शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित हुई मतदाता जागरूकता गतिविधियां
ढीमरखेड़ा - निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन एवं नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने किस प्रकार ईवीएम मशीन के माध्यम से वोट डालेंगे इसकी जानकारी प्राप्त की गई तथा आगामी चुनाव में उत्साह पूर्वक अपना वोट देने के लिए स्वयं को तैयार किया गया। अभियान के दौरान विशेष शिविर की जानकारी प्रदान की गई। ऐसे विद्यार्थी जिनका नाम किसी कारण - वश मतदाता सूची में उनका नाम नहीं जुड़ पाया है उन्हे मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त अध्यापक और विद्यार्थियों ने सूक्ष्म रूप से इस संदर्भ में जानकारी प्राप्त की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें