विकासखण्ड बड़वारा के स्कूल में दो अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 10 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी
विकासखण्ड बड़वारा के स्कूल में दो अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 10 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी
ढीमरखेड़ा | जिले के छात्र -छात्राओं की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे है। इसी क्रम में विकासखण्ड बड़वारा अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल बगैहा नदावन में दो अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कार्य की लंबे अरसे से लंबित मांग भी कलेक्टर श्री प्रसाद के प्रयासों से पूरी होनें जा रही है। कलेक्टर अवि प्रसाद ने उक्त स्थल पर दो कक्षों के निर्माण हेतु 10 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति आदेश भी जारी कर एक बड़ी सौगात दी है। उक्त कार्य की क्रियान्वयन एजेंसी कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग कटनी होगी। कार्य पर होने वाला व्यय जिला खनिज प्रतिष्ठान मद के अंतर्गत विकलनीय होगा। विदित हो कि कलेक्टर श्री प्रसाद ने विगत माह विकासखण्ड बड़वारा के दौरे के दौरान शासकीय हाई स्कूल बगैहा नदावन का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ द्वारा परिसर में कक्षों की कमी से होने वाली परेशानियों से अवगत कराया जाकर अतिरिक्त कक्ष निर्माण करानें की मांग की गई थी जिस पर कलेक्टर श्री प्रसाद नें ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग कटनी को इस हेतु आवश्यक कार्यवाही करनें के निर्देश प्रदान किये थे। विकासखण्ड बड़वारा के शासकीय हाई स्कूल बगैहा नदावन में कक्षों के निर्माण की महत्वपूर्ण सौगात मिलने पर छात्र छात्राओं सहित स्टॉफ में काफी हर्ष का माहौल व्याप्त है तथा उन्होेंने कलेक्टर अवि प्रसाद को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें