*मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोटवारों को दी सौगातें* *कोटवारों के मानदेय में हर साल ₹500 की होगी वृद्धि*
*ब्रेकिंग*
*मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोटवारों को दी सौगातें*
*कोटवारों के मानदेय में हर साल ₹500 की होगी वृद्धि*
*ऐसे कोटवार जिनके पास सेवा भूमि नहीं है, उनका मानदेय ₹4,000 से बढ़ाकर ₹8,000 किया गया*
*तीन एकड़ तक सेवा भूमि वाले कोटवारों का मानदेय ₹1,000 से बढ़ाकर ₹2,000 व साढ़े 7 एकड़ तक सेवा भूमि वाले कोटवारों का मानदेय ₹600 से बढ़ाकर ₹1200 किया*
*10 एकड़ तक सेवा भूमि वाले कोटवारों को न्यूनतम मानदेय ₹1000 दिया जाएगा*
*कोटवार पद पर नियुक्ति के लिए कोई नही होगी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता*
*हर कोटवार को सीयूजी सिम दी जाएगी। रिचार्ज के लिए प्रतिमाह पैसा शासन देगा*
Kab se
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छा कार्य !!! स्वप्नों में ब्राम्हण के बारे में कभी-कभी सोच लिया करें मामा जी लगता है ब्राम्हण कुल में जो जन्म लिया है वो आपकी पार्टी का दुश्मन है या ब्राम्हण से आपको कुछ लेना देना ही नहीं है
जवाब देंहटाएं