सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

उमरियापान पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गुमशुदा बालक को चंद घंटो के अंदर माता - पिता से मिलवाया

 उमरियापान पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गुमशुदा बालक को चंद घंटो के अंदर माता - पिता से मिलवाया

ढीमरखेड़ा - थाना क्षेत्र उमरियापान में 2 वर्ष का बालक उमरियापान प्रकाश असाटी जो कि सहकारी बैंक के पास स्थित है वहां पर ट्रक के सामने टकराते हुए बच्चे के बचने के बाद पुलिस के द्वारा पूछताछ की गई तो पता चला कि यह बालक किसी का नहीं है। तभी उमरियापान पुलिस के द्वारा मुहिम चलाकर बच्चे को चंद घंटो के अंदर माता - पिता से मिलवा दिया। जिसकी प्रशंसा चारों तरफ क्षेत्र में की जा रही है। उमरियापान थाना प्रभारी के निर्देश से स्टाफ स.उ.नि.केवल उईके एवं एच.सी.शैलेश दमोहिया के माध्यम से चंद घंटों में पुत्र आभाष पांडे उम्र 2 वर्ष को मां अभिलाषा पांडे पति अनुज पांडे निवासी कटरा बाजार के सुपुर्द  किया गया।

टिप्पणियाँ

popular post

तीसरी संतान होने पर गई महिला शिक्षक की नौकरी, मध्यप्रदेश के शिक्षकों में मचा हड़कंप लेकिन ढीमरखेड़ा में कार्रवाई से क्यों बच रहे हैं दोषी? ढीमरखेड़ा तहसील के एक बाबू पर बहुत जल्द गिरेगी तीन संतान पर गाज

 तीसरी संतान होने पर गई महिला शिक्षक की नौकरी, मध्यप्रदेश के शिक्षकों में मचा हड़कंप लेकिन ढीमरखेड़ा में कार्रवाई से क्यों बच रहे हैं दोषी? ढीमरखेड़ा तहसील के एक बाबू पर बहुत जल्द गिरेगी तीन संतान पर गाज  ढीमरखेड़ा |  मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से आई एक खबर ने पूरे राज्य के सरकारी शिक्षकों के बीच हड़कंप मचा दिया है। छतरपुर के धमौरा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की महिला शिक्षक रंजीता साहू को सिर्फ इसलिए नौकरी से निकाल दिया गया क्योंकि उन्होंने तीसरी संतान होने की बात को छिपाया था। ये घटना ना सिर्फ नियमों के उल्लंघन का प्रतीक है, बल्कि यह भी उजागर करती है कि कुछ जिलों में सख्त प्रशासनिक रवैया अपनाया जा रहा है, जबकि कुछ स्थानों पर, जैसे ढीमरखेड़ा विकासखंड में, ऐसे नियमों को पूरी तरह नज़रअंदाज किया जा रहा है। रंजीता साहू, जो कि छतरपुर जिले के धमौरा क्षेत्र में सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ थीं, उन पर 2022 में यह आरोप लगा कि उन्होंने तीसरी संतान होने के बावजूद यह जानकारी विभाग से छुपाई और अपनी नौकरी जारी रखी। जबकि 2001 में राज्य सरकार द्वारा यह नियम लागू कि...

पुलिस विभाग के बब्बर शेर, सहायक उप निरीक्षक अवध भूषण दुबे का गौरवशाली पुलिस जीवन, 31 मार्च को ढीमरखेड़ा थाने से होगे सेवानिवृत्त, सेवानिवृत्त की जानकारी सुनके आंखे हुई नम

 पुलिस विभाग के बब्बर शेर, सहायक उप निरीक्षक अवध भूषण दुबे का गौरवशाली पुलिस जीवन, 31 मार्च को ढीमरखेड़ा थाने से होगे सेवानिवृत्त,  सेवानिवृत्त की जानकारी सुनके आंखे हुई नम  ढीमरखेड़ा |   "सच्चे प्रहरी, अडिग संकल्प, निर्भीक कर्म" इन शब्दों को अगर किसी एक व्यक्ति पर लागू किया जाए, तो वह हैं अवध भूषण दुबे। अपराध की दुनिया में जिनका नाम सुनते ही अपराधियों के दिल कांप उठते थे, आम जनता जिन्हें एक रक्षक के रूप में देखती थी, और जिनकी उपस्थिति मात्र से ही लोग सुरक्षित महसूस करते थे ऐसे थे ढीमरखेड़ा थाने के सहायक उप निरीक्षक अवध भूषण दुबे। 01 मार्च 1982 को जब उन्होंने मध्य प्रदेश पुलिस की सेवा में कदम रखा था, तब किसी ने नहीं सोचा था कि यह व्यक्ति आने वाले चार दशकों तक अपने साहस, कर्तव्यपरायणता और निडरता के लिए बब्बर शेर के नाम से जाना जाएगा। 43 वर्षों से अधिक की सेवा के बाद, 31 मार्च 2025 को वे ढीमरखेड़ा थाने से सेवानिवृत्त हो रहे हैं, लेकिन उनके किए गए कार्य और उनकी यादें हमेशा लोगों के दिलों में जीवित रहेंगी। *अपराधियों के लिए काल "बब्बर शेर"* अपराध की दुनिया में कुछ प...

फांगो का जंगी मुकाबला 2025 आयोजक प्रकाश बागरी पंडा बाबा दिनांक 24.03.2025 दिन सोमवार ग्राम सिमरिया में होगा आयोजित गायक मंगो बाई की रहेगी उपस्थिति

 फांगो का जंगी मुकाबला 2025 आयोजक प्रकाश बागरी पंडा बाबा दिनांक 24.03.2025 दिन सोमवार ग्राम सिमरिया में होगा आयोजित गायक मंगो बाई की रहेगी उपस्थिति