खमतरा सरपंच पुष्पा कोरी ने ग्राम पंचायत में लगे आरोप बताए निराधार
उमरियापान | जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खमतरा में जो आरोप लगाए थे । उसको सरपंच पुष्पा बाई कोरी ने निराधार बताया है। खमतरा सरपंच पुष्पा कोरी ने बताया कि खमतरा में जो भी निर्माण कार्य चल रहे हैं उसको लेकर ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त हैं। इसी तारतम्य में बताया गया कि ग्राम में स्वच्छता का माहौल रहता है। वही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास के फार्म भी भरे जा रहे हैं जिसको लेकर ग्रामीण जनता में खुशी की लहर है। विकास कार्य में सरपंच की नजर लगातार बनी रहती है जिससे ग्राम का लगातार विकास हो रहा है। सरपंच ने बताया कि चुनावी रंजिश के कारण मेरी झूठी शिकायत आए दिन करते हैं जिस कारण से में ग्राम का विकास नहीं कर पा रही हूं ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें