पोड़ी खुर्द में किया पौधारोपण, बबीता शाह ने वृक्ष को बताया बेटा
ढीमरखेड़ा - तहसील क्षेत्र ढीमरखेड़ा के अंतर्गत ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति पोड़ी खुर्द द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। पर्यावरण को संतुलित रखने में सबसे ज्यादा महत्व पेड़ - पौधों का है। मानव को जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण आक्सीजन पेड़ों से ही मिलती है। जिला समन्वयक ड़ॉ. तेजसिंह केशवाल ने बताया कि मानव जीवन सुरक्षित रहे इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति कम से कम दो पौधा लगाने व उसकी सुरक्षा का संकल्प ले।पेड़ व पौधे वातावरण में फैलने वाले प्रदूषण को न सिर्फ रोकने में ही सहायक होते बल्कि इसके पत्ते प्रदूषण को अवशोषित करने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। ऐसे कई पौधे हैं जो घरों में गमलों में रहकर भी वातावरण के प्रदूषण को अपने अंदर अवशोषित कर आक्सीजन में बदल देते हैं। जिसमें जन अभियान परिषद जिला समन्वयक ड़ॉ. तेजसिंह केशवाल,विकासखंड समन्वयक बबीता शाह, समाजसेवी ब्रजेश पटैल, सेक्टर प्रभारी अंकित झारिया,प्रदीप चौरसिया,विकास हल्दकार, राहुल पाण्डेय , प्रस्फुटन समिति के अखिलेश सोनी, बिहारी विश्वकर्मा, सचिव रमेश पटैल,शिक्षक राजकुमार पटैल सहित अन्य लोगों ने शासकीय स्कूल प्रांगण में पौधारोपण किया। विकासखंड समन्वयक बबीता शाह के द्वारा बताया गया कि वृक्ष हमारे बेटे जैसे हैं इनकी देखभाल सबको करनी चाहिए ताकि हमको शुद्ध - वायु मिल सके। लगातार संसाधनों का बढ़ना हमारे लिए सुविधा जनक तो हैं पर प्रदूषण की दृष्टि से बहुत ही ज्यादा हानिकारक है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें