सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्तूबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रसूतिका की मौत के बाद भी नहीं जागा विभाग,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़गांव में बंद हुई प्रसव सुविधा, परेशान हो रहीं प्रसूता सिर्फ एक ड्रेसर के भरोसे पूरा अस्पताल, मरीजों के साथ स्वास्थ्य विभाग कर रहा छलावा, जिम्मेदार मौन

 प्रसूतिका की मौत के बाद भी नहीं जागा विभाग,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़गांव में बंद हुई प्रसव सुविधा, परेशान हो रहीं प्रसूता सिर्फ एक ड्रेसर के भरोसे पूरा अस्पताल, मरीजों के साथ स्वास्थ्य विभाग कर रहा छलावा, जिम्मेदार मौन  कटनी | जनपद पंचायत रीठी की बड़ी पंचायतों में शामिल ग्राम पंचायत बड़गांव में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करीब दो माह से प्रसव सुविधा बंद है। बताया गया कि क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक गावों की हजारों प्रसूताएं इसी स्वास्थ्य केंद्र पर आश्रित थी। लेकिन वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग में मची अंधेरगर्दी के चलते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़गांव में एक भी महिला नर्स उपलब्ध नहीं है। लिहाजा प्रसव पूर्व होने वाली जांच एवं प्रसव सुविधा पूर्ण रूप से बंद है। महिलाओं को मजबूरन भटकना पड़ रहा है। बताया गया कि पूर्व में पदस्थ महिला नर्सों के अवकाश पर जाने के बाद से अस्पताल परिसर सिर्फ एक ड्रेसर के भरोसे चल रहा है। यहां ना तो डॉक्टर हैं और ना ही नर्स। बड़गांव का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रदेशभर में लड़खड़ाई स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोल रहा है। बावजूद इसके जिले के हिट...

कौशिल्या बाई सोनी का निधन, सोनी परिवार में शोक की लहर

 कौशिल्या बाई सोनी का निधन, सोनी परिवार में शोक की लहर ढीमरखेड़ा ।  उमरियापान क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिक शिव प्रसाद सोनी की धर्मपत्नी कौशिल्या बाई सोनी का निधन हो गया, जिससे उमरियापान एवं सोनी परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी। आप उमरियापान उपसरपंच जागेश्वर प्रसाद सोनी , श्रमजीवी पत्रकार संघ ग्रामीण खबर के संपादक अज्जू सोनी , वनरक्षक राजेश सोनी, दिनेश पिंकू सोनी की माताजी थी । देर - रात स्वास्थ्य खराब होने के कारण जबलपुर ले जाया गया था बहरहाल स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ और गौलोक गमन हों गया ऐसी दुःख की परिस्थिति में पूरे परिवार को ईश्वर दुःख सहने की क्षमता प्रदान करे। पत्रकार और गणमान्य नागरिको ने श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवगंत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

मोती कश्यप भाजपा से हुए बागी और निर्दलीय से बड़वारा विधानसभा से लड़ेंगे चुनाव

 मोती कश्यप भाजपा से हुए बागी और निर्दलीय से बड़वारा विधानसभा से लड़ेंगे चुनाव ढीमरखेड़ा |  मोती कश्यप क्षेत्र के अंदर जनप्रतिनिधियो में वो नाम हैं जो क्षेत्र में विकास के नाम पर ढीमरखेड़ा क्षेत्र को चमकाया है। किसी भी वर्ग या धर्म का व्यक्ति हों उसके लिए समर्पित होकर कार्य करना ये मोती कश्यप की कार्यशैली है। जिस क्षेत्र में सड़को की उम्मीद नहीं थी वहां सड़को का निर्माण कराया गया। गरीबों के लिए कुछ ऐसा करके गए कि उनको प्यार से लोग दादा कहने लगे। मोती कश्यप के द्वारा बताया गया कि जनता मेरे लिए सर्वोपरी हैं जनता की सेवा के लिए में हमेशा तत्पर रहता हूं। मेरी धारणा यह रहती है कि जनता ने मुझे अपना जनमत देकर अपना प्रतिनिधी चुना है तो उनकी समस्या मेरी समस्या है।  *एक तहसील में तीन - तीन कॉलेज की दिया सौगात* जहां तहसील क्षेत्र में एक भी कॉलेज नहीं है वही मोती कश्यप ने ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र में तीन - तीन कॉलेज की सौगात दिया। हमारे बच्चे कहीं और पढ़ने ना जाए इसको ध्यान में रखते हुए मोती कश्यप ने अलग - अलग जगहों पर कॉलेज का निर्माण कराया। यह ढीमरखेड़ा क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब...

कांग्रेस नेता विजयराघवेंद्र बसंत सिंह के द्वारा विधायक रहते हुए जमकर भ्रष्टाचार का हुआ खेल, क्षेत्र से रहते थे नदारद, चुनाव के नजदीक आते ही क्षेत्र में नजर आने लगे

 कांग्रेस नेता विजयराघवेंद्र बसंत सिंह के द्वारा विधायक रहते हुए जमकर भ्रष्टाचार का हुआ खेल, क्षेत्र से रहते थे नदारद, चुनाव के नजदीक आते ही क्षेत्र में नजर आने लगे  ढीमरखेड़ा | राजनीति के चाणक्य अब चांदी कूट रहे हैं,है जो सब जगह फेल वही राजनीति में लूट रहे हैं, शीर्षक पढ़कर दंग मत होना यह कहानी है बड़वारा विधायक कांग्रेस नेता विजयराघवेंद्र बसंत सिंह की। जिन्होंने अपने कार्यकाल में जमकर चांदी काटी और तो और इनके प्रतिनिधि तक दलाली में लिप्त हो गए थे अब सोचा जा सकता है कि जब इनके प्रतिनिधि इनके नाम से क्षेत्र में चांदी काट रहे हैं तो साहब के क्या हाल रहे होगे इसी से अंदाजा लगाया जा सकता हैं। जब ये जनता से वोट मांगने जाएं तो जनता को पूछना चाहिए कि साहब अभी तक आप कहां थे। बिजली समस्या को लेकर केवल प्रदर्शन किए गए लेकिन सुधार कार्य नहीं हों पाया। केवल क्षेत्र में जनता परेशान होते ही दिखी। वही आम जनमानस के द्वारा एक ही बात सुनाई देती थीं कि विजयराघवेंद्र बसंत सिंह के विधायक बनते ही विकास होगा लेकिन विकास आज तक नहीं हुआ विकास के नाम पर केवल जनता को निराशा हाथ लगी। *नेतागिरी में आ जाओ...

*एक शिक्षक की दो से अधिक संतान तो कार्यवाही की लटकेगी तलवार* *टू चाइल्ड पॉलिसी उल्लंघन पर जा सकती हैं नौकरी*

 *एक शिक्षक की दो से अधिक संतान तो कार्यवाही की लटकेगी तलवार* *टू चाइल्ड पॉलिसी उल्लंघन पर जा सकती हैं नौकरी* ढीमरखेड़ा । शीर्षक पढ़कर दंग मत होना एक शिक्षक की दो से अधिक संतान तो कार्यवाही की लटकेगी तलवार यह कहानी है विकासखण्ड शिक्षा केन्द्र ढीमरखेड़ा की। जनपद शिक्षा केंद्र ढीमरखेड़ा में कई ऐसे शिक्षक हैं जिनकी दो से अधिक संताने हैं पर जांच आज तक नहीं हुई। जब इस विषय की बात आती हैं तो अधिकारी और कर्मचारी ऊहापोह की स्थिति में रहते हैं। बहरहाल अन्य शिक्षको के द्वारा जानकारी भी छिपा ली जाती है पर अब शिक्षको पर चिंता की लकीरें दिखाई दे रही हैं। वही जिला कटनी में बस कार्यवाही की तलवार नही लटकी अन्यत्र जगहों पर कार्यवाही की तलवार लटक चुकी हैं। *कुछ शिक्षक नहीं जाते स्कूल, दुकानों में बैठकर करते है नेतागिरी* अधिकांश जगहों पर देखा गया हैं कि शिक्षको का अधिकांश समय दुकानों पर नेतागिरी में कटता हैं। दोस्त मित्रों के साथ बैठकर बड़ी - बड़ी बाते की जाती हैं। उनको बच्चों की शिक्षा से कोई मतलब नहीं हैं स्मरण रहे कि इनको भुगतान सरकार बच्चों की शिक्षा के लिए करती हैं पर ये बच्चों को शिक्षा देने जा...

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का वचन पत्र जारी, 1290 वचन 225 मुख्य बिंदु शामिल

 मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का वचन पत्र जारी, 1290 वचन 225 मुख्य बिंदु शामिल ढीमरखेड़ा | विधानसभा चुनाव के कांग्रेस ने आज अपना वचन पत्र जारी कर दिया है। कमलनाथ ने इसे जारी करते हुए कहा इस वचन पत्र में आमजन से जुड़े 59 मुख्य विषयों को शामिल किया गया है। वचन पत्र में 225 मुख्य बिंदु हैं और 1290 वचन हैं। इसी के साथ उन्होने इस बार कांग्रेस का नारा दिया “कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी”। कमलनाथ ने कहा कि वचन पत्र के लिए उन्हें 9000 से अधिक सुझाव आए। लोगों ने पोस्टकार्ड और चिट्ठियों तक से सुझाव भेजे। इसके लिए उन्होने सभी का आभार व्यक्त किया। इस वचन पत्र के साथ 7 वर्गों के लिए अलग से पेपर बनाया है, उसे भी जारी किया गया। ‘कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी’ 2023 चुनाव के लिए कांग्रेस ने नारा दिया है “कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी”। कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस का उद्देश्य है कि मध्य प्रदेश का हर परिवार खुशहाल रहे इसीलिए ये नारा दिया गया है। उन्होने कहा कि युवाओं को रोजगार मिले, महिला सशक्तिकरण हो, स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो, किसानों के साथ न्याय हो और हर वर्ग को समान अवसर मिले। इसी उद्...

विचार -द्वन्द के पात्रों में अभी मथा जा रहा है कटनी विजयराघवगढ़ और बहोरीबंद के मक्खन -प्रत्याशी का मठ्ठा जल्द निकलेंगी बटर -टिक्कियां और तह में जाने वाले नामों से उफ़नाएगा असंतोष का फेन

 विचार -द्वन्द के पात्रों में अभी मथा जा रहा है कटनी विजयराघवगढ़ और बहोरीबंद के मक्खन -प्रत्याशी  का मठ्ठा जल्द निकलेंगी बटर -टिक्कियां और तह में जाने वाले नामों से उफ़नाएगा असंतोष का फेन ढीमरखेड़ा l प्रत्याशी के नामों से मुंह तक भरी हुई एक - एक हांडी को मथने की मशक्क़त कर रहे दिल्ली में बैठे राष्ट्रीय स्तर के मथानेबाजों ने अपनी पहली मथानी में 144 हंडियों को मथने के बाद ऊपर आए मक्खन नामों की घोषणा कर दी है , इसमें कटनी जिले की बड़वारा विधानसभा  ( हांडी ) से पुराना मक्खन नाम बसंत सिंह का ही रखा गया है ,  लेकिन तीन बड़ी हांडियां कटनी विजयराघवगढ़ और बहोरीबंद में अंतिम मथानी पूरी होने तक मक्खन नाम सामने आएँगे।144 हंडियों के मंथन से निकले नामों की सूची में बड़वारा से राघवेंद्र प्रताप सिंह ' बसंत सिंह ' पर कांग्रेस ने दोबारा यकीन किया है जिले की शेष तीन हंडिओं को मथा जा रहा है l  कांग्रेस के अंदर खाने से कभी खबर आती है कि कटनी की हांडी में आज विजेंद्र मिश्रा राजा भैया या अगले दिन प्रेम बत्रा का नाम है तो अगले घंटे में अप्रत्याशित रूप से निशीथ पटैल का नाम उतराने लगता है l...

कटनी सतना मेमू ट्रेन से हटाया गया लाड़ली बहना योजना के प्रचार का पोस्टर

 कटनी सतना मेमू ट्रेन से हटाया गया लाड़ली बहना योजना के प्रचार का पोस्टर ढीमरखेड़ा | कटनी स्टेशन से होकर गुजरने वाली कटनी सतना मेमू ट्रेन में लाड़ली बहना योजना की आगामी किस्त सहित अन्य योजनाओं के प्रचार-प्रसार करते हुए पोस्टर लगे होनें के कारण आचार संहिता के उल्लंघन संबधी प्राप्त शिकायत को त्वरित संज्ञान में लेते हुए डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी शिकायत द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय जबलपुर को आगामी विधानसभा निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए अपने अधीनस्थों के माध्यम से नियमानुसार उचित कार्यवाही करानें के निर्देश दिए गए। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय जबलपुर द्वारा अवगत कराया गया कि ट्रेन का रख-रखाव भोपाल मंडल द्वारा किये जानें के कारण मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय जबलपुर मंडल द्वारा वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक भोपाल मंडल को उक्त शिकायत के संबंध में सूचित किया गया। सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक पश्चिम मध्य रेल भोपाल द्वारा पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि मेमू गाड़ी के रेक के डिब्बा क्रमांक 1 व 12 मंडल से बाहर बिलासपुर मंडल में चल रहे होनें के कारण भोपाल मंडल में आनें के...

टेंट लगाकर 52 ताश पत्तों पर हार जीत का दाव लगा रहे जुआडियो को थाना उमरियापान पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

 टेंट लगाकर 52 ताश पत्तों पर हार जीत का दाव लगा रहे जुआडियो को थाना उमरियापान पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा ढीमरखेड़ा |  थाना क्षेत्र उमरियापान के ग्राम भनपुरा कला नहर के किनारे कुछ लोग टेंट लगाकर जुआ खेल रहे थे, जैसे ही सूचना थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय को तलब हुई तत्काल आनन - फानन में मौका मुआवना किया गया तो पाया गया कि टेंट लगाकर जुआ का खेल चल रहा है , जिसमें थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय, सहायक उप निरीक्षक बी. एस. मार्को, शैलेश दमोहिया , अजय सिंह, मनोज कुम्हरे , नीलेश पटैल के द्वारा ग्राम भनपुरा कला नहर के किनारे पुलिस स्टॉफ द्वारा घेराबंदी कर जुआ रेड की कार्यवाही की गई। जिसमें मौके पर जुआ खेल रहे अनिल उर्फ भूरा पाण्डेय, संतोष कुमार झारिया, रोहित बसोर , ऋषि ठाकुर, राहुल उर्फ रोहित कुशवाहा, गुडल मल्लाह, बंटी उर्फ भरत ठाकुर, दशरथ उर्फ दसई, केदार पटैल को पकड़ा गया। जिनके पास 02 ताश पत्तों की गड्डी, दरी, चांदनी व 18300 रूपये जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। जिसमें मुख्य भूमिका थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय,सहायक उप निरीक्षक बी. एस. मार्को, शैलेश दमोहिया , अजय सिंह, मनोज ...

कांग्रेस कार्यकर्ताओं में अभी से निराशा भर गई आलाकमान की सरेंंडर-नीति से मैनेज जिला मानकर तीनों विधानसभाओं में अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने के संकेत कटनी से प्रेम बत्रा, विजयराघवगढ़ से ध्रुवप्रताप सिंह और बहोरीबंद से निशीथ पटैल के नाम लीड कर रहे जनाक्रोश को विजयी मतों तक लाने में सक्षम विजेन्द्र मिश्रा, सौरभ सिंह पर बंटाढार की तलवार लटकी

 कांग्रेस कार्यकर्ताओं में अभी से निराशा भर गई आलाकमान की सरेंंडर-नीति से मैनेज जिला मानकर तीनों विधानसभाओं में अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने के संकेत कटनी से प्रेम बत्रा, विजयराघवगढ़ से ध्रुवप्रताप सिंह और बहोरीबंद से निशीथ पटैल के नाम लीड कर रहे जनाक्रोश को विजयी मतों तक लाने में सक्षम विजेन्द्र मिश्रा, सौरभ सिंह पर बंटाढार की तलवार लटकी ढीमरखेड़ा । जिले का कांग्रेस कार्यकर्ता चौथी बार हताशा में भर गया है, क्योंकि स्क्रीनिंग कमेटी में जिस तरह से नामों की वरीयता नजर  आ रही है उसमें कांग्रेस का रूख कटनी को मैनेज जिला मानकर सरेंडर जैसा कर देने की आहट अनुभवी पार्टी कार्यकर्ता देख, सुन,समझ रहा है।भोपाल दिल्ली तक दौडऩे वाले नेताओं के अनुसार उन्हें लगता है कि- कमलनाथ-दिग्गी ने कटनी में अपनी हार पहले से मान ली है और मैनेज नीति पर प्रत्याशी चुना जाने वाला है। जिसमें भाजपा से अयातित बुजुर्गवार ध्रुव प्रताप सिंह को विजयराघवगढ से, कटनी से नव-स्फुरित प्रेम बत्रा का प्रत्याशी बनना लगभग तय है। बहोरीबंद से उस प्रत्याशी का टिकट नहीं बल्कि हाथ पैर जैसा काटे जाने का संकेत मिल रहा है जो हार के बा...

कोताही बरतने पर गौरा में पदस्थ शिक्षक लक्ष्मीकांत झारिया निलंबित

 कोताही बरतने पर गौरा में पदस्थ शिक्षक लक्ष्मीकांत झारिया निलंबित  ढीमरखेड़ा।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन और इससे संबंधित कार्य संपादन में लापरवाही बरतने वाले दो शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कलेक्टर ने शिक्षकों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई संबंधित अनुविभाग के एसडीएम द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर की है। विकासखंड ढीमरखेड़ा के अंतर्गत शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला गौरा में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक लक्ष्मीकांत झारिया को मतदान केंद्र क्रमांक 285 में बीएलओ नियुक्त कर मतदाता सूची का कार्य करने का दायित्व सौंपा गया था। सौंपे गए दायित्व का निर्वहन नहीं करने एवं द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 का कार्य केशव प्रसाद पटैल प्राथमिक शिक्षक बसेहरा ग्राम पंचायत गौरा से कराया गया। इस प्रकार निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य का निर्वहन नही करने और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने के कारण प्राथमिक शिक्षक लक्ष्मीकांत झारिया को कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय अनुविभा...

रविन्द्र बाजपेयी मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पद पर मनोनीत ढीमरखेड़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त

 रविन्द्र बाजपेयी मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पद पर मनोनीत                                                                   ढीमरखेड़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त                                                                                                                                                             उमरियापान  ।  मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नि...

शिक्षक की लापरवाही से छात्र की पढ़ाई में आ रही बाधा, साइकिल की राशि न मिलने से छात्र परेशान खाता संख्या गलत भरने से छात्र के खाता में नही ट्रांसफर हो सकी राशि,लापरवाही का खामियाजा भुगत रहा छात्र

शिक्षक की लापरवाही से छात्र की पढ़ाई में आ रही बाधा, साईकिल की राशि न मिलने से छात्र परेशान  खाता संख्या गलत भरने से छात्र के खाता में नही ट्रांसफर हो सकी राशि,लापरवाही का खामियाजा भुगत रहा छात्र ढीमरखेड़ा । नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत ऐसे छात्र जोकि 6वीं से 9वीं कक्षा में अध्ययनरत हैं, उन्हें पहले राज्य सरकार द्वारा साइकिल उपलब्ध करवाई जाती थी, लेकिन अब जो भी बच्चे दूसरे गांव में पढ़ने के लिए जाते हैं, तो ऐसी स्थिति में उन्हें साईकिल ना देकर उनके बैंक अकाउंट में साइकिल खरीदने के लिए 4500 रुपए की राशि छात्रों के खाता में ट्रांसफर की जाती है। 181 और संकुल प्राचार्य से शिकायत साईकिल की राशि न मिल पाने से परेशान छात्र सुमित कुमार ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर एवं संकुल प्राचार्य बचैया विकासखंड बहोरीबंद को आवेदन लिखकर साइकिल की राशि उपलब्ध कराने की अपील की है।छात्र सुमित कुमार लोधी पिता खेमचंद लोधी निवासी कूड़ा खुर्द कक्षा 6वीं एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला हथियागढ़ में अध्ययनरत है   जिसका खाता संख्या 37714772156 है, आवेदन में लिखा है कि प्रधानाध्यापक ओंकार प्रसाद दा...

दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही पर जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने की कड़ी कार्यवाही,खाम्हा और कुआं सचिव निलंबित, पात्रतानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा ,जीआरएस कुआं को 15 बिंदु और तीन पेज का शोकाज़ नोटिस, संविदा समाप्ति की होगी कार्यवाही,निलंबन अवधि में मुख्यालय ढीमरखेड़ा और बड़वारा नियत

 दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही पर जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने की कड़ी कार्यवाही,खाम्हा और कुआं सचिव निलंबित, पात्रतानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा ,जीआरएस कुआं को 15 बिंदु और तीन पेज का शोकाज़ नोटिस, संविदा समाप्ति की होगी कार्यवाही,निलंबन अवधि में मुख्यालय ढीमरखेड़ा और बड़वारा नियत ढीमरखेड़ा  |  शासकीय कार्यों में घोर लापरवाही, स्वेच्छाचारिता और पदीय दायित्वों के विपरीत कर्तव्यों का निर्वहन करने के फलस्वरूप जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत ने कड़ी कार्यवाही करते हुए जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत खाम्हा के सचिव कमलेश हल्दकार और बड़वारा की ग्राम पंचायत कुआं के सचिव कामता प्रसाद बर्मन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जिला सीईओ ने निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय क्रमशः ढीमरखेड़ा और बड़वारा नियत किया है। निलंबित लोक सेवकों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने लोकसेवकों पर मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 में वर्णित प्रावधानों के तहत निलंबन की कार्रवाई की है। ढीमरखेड़ा और बड़वारा के जनपद पंचा...

विकासखण्ड बड़वारा के स्कूल में दो अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 10 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी

 विकासखण्ड बड़वारा के स्कूल में दो अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 10 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी ढीमरखेड़ा | जिले के छात्र -छात्राओं की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे है। इसी क्रम में विकासखण्ड बड़वारा अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल बगैहा नदावन में दो अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कार्य की लंबे अरसे से लंबित मांग भी कलेक्टर श्री प्रसाद के प्रयासों से पूरी होनें जा रही है। कलेक्टर अवि प्रसाद ने उक्त स्थल पर दो कक्षों के निर्माण हेतु 10 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति आदेश भी जारी कर एक बड़ी सौगात दी है। उक्त कार्य की क्रियान्वयन एजेंसी कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग कटनी होगी। कार्य पर होने वाला व्यय जिला खनिज प्रतिष्ठान मद के अंतर्गत विकलनीय होगा। विदित हो कि कलेक्टर श्री प्रसाद ने विगत माह विकासखण्ड बड़वारा के दौरे के दौरान शासकीय हाई स्कूल बगैहा नदावन का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ द्वारा परिसर में कक्षों की कमी से होने वाली परेशानियों से अवगत कराया जाकर अतिरिक्त कक्ष निर्माण करानें की मां...

एमसीएमसी समिति प्रिंट, इलेक्ट्रानिक एवं सोशल मीडिया में पेड न्यूज और राजनैतिक विज्ञापनों पर रखेगी नजर मीडिया वर्कशॉप के साथ-साथ अधिकारियों- कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

 एमसीएमसी समिति प्रिंट, इलेक्ट्रानिक एवं सोशल मीडिया में पेड न्यूज और राजनैतिक विज्ञापनों पर रखेगी नजर मीडिया वर्कशॉप के साथ-साथ अधिकारियों- कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण ढीमरखेड़ा ।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद के निर्देशानुसार शनिवार को निर्वाचन कार्य से संबंधित मीडिया वर्कशॉप का आयोजन हुआ। वर्कशॉप में आदर्श आचार संहिता के नियमों और कार्यवाही की जानकारी दी गई तथा जिला स्तरीय मीडिया अनुप्रमाणन एवं मॉनिटरिंग समिति के कार्यों के संबंध में अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रभारी नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एवं प्रबंधन एन.पी.गुप्ता प्रशिक्षण प्रदाता राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर आलोक पाठक, राजेन्द्र असाटी और राकेश बारी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। आदर्श आचार संहिता लागू होते ही संपत्ति विरूपण की कार्यवाही की जायेगी। शासकीय सम्पत्ति शासकीय कार्यालय से राजनैतिक संबद्धता के सभी विज्ञापन, बैनर पोस्टर, फ्लैक्स, दीवार लेखन, राजनैतिक व्यक्तियों के फोटो आदि 24 घण्टे के भीतर हटाने की कार्यवाही की जायेगी। इसी प्रकार सार्वजनिक स्थल जैसे...

रीवा के मनगवां में 25 लाख रुपए की 11520 शीशी नशीली कफ सिरप जब्त, 7 आरोपी गिरफ्तार

 रीवा के मनगवां में 25 लाख रुपए की 11520 शीशी नशीली कफ सिरप जब्त, 7 आरोपी गिरफ्तार ढीमरखेड़ा | रीवा जिले की मनगवां पुलिस ने शनिवार की सुबह कंटेनर से नशे की तस्करी करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर दिया है। बताया गया कि कि पहली दबिश मुखबिर की सूचना पर मनगवां के कुंईया नहर के पास दी गई। वहां नशीली कफ सिरप की खेप कंटेनर से उतरकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में लोड हो रही थी। तभी आईजी द्वारा गठित पुलिस की विशेष टीम ने घेराबंदी कर 6 बदमाशों को पकड़ लिया है। मौके से एक कंट्रेनर, एक ट्रैक्टर और एक बोलेरो, 64 पेटी से 7680 शीशी नशीली कप सिरप निकली है। इसी तरह दूसरी दबिश मनगवां क्षेत्र के मनिकवार चौकी अंतर्गत तमहा गांव में की गई है। दावा है कि मुख्य तस्कर फरार हो गया। ऐसे में पत्नी को आरोपी बनाया गया है। घर के अंदर से 32 कार्टून से 3840 शीशी कोरेक्स निकली है। दोनों कार्रवाई में 25 लाख की 11520 शीशी कफ सिरप जब्त हुई है।  *प्रयागराज से आ रही थी खेप* 7 अक्टूबर की सुबह मुखबिर ने अधिकारियों को सूचना दी। कहा कि प्रयागराज से कंटेनर क्रमांक MH 04 KU 4250 में कफ सिरप आ रही है। यह खेप मनगवां क्षेत्र में उतरेगी। त...

मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं। मेरा संकल्प है मेरे बेटे-बेटियों का एडमिशन अपनी मेहनत से अगर मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग और आईआईटी कॉलेज में होता है तो उसकी फीस कितनी भी हो मां-बाप नहीं, मैं भरवाउंगा , शिवराज सिंह चौहान

 मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं। मेरा संकल्प है मेरे बेटे-बेटियों का एडमिशन अपनी मेहनत से अगर मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग और आईआईटी कॉलेज में होता है तो उसकी फीस कितनी भी हो मां-बाप नहीं, मैं भरवाउंगा , शिवराज सिंह चौहान

जिला जेल से दीवार फांदकर भागने वाला बंदी ललन कोल पकड़ा गया जेल लाइन की नाली में छिपकर बैठा था ललन जिला जेल की ऊंची दीवार फांदने की वजह से बंदी ललन के पैर की हड्डी टूटी

 जिला जेल से दीवार फांदकर भागने वाला बंदी ललन कोल पकड़ा गया जेल लाइन की नाली में छिपकर बैठा था ललन जिला जेल की ऊंची दीवार फांदने की वजह से बंदी ललन के पैर की हड्डी टूटी ढीमरखेड़ा | जिला जेल कटनी की दीवार फांदकर फरार हुए विचाराधीन बंदी 35 वर्षीय ललन कोल निवासी गुड़गुडौहा धकैया मोहल्ला कैमोर को जेल लाइन के समीप बनी नाली से 6 एवं 7अक्टूबर की दरमियानी रात 2.30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया है। जिला जेल की दीवार कूदने की वजह से बंदी ललन कोल के पैर की हड्डी टूट गई है। जिससे चलने और भागने में असमर्थ बंदी ललन जेल परिसर में जेल लाइन के समीप ही मलबा और पानी निकासी की नाली में छिपकर बैठा था। शातिर बंदी ललन कोल ने अपने शरीर में नाली के मलबे का ही लेपन कर लिया था ताकि उसे सहजता से देखा ना जा सके । ऐसा करके बंदी ललन ने अपने को काफी देर तक सर्चिंग टीम की नजरों से खुद को छिपाए रखने में कामयाब भी रहा। लेकिन निरंतर जारी सघन सर्चिंग की वजह से बंदी ललन, जेल प्रहरी योगेन्द्र  पटैल की चौकस नज़रों के चलते पकड़ा गया।ललन के फरार होने के बाद से ही जेल परिसर और बाहर पुलिस द्वारा लगातार सर्चिंग की जा रही थी। ...

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कटनी जिले के 10516.88 लाख रूपये के निर्माण कार्यो का किया वर्चुअली लोकार्पण एवं भूमिपूजन शासकीय कन्या महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन में आयोजित हुआ वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कटनी जिले के 10516.88 लाख रूपये के निर्माण कार्यो का किया वर्चुअली लोकार्पण एवं भूमिपूजन शासकीय कन्या महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन में आयोजित हुआ वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम ढीमरखेड़ा ।   मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कटनी जिले के 10516.88 लाख रूपये के कार्यो का वर्चुअली लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया। जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन नव निर्मित शासकीय कन्या महाविद्यालय गुलवारा में किया गया। इस दौरान कटनी मुड़वारा विधायक संदीप जयसवाल, बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पाण्डेय, पूर्व विधायक अलका जैन, कलेक्टर अवि प्रसाद, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, महापौर प्रीति संजीव सूरी, जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, जनपद पंचायत कटनी की अध्यक्ष गीता बाई पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष रामरतन पायल, सत्यव्रत त्रिपाठी, अश्विनी गौतम प्रवीण बजाज, आयुक्त नगर निगम विनोद कुमार शुक्ल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों कर्मचारियों की मौजूदगी में राज्य स्तरीय वर्चुअली लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा व स...

23 गांवों की 6 हजार हेक्टेयर भूमि होगी सिंचित

 *23 गांवों की 6 हजार हेक्टेयर भूमि होगी सिंचित* ढीमरखेड़ा | शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह की पहल पर ढीमरखेडा विकासखंड में पंचवर्षीय योजना अंतर्गत खाम्हा उद्वहन सिंचाई परियोजना को स्वीकृति मिली है। जिससे क्षेत्र के 23 गाँवो की लगभग 6 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। सांसद प्रतिनिधि पदमेश गौतम ने बताया कि उक्त गांवो के किसानों द्वारा काफी समय से नहर का पानी पहुंचाने की मांग की जा रही थी। इस पर विभागीय मंत्री से पत्राचार कर किसानों की माँग रखी गई। जिसके फलस्वरूप योजना को स्वीकृति मिली।शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस कार्य का वर्जुअली भूमिपूजन भी किया गया। विभागीय जानकारी अनुसार 2025 तक इस योजना का कार्य पूर्ण होगा। जिसके बाद किसानों को सिंचाई सुविधा में मदद मिलेगी।  *इन गांवो को मिलेगा लाभ* परियोजना से ग्राम बरही, बिछिया, धनवाही, देवरी, दशरमन, गनियारी, घाना, गोपालपुर, गौरा, हरदुआ, खाम्हा, खिरवापोड़ी , छनगवां, मुरवारी, पिपरिया, शुक्लपिपरिया, पोड़ीकला, पोडीखुर्द, पिड़रई, सुनतरा, तिलमन, डाला और सनकुई गांव लाभांवित होंगे।

सहायक यंत्री ने सभी स्वीकृत कार्य प्रारंभ करने के दिए निर्देश

 सहायक यंत्री ने सभी स्वीकृत कार्य प्रारंभ करने के दिए निर्देश ढीमरखेड़ा  |  सहायक यंत्री ढीमरखेड़ा आनंद उसरेठे ने सनकुई , परसेल, पिपरिया सहलावन आदि ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। परसेल में सामुदायिक भवन का कार्य शीघ्र पूर्ण करने कार्य को गुणवत्ता पूर्वक करने के निर्देश सचिव और रोजगार सहायक को दिए। सनकुई में 15 वे वित्त के कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। पिपरिया सहलावन में प्रस्तावित कार्य स्थल का निरीक्षण कर चयनित कार्यों के प्रस्कलन तीन दिवस में उपलब्ध कराने एवं प्रगतिरतकार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। 15 वे वित्त से जिला स्तर एवं जनपद स्तर से स्वीकृत निर्माण कार्यों को प्रारंभ कर मस्टर जनरेट करने के निर्देश उपयंत्रियो को दिए गए। अचार संहिता लगने के पूर्व सभी स्वीकृत कार्य प्रारंभ करने के निर्देश संबंधित कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए। भ्रमण में उपयंत्री मनीष हल्दकार, ओ. पी. गुप्ता, नरेश परौहा, पी. सी. ओ. और ग्राम पंचायतों के सरपंच,सचिव और रोजगार सहायक उपस्थित थे।

गरीबों का निवाला डकारने वाले 7 सेल्समैनों पर अधिकारी मेहरबान 42 लाख से अधिक की राशि नहीं करवा सके वसूल मात्र 1 सेल्समैन पर एफआईआर, शेष पर दिखा रहे मेहरबानी

 गरीबों का निवाला डकारने वाले 7 सेल्समैनों पर अधिकारी मेहरबान 42 लाख से अधिक की राशि नहीं करवा सके वसूल  मात्र 1 सेल्समैन पर एफआईआर, शेष पर दिखा रहे मेहरबानी  ढीमरखेड़ा । ढीमरखेड़ा विकासखंड अंतर्गत विभिन्न राशन दुकानों में पदस्थ 7 सेल्समैनों पर लाखों रुपये की रिकवरी जांच उपरांत निकाली गई और उक्त सभी 7 सेल्समैनों पर 42 लाख से अधिक की वसूली हेतु नोटिस जारी किये गये जिसका पालन संबंधित अधिकारियों द्वारा नहीं किया गया और आज दिनांक तक किसी भी सेल्समैन से राशि की वसूली अधिकारी नहीं करवा सके। मात्र 1 सैल्समैन के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाकर अपनी वाहवाही लूट रहे है।   उल्लेखनीय है कि कार्यालय कलेक्टर (खाद्य शाखा) जिला कटनी के द्वारा पत्र क्रमांक-2955/प्रकरण/2023 दिनांक 25.09.2023 के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी ढीमरखेड़ा को स्मरण पत्र जारी किया गया, जिसमें यह लेख किया गया कि ढीमरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत संचालित शासकीय मूल्य दुकान के विक्रेताओं द्वारा गंभीर अनियमित्ता करते हुये खाद्यान सामग्री का अपयोजन किया गया। इस संबंध में अपयोजित सामग्री की राशि वसूली हेतु आदेश भी पारित कि...

ढीमरखेड़ा सहायक यंत्री निर्माण कार्यो में ले रहा कमीशन

 ढीमरखेड़ा सहायक यंत्री निर्माण कार्यो में ले रहा कमीशन                                                                                                  ढीमरखेड़ा |  जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में पदस्थ सहायक यंत्री आनंद उसरेटे के द्वारा पंचायतों में किए जा रहे निर्माण कार्यो में जमकर कमीशन ले रहे हैं । सूत्रों ने बताया कि बिना लक्ष्मी के कोई भी कार्य नहीं किए जाते हैं ।  पूर्व में ढीमरखेड़ा में इंजीनियर पद में पदस्थ होने के कारण ढीमरखेड़ा की गतिविधियों से भली - भांति परिचित है । जिसका इनके द्वारा जमकर फायदा उठाया जा रहा हैं ।  जब पंचायतों के सरपंच सचिवों द्वारा इनको पैसा दे रहे हैं तो अनुमान  लगाया जा सकता हैं कि आखिर पंचायत में कार्य कितने अच्छे होते होगे । इसी तारतम्य में ठेकेदारो से भी जमकर लक्ष्मी लेने का खेल चालू है। कुछ ...

शिक्षिका पर एफआईआर दर्ज करवाने में कांप रहे अधिकारियों के हाथ बड़वारा विकासखंड अंतर्गत फर्जी अंकसूची का मामला एक दूसरे के उपर डाल रहे जवाबदेही अंकसूची फर्जी फिर भी विभाग बना तमाशबीन करवाना था एफआईआर तो कर दिया डिमोशन

  शिक्षिका पर एफआईआर दर्ज करवाने में कांप रहे अधिकारियों के हाथ  बड़वारा विकासखंड अंतर्गत फर्जी अंकसूची का मामला  एक दूसरे के उपर डाल रहे जवाबदेही  अंकसूची फर्जी फिर भी विभाग बना तमाशबीन  करवाना था एफआईआर तो कर दिया डिमोशन  ढीमरखेड़ा |  जिले के बड़वारा शिक्षा केन्द्र अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरही में पदस्थ शिक्षिका मीना कोरी के द्वारा फर्जी अंकसूची लगाकर पदोन्नति हासिल कर ली गई।  इस संबंध में शिकायत विभाग से की गई। लिहाजा विभाग के द्वारा संबंधित विश्वविद्यालय से जांच करवाई गई जिसमें विश्वविद्यालय द्वारा उक्त अंकसूची को फर्जी बताया गया। इस बात को स्वयं शिक्षा विभाग भी स्वीकार कर रहा है लेकिन शिक्षिका पर मामला दर्ज करने के संबंध में अधिकारी  एक-दूसरे पर  बात डाल रहे है।  स्मरण रहे कि प्राथमिक शिक्षक से माध्यमिक शिक्षक के पद पर पदोन्नति पाने के लिए नियम विरूद्ध कार्यवाही करते हुए गलत अंकसूची का सहारा लेकर माध्यमिक शिक्षक के पद पर पदोन्नति प्राप्त की थी। जिसके बाद उसकी अंकसूची को गलत पाये जाने पर मीना कोरी को पदावनत क...