सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

छात्रावास संचालन में गंभीर लापरवाही बरतने पर वार्डन, सहायक वार्डन और जनशिक्षक को कलेक्टर ने दिया शो कॉज नोटिस छात्राओं की शिकायत पर कलेक्टर ने कराया कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण

 छात्रावास संचालन में गंभीर लापरवाही बरतने पर वार्डन, सहायक वार्डन और जनशिक्षक को कलेक्टर ने दिया शो कॉज नोटिस


 छात्राओं की शिकायत पर कलेक्टर ने कराया कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण



ढीमरखेड़ा । कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद के द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास स्लीमनाबाद की वार्डन, सहायक वार्डन और जनशिक्षक को छात्रावास संचालन में गंभीर लापरवाही बरतने का प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने तीनों को ही 3 दिवस के भीतर अपना अपना जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए जवाब प्रस्तुत न करने अथवा संतोषप्रद जबाब न मिलने पर एक पक्षीय कार्यवाही की चेतावनी दी है।

*छात्रा की गोपनीय शिकायत पर कलेक्टर ने की तत्काल कार्यवाही*

गुरुवार को कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास स्लीमनाबाद की एक छात्रा ने कलेक्टर श्री प्रसाद को उनके व्हाट्सएप पर एक गोपनीय शिकायत भेजते हुए छात्रावास के आकस्मिक निरीक्षण की मांग की। जिस पर तत्काल ही कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण डॉ पूजा द्विवेदी, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग वनश्री कुर्वेती और नायब तहसीलदार स्लीमनाबाद मौसमी केवट को निर्देशित कर तीनों ही अधिकारियों का एक त्रिसदस्यीय जांच दल छात्रावास भेजा।

*जांच में पाई गई गंभीर अनियमितताएं*

कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर बिना समय गंवाए कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास स्लीमनाबाद पहुंचे जांच दल ने छात्रावास के कोने कोने का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कई गंभीर अनियमितताएं जांच दल के सामने आई। छात्रावास का मेन गेट शाम पौने 7 बजे तक खुला हुआ पाया गया, जबकि गेट पर कोई चौकीदार मौजूद नहीं था। 3 में से सिर्फ 2 सीसीटीवी कैमरे चालू पाए गए। इतना ही नहीं छात्रावास में दर्ज छात्राओं की संख्या 175 में से सिर्फ 130 छात्राएं निरीक्षण दौरान मौजूद पाई गई। लगभग इतनी ही छात्राओं की उपस्थिति रहना भी छात्रावास प्रबंधन द्वारा स्वीकार किया गया।

*आधे पेट दिया जा रहा था भोजन, अनाज के कनस्तर में मिले जाले*

जांच दौरान त्रिसदस्यीय जांच दल ने पाया कि उपस्थित छात्राओं के मान से काफी कम और मेनू के अनुसार भोजन तैयार नहीं करवाया गया था। रसोई घर में साफ सफाई का अभाव था। यहां तक कि अनाज के कनस्तर के अंदर तक जाले लगे हुए थे। स्टोर रूम में भी खाद्यान्न पर्याप्त मात्रा में नहीं रखा गया था।

*फटी चादरों पर सोने मजबूर थी छात्राएं*

छात्रावास के शयन कक्ष में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था न होने, छात्राओं के मान से काफी कम बिस्तर होने और शयन कक्ष में सीलन और दुर्गंध पाई गई। मौके पर चादरें फटी हुई और दुर्गंध युक्त पाई गई। मौके पर पर्याप्त और जरूरी दवाओं की उपलब्धता भी नहीं मिली।

*भय के कारण मुंह नहीं खोल पा रही थी छात्राएं*

जांच दल द्वारा पूछे जाने पर छात्राएं भययुक्त चुप्पी साधे हुए थी। काफी बार पूछने पर भी छात्राओं ने भय के कारण कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। हालांकि नजर बचाकर छात्राओं ने अपनी समस्यायें कागज पर लिखकर जांच दल को सौंपी। जिसे पढ़कर जांच दल आश्चर्यचकित रह गए। इसके बाद छात्राओं को अलग ले जाकर उनसे पूछताछ की गई। जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें छात्रावास प्रबंधन द्वारा नाश्ता नहीं दिया जाता। काफी कम मात्रा में भोजन दिया जाता है। सायं काल में मेन्यू अनुसार खाना देने की बजाय सिर्फ रोटी सब्जी दी जाती है, जबकि नियमानुसार उन्हें रोटी, सब्जी, दाल, चावल दिया जाना चाहिए। बीमार होने पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी नहीं कराया जाता। इतना ही नहीं उन्हें पर्याप्त सेनेटरी नेपकिन भी नहीं दिए जाते।

*लाइब्रेरी में धूल खा रही किताबें*

निरीक्षण दौरान जांच दल को छात्रावास की लाइब्रेरी में किताबों पर धूल की मोटी परत जमा मिलने और लाइब्रेरी कक्ष के फर्श पर अत्यधिक सीलन पाए जाने पर ऐसा प्रतीत हुआ कि लाइब्रेरी का उपयोग नहीं किया जा रहा। न ही छात्राओं को पुस्तकें पढ़ने दी जा रही हैं।

*छात्रावास में नहीं मिले आवश्यक दस्तावेज*

जांच दल को निरीक्षण दौरान छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण संबंधी रिकॉर्ड सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज जैसे स्टॉक पंजी, कैशबुक, खाद्यान्न पंजी, स्टोर पंजी आदि अद्यतन नहीं मिली। छात्राओं ने खेल सामग्री और ट्रैक सूट देकर वापिस ले लिए जाने और सहायक वार्डन पर डराने और मारपीट करने का भी गंभीर आरोप लगाया।

*3 दिन में जवाब प्रस्तुत करने निर्देश*

कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास स्लीमनाबाद में गंभीर प्रवृति की लापरवाही पाए जाने पर कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा छात्रावास की वार्डन चंद्रवती दुबे और जनशिक्षक जनशिक्षा केंद्र दिलीप त्रिपाठी को मध्य प्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के विरुद्ध कृत्य कारित करते पाए जाने पर इनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किए हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके अलावा सहायक वार्डन सविता सिंह ठाकुर के विरुद्ध भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा तीनों ही आरोपितों को 3 दिवस के अंदर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए समय सीमा में जवाब न देने और संतोष जनक जवाब न मिलने पर एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी है।

टिप्पणियाँ

popular post

नहर में बैठा यमराज छोटे - छोटे बच्चों को बना रहा शिकार, नहर ले रही बली नर्मदा नहर उमरियापान में डूबी बच्चियां, दो की मौत, अन्य की तलाश जारी

 नहर में बैठा यमराज छोटे - छोटे बच्चों को बना रहा शिकार, नहर ले रही बली नर्मदा नहर उमरियापान में डूबी बच्चियां, दो की मौत, अन्य की तलाश जारी ढीमरखेड़ा |  उमरियापान के समीप नर्मदा नहर में तीन बच्चियों के डूबने की दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना में दो बच्चियों की मौत हो चुकी है, जबकि तीसरी बच्ची की तलाश जारी है। यह हादसा रविवार की सुबह हुआ जब तीनों बच्चियां नहर में नहाने गई थीं। मृतक बच्चियों की पहचान सिद्धि पटेल (12 वर्ष, कक्षा आठवीं) एवं अंशिका पटेल (14 वर्ष, कक्षा नवमी) के रूप में हुई है, जबकि सिद्धि की छोटी बहन मानवी पटेल (8 वर्ष) अब भी लापता है। इस हृदयविदारक घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है, और प्रशासनिक अमला लगातार तीसरी बच्ची की तलाश में जुटा हुआ है।रविवार की सुबह परसवारा गांव की तीन बच्चियां उमरियापान के समीप नर्मदा नहर में नहाने के लिए गई थीं। नहर का पानी गहरा होने के कारण तीनों बच्चियां उसमें डूबने लगीं। आस-पास कोई मौजूद नहीं था, जिससे उन्हें तुरंत बचाया नहीं जा सका। कुछ देर बाद जब स्थानीय लोगों...

सिलौड़ी मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी, दोस्ती की मिसाल, जिसने बचाई सौरभ मिश्रा की जान, मुंबई में आया सौरभ मिश्रा को अटैक अब हैं सुरक्षित, तुझे कैसे कुछ हों सकता हैं मेरे भाई तेरे ऊपर करोड़ो लोगो की दुआएं हैं काल भी उसका क्या बिगाड़े जिसकी रक्षा महाकाल करते हों

 सिलौड़ी मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी, दोस्ती की मिसाल, जिसने बचाई सौरभ मिश्रा की जान, मुंबई में आया सौरभ मिश्रा को अटैक अब हैं सुरक्षित, तुझे कैसे कुछ हों सकता हैं मेरे भाई तेरे ऊपर करोड़ो लोगो की दुआएं हैं काल भी उसका क्या बिगाड़े जिसकी रक्षा महाकाल करते हों  ढीमरखेड़ा |  मुंबई जैसे बड़े महानगर में जीवन हमेशा व्यस्त और तेज़ गति से चलता है, लेकिन इसी बीच एक घटना घटी जिसने यह साबित कर दिया कि सच्ची दोस्ती किसी भी परिस्थिति में अपने दोस्त के लिए हर हद पार कर सकती है। सिलौड़ी मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी ने अपने दोस्त सौरभ मिश्रा के लिए जो किया, वह न सिर्फ दोस्ती की मिसाल बन गया, बल्कि यह भी दिखाया कि इंसानियत और प्रेम से बड़ा कुछ भी नहीं। सौरभ मिश्रा मुंबई में थे, जब अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। बताया जाता है कि उन्हें गंभीर स्वास्थ्य समस्या का सामना करना पड़ा, जिससे उनकी जान पर खतरा बन गया था। जैसे ही यह खबर सिलौड़ी मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी तक पहुंची, उन्होंने बिना किसी देरी के मुंबई जाने का फैसला किया। वह तुरंत हवाई जहाज से मुंबई रवाना हो गए, क्योंकि उनके लिए उनका दोस्त सबसे महत्वपूर...

पुलिस विभाग के बब्बर शेर, सहायक उप निरीक्षक अवध भूषण दुबे का गौरवशाली पुलिस जीवन, 31 मार्च को ढीमरखेड़ा थाने से होगे सेवानिवृत्त, सेवानिवृत्त की जानकारी सुनके आंखे हुई नम

 पुलिस विभाग के बब्बर शेर, सहायक उप निरीक्षक अवध भूषण दुबे का गौरवशाली पुलिस जीवन, 31 मार्च को ढीमरखेड़ा थाने से होगे सेवानिवृत्त,  सेवानिवृत्त की जानकारी सुनके आंखे हुई नम  ढीमरखेड़ा |   "सच्चे प्रहरी, अडिग संकल्प, निर्भीक कर्म" इन शब्दों को अगर किसी एक व्यक्ति पर लागू किया जाए, तो वह हैं अवध भूषण दुबे। अपराध की दुनिया में जिनका नाम सुनते ही अपराधियों के दिल कांप उठते थे, आम जनता जिन्हें एक रक्षक के रूप में देखती थी, और जिनकी उपस्थिति मात्र से ही लोग सुरक्षित महसूस करते थे ऐसे थे ढीमरखेड़ा थाने के सहायक उप निरीक्षक अवध भूषण दुबे। 01 मार्च 1982 को जब उन्होंने मध्य प्रदेश पुलिस की सेवा में कदम रखा था, तब किसी ने नहीं सोचा था कि यह व्यक्ति आने वाले चार दशकों तक अपने साहस, कर्तव्यपरायणता और निडरता के लिए बब्बर शेर के नाम से जाना जाएगा। 43 वर्षों से अधिक की सेवा के बाद, 31 मार्च 2025 को वे ढीमरखेड़ा थाने से सेवानिवृत्त हो रहे हैं, लेकिन उनके किए गए कार्य और उनकी यादें हमेशा लोगों के दिलों में जीवित रहेंगी। *अपराधियों के लिए काल "बब्बर शेर"* अपराध की दुनिया में कुछ प...