की है। ढीमरखेड़ा और बड़वारा के जनपद पंचायत सीईओ से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार लोकसेवकों का ग्राम पंचायत कार्यालय में प्रतिदिन उपस्थित नहीं होने के कारण हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पात्र ग्रामीणों को नहीं मिल पाना, लाडली बहना योजना के प्राप्त आवेदनो पर अनुपस्थिति के कारण लक्ष्य के अनुरूप प्रगति नहीं होना, वरिष्ठ अधिकारियों के पत्र की अवहेलना करते हुए कारण बताओ सूचना पत्र का प्रतिवाद प्रस्तुत नहीं करना, जांच के दौरान अभिलेखों का अपूर्ण रहना और प्रस्तुत नहीं करने के कारण सचिवों पर निलंबन की कार्रवाई की गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें