नाबालिक बालक की अहमदाबाद गुजरात से की गई दस्तयाबी।
ढीमरखेड़ा । पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन ( भा.पु. से ) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को नाबालिक बालक एवं बालिकाओं की पतासाजी कर उनके परिजनों के सुपुर्द करने आदेशित किया गया है । पुलिस अधीक्षक के आदेश के परिपालन में अति . पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के मार्ग दर्शन में टीम गठित कर नाबालिक बालक की दस्तयाबी हेतु अहमदाबाद गुजरात भेज कर नाबालिक बालक अभिषेक कुमार पनिका को दस्तयाब कराया गया । थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा मोहम्मद शाहिद खान ने बताया कि दिनांक 07.07.23 को प्रार्थी शंकर लाल पनिका पिता वृन्दावन पनिका उम्र 40 साल निवासी ग्राम कटरा का उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया दिनांक 05.07.23 को इसका लड़का अभिषेक पनिका उम्र 14 साल का घर से बिना बताये कही चला गया है जिसकी रिपोर्ट पर थाना ढीमरखेडा में अपराध क्रमांक 311/23 धारा 363 ता.हि. का पंजीबद्ध कर नाबालिक बालक की तलाश पतासाजी के हर संभव प्रयास किये गये जिसे दिनांक 24.09.23 को अहमदाबाद गुजरात से दस्तयाब कर वापस लाया गया और उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।जिसमें विशेष भूमिका निरीक्षक मो . शाहिद स.उ.नि. संतोष विश्वकर्मा प्रधान आरक्षक दीपक श्रीवास की सराहनीय भूमिका रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें